digitalnewslive24x7

digitalnewslive24x7 Digital News Live is Complete A News channel. https://www.digitalnewslive.com/

वायरल हुआ स्वीटी छाबड़ा का गाना 'बनारस की पान', एक दिन में एक मिलियन व्यूज किया हासिलमुंबई :-  बॉलीवुड की लीजेंड अभिनेत्...
16/10/2024

वायरल हुआ स्वीटी छाबड़ा का गाना 'बनारस की पान', एक दिन में एक मिलियन व्यूज किया हासिल

मुंबई :- बॉलीवुड की लीजेंड अभिनेत्री रेखा की याद दिलाने वाला सुपरस्टार एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा का गाना 'बनारस की पान' एक दिन में एक मिलियन व्यूज हासिल करके मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। हाई प्रोडक्शन वैल्यू के साथ बना हुआ गाना 'बनारस की पान' रिलीज होते ही ऑडियंस के बीच वायरल हो गया है
वहीं उनका डांस मूमेंट और एक्सप्रेशन हर किसी का मन मोह रहा है। इस गाने को सिंगर सोनी सरगम ने सुरीली आवाज में गाया है। एक्ट्रेस और सिंगर की सुर ताल व अदायगी का तालमेल बड़ा मनमोहक लग रहा है। गीतकार अमर बिदेसी व संगीतकार शीबू देब हैं। म्यूजिक डेवलपमेंट संजय लालटन एंड सरगम टीम पटना ने किया है। डीओपी चितरंजन ढाल, कोरियोग्राफर अश्विन मास्टर, आर्ट डायरेक्टर राम विश्वकर्मा, एडीटर व डीआई साहिल बाबू हैं।

स्वीटी छाबड़ा का सांग बरसात का मौसम की अपार सफलता के बाद 'बनारस की पान' गाना का टीजर हुआ वायरलसंजय लालटन - मुंबई :- भोजपु...
26/09/2024

स्वीटी छाबड़ा का सांग बरसात का मौसम की अपार सफलता के बाद 'बनारस की पान' गाना का टीजर हुआ वायरल

संजय लालटन - मुंबई :- भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज कर रही एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा इन दिनों सोशल मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इतना ही नहीं उनका वीडियो सांग यूट्यूब चैनल पर काफी वायरल हो रहा है। जी हाँ! एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा के शानदार अदाकारी से भरपूर हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'बरसात का मौसम' मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। इस गाने को मिलियन की तादाद में यूट्यूब पर व्यूज में मिले हैं। इसके साथ ही स्वीटी छाबड़ा आने वाला बिग ब्लास्ट वीडियो सांग 'बनारस की पान' का टीजर रिलीज किया गया है। जोकि काफी वायरल हो गया है। इस गाने का टीजर स्वीटी छाबड़ा एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

लिंकः https://youtu.be/ATLPwpbbb3Y?si=HLEiRrB8uLTJgm5f
लिंकः https://youtu.be/5cQN-sT1xT4?si=r3t24Gzf3Lsqu3Gi

स्वीटी छाबड़ा प्रोडक्शंस प्रस्तुत इस गाने की झलक में स्वीटी छाबड़ा की अदायगी व भेषभूषा देखकर उमराव जान की रेखा की याद ताजा हो रही है। उनका डांस मूमेंट और एक्सप्रेशन हर किसी का मन मोह रहा है। वहीं सिंगर सोनी सरगम की सुरीली आवाज लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। एक्ट्रेस और सिंगर की सुर ताल व अदायगी का तालमेल बड़ा मनमोहक लग रहा है। गाने का टीजर देखकर ऑडियंस फुल सांग का बेसब्री से इंतजार कर रही है तो वहीं स्वीटी छाबड़ा के फैंस भी काफी उत्साहित हैं।
वीडियो सांग 'बरसात का मौसम' के गीतकार अमर बेडसी व संगीतकार शीबू देब हैं। म्यूजिक डेवलपमेंट संजय संजय लालटन एंड SARGAM टीम पटना ने किया है। डीओपी चितरंजन ढाल, कोरियोग्राफर अश्विन मास्टर, आर्ट डायरेक्टर राम विश्वकर्मा, एडीटर व डीआई साहिल बाबू हैं।

शुभकामना  💐Coming Soon... बरसात का मौसम 38.M+ views के बाद (बनारस की पान) का पूरा मजा लीजिये.... Team of Sanjay Laltan& ...
18/09/2024

शुभकामना 💐Coming Soon...
बरसात का मौसम 38.M+ views के बाद (बनारस की पान) का पूरा मजा लीजिये.... Team of Sanjay Laltan& Sargam की पेशकस.... बैनर:- स्वीटी छाबरा एंटरटेनमेंट
गीत :- अमर बिदेसी, संगीत:- शिबू देब, सिंगर :- सोनी सरगम
गाना ❤️❤️❤️दिमाग़ हिला देगा .....Pls शेयर🥰🙏🏻 short video 🙏🙏

ANARAS KI PAN HD TEASER Chhabra # Bollywood Hindi Song @VIRAL ...

10/08/2024

Sweety Chhabra Production Hindi song release Barsat ka mausam aap logo ka Pyara Aashirwad bana rahe...

  शपथ ग्रहण समारोह...नीतीश कुमार के साथ 2 उप मुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लिये.   से सम्राट चौधरी, विजय कुम...
28/01/2024

शपथ ग्रहण समारोह...
नीतीश कुमार के साथ 2 उप मुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लिये. से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और डॉ. प्रेम कुमार, से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार, से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह मंत्री पद की शपथ ग्रहण कियें.

बहुत जल्द रिलीज होगी बॉलीवुड फिल्म "भाई तो भाई होता है" Mumbai: ए आर सिनेमा के बैनर से बनी बॉलीवुड फिल्म "भाई तो भाई होत...
08/12/2023

बहुत जल्द रिलीज होगी बॉलीवुड फिल्म "भाई तो भाई होता है"

Mumbai: ए आर सिनेमा के बैनर से बनी बॉलीवुड फिल्म "भाई तो भाई होता है" बहुत जल्द रिलीज होगा. यह फिल्म बिहार झारखण्ड में सरगम फिल्म्स द्वारा रिलीज किया जायेगा. इसकी जानकारी सरगम फिल्म्स के संजय लालटन ने दी. उन्होंने बताया कि फिल्म "भाई तो भाई होता है" बेहतरीन फिल्म है. फिल्म का निर्माण कम बजट में जरुर हुआ है, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है. फिल्म को रिलीज करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिसका पोस्ट प्रोडक्शन वेअदर फिल्म्स स्टूडियो में चल रहा है. हम इस फिल्म को बिहार झारखण्ड में बड़े पैमाने पर रिलीज कर रहे हैं. इस फिल्म को जरुर देखें. उन्होंने कहा कि फिल्म भाई के रिश्ते की कहानी है. यह दर्शकों को पुरजोर मनोरंजन करेगी.

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when digitalnewslive24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to digitalnewslive24x7:

Share