Bhojpur News

Bhojpur News “Bhojpur ki siyasat, samaj aur sanskriti ki asli awaaz. Har din, har khabar — Bhojpur se dil tak.”

📢 Bhojpur News – आपके अपने भोजपुर की ताज़ा और सटीक खबरें सबसे पहले!

📰 राजनीति, समाज, मनोरंजन और गांव-घर की हर छोटी-बड़ी खबर अब सीधे आपके पास।
🗳️ संदेश, बड़हरा, आरा, आगिआंव (SC), तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर – भोजपुर ज़िले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी हलचल, जमीनी रिपोर्ट और जनता की राय का सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म।

📍 हमारा लक्ष्य है भोजपुर की जनता की आवाज़ को सामने लाना और सच्ची, निष्पक्ष खब

रें पहुँचाना।
📰 आरा शहर से लेकर हर गाँव और पंचायत तक – राजनीति, शिक्षा, अपराध, संस्कृति और विकास से जुड़ी खबरें, अब सबसे पहले और सबसे सटीक।

✅ विश्वसनीय स्रोत | 🔴 लाइव अपडेट्स | 💬 जनता की आवाज़
🙏 भोजपुर की मिट्टी से जुड़ी खबरें, सिर्फ Bhojpur News पर।

संदेश (Sandesh) – विधानसभा संख्या 192
बड़हरा (Barhara) – विधानसभा संख्या 193
आरा (Ara) – विधानसभा संख्या 194
आगिआंव (Agiaon) – विधानसभा संख्या 195 (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित)
तरारी (Tarari) – विधानसभा संख्या 196
जगदीशपुर (Jagdishpur) – विधानसभा संख्या 197
शाहपुर (Shahpur) – विधानसभा संख्या 198

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को चेताया, कहा अभी समय है....मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र ब...
18/08/2025

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को चेताया, कहा अभी समय है....

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं।

क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ।

मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा।

अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।

हीरो एशिया कप 2025: ट्रॉफी गौरव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, युवाओं में दिखा खेल का उत्साह
18/08/2025

हीरो एशिया कप 2025: ट्रॉफी गौरव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, युवाओं में दिखा खेल का उत्साह

भोजपुर में राजस्व महाअभियान की औपचारिक शुरुआत, अपर सचिव ने किया निरीक्षण
18/08/2025

भोजपुर में राजस्व महाअभियान की औपचारिक शुरुआत, अपर सचिव ने किया निरीक्षण

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ - भोजपुर 🚨📍 बेलाउर , भोजपुरबिहार STF ने आज मुंबई से कुख्यात अपराधी हरेंद्र उर्फ़ ‘बुटन चौधरी’ को दबोच ...
18/08/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ - भोजपुर 🚨

📍 बेलाउर , भोजपुर
बिहार STF ने आज मुंबई से कुख्यात अपराधी हरेंद्र उर्फ़ ‘बुटन चौधरी’ को दबोच लिया ‼️

👉 उस पर था ₹2 लाख का इनाम
👉 STF ने बरामद किए –
🔫 AK-47 रायफल
💣 हैंड ग्रेनेड
🧨 43 कारतूस और 4 मैगज़ीन

👮 Bhojpur SP राज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

⚡ बुटन चौधरी का नाम कई संगीन मामलों और रणवीर सेना से जुड़ा हुआ है।
यह कार्रवाई दिखाती है कि सरकार और प्रशासन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के मूड में हैं।

📰 Bhojpur News – “आपकी अपनी खबर, सबसे पहले”

अजय सिंह ने ‘राम खिचड़ी यात्रा’ के जरिए दिया सामाजिक एकता का संदेश – एक मुट्ठी चावल से हुई नई शुरुआत।बिंदगांवा गाँव में ...
18/08/2025

अजय सिंह ने ‘राम खिचड़ी यात्रा’ के जरिए दिया सामाजिक एकता का संदेश – एक मुट्ठी चावल से हुई नई शुरुआत।

बिंदगांवा गाँव में भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद लेकर ‘राम खिचड़ी यात्रा’ का शुभारंभ किया गया। पहले ही दिन हर घर से एक मुट्ठी चावल इकट्ठा कर लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि उनका बेटा, भाई और साथी हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा।

यात्रा के दौरान एक भाई ने भावुक होकर कहा – “यह तो एक अद्भुत पहल है, जो हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम करेगी।”

इसी विश्वास और जोश के साथ यह यात्रा अब अगले गाँव की ओर अग्रसर है।.

शाहाबाद में एनडीए को मात देने वाले पावर स्टार पवन सिंह की पूर्व सांसद आर.के.सिंह से मुलाकात,बिहार की सियासत में नए समीकर...
18/08/2025

शाहाबाद में एनडीए को मात देने वाले पावर स्टार पवन सिंह की पूर्व सांसद आर.के.सिंह से मुलाकात,बिहार की सियासत में नए समीकरण के संकेत ?

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और राजनीति के उभरते चेहरे पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शाहाबाद की जमीन पर एनडीए को करारी शिकस्त देने वाले पवन सिंह ने आज बीजेपी के पूर्व सांसद आर.के. सिंह से मुलाकात की।

यह मुलाकात भले ही औपचारिक बताई जा रही हो, लेकिन बिहार के सियासी गलियारों में इसे लेकर हलचल तेज हो गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं—क्या पवन सिंह अब राजनीति में कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं? क्या उनकी सक्रियता और आर.के. सिंह से नजदीकी,बिहार में नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा कर रही है ?

फिल्मों और मंच से जनता का दिल जीतने वाले पवन सिंह की राजनीतिक पारी में अब नया मोड़ आ सकता है।
राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस मुलाकात का असर भोजपुर से लेकर पटना तक साफ दिखाई देगा। इस पर आपकी राय क्या है?

18/07/2025

🚨 बिहार सरकार का नया ‘बिजली वादा’ 🔌 – चुनावी मौसम में मुफ्त का झटका!

📅 1 अगस्त 2025 से, हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली फ्री!
👨‍👩‍👧‍👦 करीब 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा
🌞 नीतीश सरकार का दावा – अगले 3 साल में 10,000 MW का सोलर प्रोजेक्ट भी लाएंगे

👀 लेकिन सवाल ये है कि –
➡️ तेजस्वी बोले थे 200 यूनिट, नीतीश दे रहे 125
➡️ क्या ये सिर्फ चुनावी स्टंट है या वाकई राहत?

🧾 सरकार खुद कह रही है कि इस स्कीम से हर साल ₹19,370 करोड़ की सब्सिडी देनी होगी!
अब जनता पूछ रही है –
“कहीं ये फ्री का उजाला, बाद में जेब पर अंधेरा तो नहीं लाएगा?”

👇 कमेंट में बताइए –
125 यूनिट बिजली फ्री मिलना सही कदम है या सिर्फ वोट बटोरने का नया जुगाड़?

18/07/2025

राजनीति अगर धंधा बन जाए, तो क्लर्क भी मालिक बन जाता है – और जनता हमेशा ठगी जाती है!”

18/05/2025

आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंबेडकर कालोनी, सपन सिनेमा मोड़ मोहल्ला में रविवार को हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक 18 वर्षीय बिरजू कुमार अंबेडकर कालोनी निवासी सुदामा राम के पुत्र थे। सिर और पंजरी समेत शरीर के अन्य भाग में तीन-चार जगहों पर गोलियों के जख्म के निशान पाए गए हैं। घटना करीब सवा ग्यारह बजे के आसपास की है। इस घटना को पूर्व रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
युवक अंबेडकर कालोनी स्थित घर के पास हनुमान मंदिर के समीप था कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपित आ धमके और गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। नामजद लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। इस दौरान एएसपी परिचय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की। घटनास्थल से चार खोखा और पिलेट बरामद किया गया है।

18/05/2025

आरा में दिनदहाड़े मर्डर, दरवाजे के पास ही युवक को गोलियों से भूना,मौत

12/05/2025

आरा में रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी रायफल से युवक को गोली मारी, गिरफ्तार, हथियार जब्त
-----------
कृष्णागढ़ थाना के जगतपुर गांव की घटना, फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल और नौ कारतूस जब्त, गिरफ्तार छत्रपाल सिंह जगतपुर गांव का निवासी है।

11/05/2025

युद्ध की बात करने वाले बंद कमरे में हार जाते हैं।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhojpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share