
08/08/2025
1अनंत सिंह की रिहाई और जेल से बाहर आने के बाद बयानबाजी
सोनू-मोनू फायरिंग केस में पटना हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिली और वे बेऊर जेल से बाहर आए। जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उन्होंने अच्छा काम नहीं किया है।
उन्होंने कहा: _"जो अच्छा करता है, उसकी तारीफ़ करते हैं, और अगर घर का कोई सदस्य भी गलत करता है, तो हम उसे भी गलत ही कहते हैं।"_
2. उनका राजनीतिक संकल्प और तीखे बयान
अनंत सिंह ने ये घोषणा भी की कि वे JDU (जदयू) से ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
तेजस्वी यादव पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यदि JDU उन्हें टिकट देती है तो उन्होंने चुनौती दी कि वे उनकी “जमानत जब्त करवा देंगे”
अनंत सिंह के जेल से छूटने और पत्नी पर दिए गए बयान के लिए ये सोशल मीडिया हैशटैग ट्रेंडिंग और न्यूज स्टाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं:
1.
2. #अनंत_सिंह
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9. #बिहार_चुनाव
10.
#बाहुबली_की_वापसी
#अनंत_का_ऐलान
#पत्नी_पर_भड़के
#चुनावी_दंगल