
26/07/2025
#आरा का जवनियां गांव पूरा का पूरा गाँव गंगा में समा रहा है,
स्थिति काफी भयावाहक है,
शर्म करो बिहार सरकार! आरा भोजपुर का #जवनिया_गांव गंगा में विलीन हो रहा है, और सरकार घोड़ा बेचकर सो रही है। क्या ये लोग इस देश के नागरिक नहीं हैं? क्या आपदा में बर्बाद हो रहे इन परिवारों का कोई हक नहीं बनता सरकार के संसाधनों पर? ये कोई हादसा नहीं, बल्कि सरकारी उदासीनता की आपराधिक लापरवाही है — अब भी अगर आंख नहीं खुली, तो इतिहास माफ नहीं करेगा!
पुरा का पुरा सिस्टम सरकार चुनाव के चक्कर में लगा है कि किसी भी तरह चुनाव जीत जाएं, पक्ष विपक्ष सब उसी चक्कर में लगा है,
मैंने कुछ दिन पहले पोस्ट किया था कि बस कुछ दिन रुक जाइए फिर बिहार में बाढ़ भारी तबाही मचाएगी, तब ये लोग पेपर कहां से लाएंगे, तब बहुत से लोगों को बुरा लगा था, गलत गलत कमेंट कर रहे थे, क्या वो लोग मेरी बातों को झुठला सकते हैं, जवाब देंगे इस समय?
मैं चुनाव आयोग और सरकार से पुछना चाहता हूं कि अभी इन लोगों को किस चीज की आवश्यकता है, यह लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में सत्यापन कराएं, या जीवित रहने के लिए खाना और मकान बनाएं,
Nitish Kumar Information & Public Relations Department, Government of Bihar Tejashwi Yadav Election Commission of India Chirag Paswan Rajesh Ranjan 👇👇👇