अरनव News

अरनव News खबरों की भीड़ में समय और समाज का सच

 #भोजपुरी गायिका  #छपरा की बेटी  #देवी को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं जिस तरह से अपने प्रोफेशनल औ...
09/09/2025

#भोजपुरी गायिका #छपरा की बेटी #देवी को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं जिस तरह से अपने प्रोफेशनल और निजी लाइफ को संभाला संगीत के क्षेत्र में खुद के दम पर आगे बढ़ी आपको इस नई पारी की ढेर सारी बधाई। देवी के पति एक चर्चित शख्सियत है उनका भी परिचय आपसे जल्द होगा

औरंगाबाद जिले के अंबा के रहने वाली टीवी कलाकार डिम्पल भूमि बिहार राज्य की चर्चित लोक गायिका हैं। 2017 में लोक गायिकी में...
10/08/2025

औरंगाबाद जिले के अंबा के रहने वाली टीवी कलाकार डिम्पल भूमि बिहार राज्य की चर्चित लोक गायिका हैं। 2017 में लोक गायिकी में स्टेट टॉपर रह चुकी हैं। महुआ चैनल, डीडी बिहार समेत कई चैनलों में काम कर चुकी हैं। सूबे के कई महोत्सव में डिम्पल अपनी मधुर आवाज से काफी तालियां बटोरी हैं। डिम्पल की एलबम अगले जन्मिया में निमियां हो जईतीं, काफी चर्चित है। इसके बाद बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ एलबम भी काफी हीट है। डिम्पल भूमि अभी तक 10 एलबम कर चुकी हैं। हिंदी गजल में डिंपल का राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुकी भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भिखारी ठाकुर को ही अपना आदर्श मानती हैं।

 #खान_सर से बड़ा  #रिकॉर्ड है  #बेगूसराय वाले  #कंगन_जी कारक्षाबंधन में 15000 से ज्यादा बहनों से राखी बनवाने का पहला रिक...
10/08/2025

#खान_सर से बड़ा #रिकॉर्ड है #बेगूसराय वाले #कंगन_जी का
रक्षाबंधन में 15000 से ज्यादा बहनों से राखी बनवाने का पहला रिकॉर्ड बिहार के ही बेगूसराय जिले के भरौल के रहने वाले सुभाष ईश्वर कंगन के नाम है। पटना वाले खान सर पिछले तीन-चार वर्षो से रक्षाबंधन का त्योहार व्यापक पैमाने पर मनाते हैं, सोशल मीडिया पर तस्वीर भी वायरल होती और वर्ष 2010 से ही बेगूसराय वाले कंगन जी बिहार में सबसे बड़ा रक्षाबंधन का उत्सव मनाते आ रहे हैं प्रतिवर्ष हजारों गरीब लोगों का मुफ्त में आंख का ऑपरेशन करवाते हैं अपने गांव में कैशलेस हॉस्पिटल की स्थापना की है लगातार कई वर्षों तक छत में बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकारों को अपने गांव में बुलाकर फिल्मी चका चौंध को आम आदमी के बीच में उतार दिया। बेगूसराय में बड़ा फूड पार्क बना रहे सुभाष ईश्वर कंगन जैसे लोग प्रचार प्रसार से दूर ही रहते हैं आज रक्षाबंधन के दिन तस्वीर पर नजर पड़ी तो लगा कि इन पर जरुर लिखा जाना चाहिए

25/07/2025

सम्राट चौधरी को अच्छी भरकर सुनाया राबड़ी देवी ने

25/07/2025

गोपालगंज में कुत्तों ने कर दिया महिला पर जानलेवा हमला

25/07/2025

विधान परिषद में गर्दा मचा दिया मुख्यमंत्री ने

 #बिहार के चर्चित  #चंदन_मिश्रा हत्या #कांड में पटना पुलिस के कप्तान ने मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी की है कि इनपुट के आध...
21/07/2025

#बिहार के चर्चित #चंदन_मिश्रा हत्या #कांड में पटना पुलिस के कप्तान ने मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी की है कि इनपुट के आधार पर कोई भी खबर ना चलाएं इससे जांच प्रभावित हो रही है बाकी इस वक्त की खबर है कि तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है कोर्ट में पेश करने के बाद और मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है।


, , , , , , , , , , , , ,

 #उपराष्ट्रपति  #जगदीप_धनखड़ ने  #इस्तीफा दिया, स्वास्थ्य को वजह बताया.2022 में जगदीप धनखड़ ने 14वें उप राष्ट्रपति के रूप...
21/07/2025

#उपराष्ट्रपति #जगदीप_धनखड़ ने #इस्तीफा दिया, स्वास्थ्य को वजह बताया.2022 में जगदीप धनखड़ ने 14वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। 6 अगस्त 2022 को हुए उप राष्ट्रपति के चुनाव में धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था। धनखड़ को कुल 725 में से 528 वोट मिले थे, जबकि अल्वा को 182 वोट मिले थे।राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं धनखड़ 18 मई 1951 को झुंझुनू जिले में साधारण किसान परिवार में पैदा हुए जगदीप धनखड़ की शुरुआती शिक्षा गांव में हुई। फिर उनका एडमिशन सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में करवाया गया। धनखड़ का NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में सिलेक्शन हो गया था, लेकिन वो गए नहीं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद LLB की पढ़ाई की। जयुपर में ही रहकर वकालत शुरू की थी।बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं 70 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे।
#अनूप
#अमनौर_विधानसभा

16/07/2025
अभिनेत्री पूजा बनर्जी को जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई
09/07/2025

अभिनेत्री पूजा बनर्जी को जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई

09/07/2025

सुरक्षा कर्मियों ने पप्पू यादव से कहा कि इधर कहां बेचारे बडी मूड से गए थे राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने नहीं दिया क्रांति पुत्र कन्हैया जी को भी नहीं मिला स्थान

 #महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई तथा  #मसरख वाले युवराज सुधीर सिंह के पिता दीनानाथ सिंह नहीं रहे। सुबह सव...
03/07/2025

#महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई तथा #मसरख वाले युवराज सुधीर सिंह के पिता दीनानाथ सिंह नहीं रहे। सुबह सवेरे उनके निधन की खबर मिली। दीनानाथ बाबू का स्नेह आशीर्वाद हम सबों को मिलता रहा है उनकी अपनी एक अलग छवि रही प्रभु नाथ सिंह राजनीति में आगे बढ़ते रहे पहले मसरख से विधायक और फिर महाराजगंज से सांसद और परदे के पीछे पूरी सियासत क्षेत्र की समस्या लोगों की समस्याओं के निदान परिवार में अहम फैसले दीनानाथ सिंह जी लेते थे। बचपन से दिखता आया हूं कि पूरे क्षेत्र में अगर किसी गंभीर से गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो पाता था तो उन्हें बुलाया जाता था उनके छोटे भाई केदारनाथ सिंह बनियापुर से विधायक हैं जबकि भतीजे रणधीर सिंह छपरा के पूर्व विधायक रह चुके है।सारण प्रमंडल में उनके निधन की खबर से शोक की लहर है। इलाज के दौरान दिल्ली में उनका निधन हुआ है खबर है दोपहर 2:00 बजे उनका पार्थिव शरीर आम जनता के दर्शन के लिए उनके मसरख आवास पहुंचेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अरनव News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अरनव News:

Share