Lok Janshakti Party R-media prabhari

Lok Janshakti Party R-media prabhari Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lok Janshakti Party R-media prabhari, Media, Patna.

मैं अपने सहयोगियों के साथ हूँ — क्योंकि हमारे उद्देश्य एक जैसे हैं। अगर वैचारिक रूप से समान होता, तो आज उनकी पार्टी में ...
09/04/2025

मैं अपने सहयोगियों के साथ हूँ — क्योंकि हमारे उद्देश्य एक जैसे हैं। अगर वैचारिक रूप से समान होता, तो आज उनकी पार्टी में होता। मैं एक दल हूँ — मेरी अपनी सोच है, अपनी नीति है, और वही मेरी असली पहचान है। धर्म एक व्यक्तिगत आस्था का विषय है, इसमें किसी तीसरे व्यक्ति को दखल देने का कोई अधिकार नहीं। आस्था को राजनीति का मंच नहीं बनाना चाहिए।
:

अपनी जलन बरकरार रखो मित्रों !जरूरत पड़े तो बर्नोल का इस्तेमाल कर लेना।
22/02/2025

अपनी जलन बरकरार रखो मित्रों !

जरूरत पड़े तो बर्नोल का इस्तेमाल कर लेना।

10/02/2025
विकसित बिहार की नींव रखने वाला चिराग !
27/10/2024

विकसित बिहार की नींव रखने वाला चिराग !

प्रिय देशवासियों,आज का दिन हम सब के लिए एक भावुक भरा दिन है , जब लोक जनशक्ति पार्टी की नींव रखने वाले पद्म भूषण श्रद्धेय...
08/10/2024

प्रिय देशवासियों,

आज का दिन हम सब के लिए एक भावुक भरा दिन है , जब लोक जनशक्ति पार्टी की नींव रखने वाले पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि है। उनके जाने के बाद उनके सपनों को पूरी करने की ज़िम्मेदारी पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री जी एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हर एक कार्यकर्ताओं की है। उनके सपनों का विजन, जिसे उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दौर में बनाया था "Bihar 1st-Bihari 1st" को हर-घर तक पहुंचाने और धरातल पर उतारने के लिए हम सब संकल्पित है।
साथियों , श्रद्धेय रामविलास पासवान जी भी सोशल मीडिया में बेहद रुचि रखते थे, स्वयं ट्वीट भी करते थे। आज जब वे हम सबों के बीच मौजूद नहीं हैं, तो ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा उनका ये ट्विटर (X) अकाउंट पुनः चालू करने का फैसला लिया गया है। निरंतरता में " बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट " की विस्तृत जानकारी आप सबों के साथ साझा की जाएगी। साथ ही श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के द्वारा जनहित में किए गए अभूतपूर्व कार्यों का भी उल्लेख किया जाएगा।
परम श्रद्धेय रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सादर नमन।

( Tweet - office of shri chirag paswan )

आज नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने देश के लोकप्रिय गृहमंत्री...
06/10/2024

आज नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने देश के लोकप्रिय गृहमंत्री आदरणीय श्री जी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एवं आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चाएं हुई।

02/10/2024
02/10/2024

"स्वच्छता हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है"

आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री जी भी " स्वच्छता अभियान " का हिस्सा बने।

01/10/2024

बिहारियों के उत्थान के संकल्प के साथ कोसीवासियों की सेवा के लिए तत्पर हैं चिराग !

01/10/2024

सेवा परमो धर्म:

बिहार और बिहारियों की सेवा करना चिराग का पहला लक्ष्य है।

आज सहरसा में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर राहत सामग्री वितरण कर ग्रामीणों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lok Janshakti Party R-media prabhari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category