On The Spot Bihari News

On The Spot Bihari News This Is Social Media News Here You Get information about Bihar and bihari news you will get about al

18/07/2025

ADG पर उठे सवाल, मंत्री ने आंकड़ों से किया बचाव | #बिहार

17/07/2025

तेजस्वी का बिहार की कानून व्यवस्था पर करारा तंज, तेजस्वी बोले — 'लॉ एंड ऑर्डर' नहीं, 'क्रिमिनल डिसऑर्डर' हो गया है बिहार में

17/07/2025

पटना में फिर हत्या की वारदात,अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर मारी गोली

बिहारवासियों को 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैसला.
17/07/2025

बिहारवासियों को 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैसला.

12/07/2025

Bihar News:- एनएसओ द्वारा आयोजित अन्वेषा 2.0 क्विज प्रतियोगिता 18 जुलाई को

22/04/2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दंपति लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को ले कर टिप्पणी ने बवाल का रूप ले लिया है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम ये सब कहना नही चाहते उनसे कहलवाया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने भीमराव अंबेडकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक के भाई - बहन की गिनती कराते हुए कहा कि चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए।

पटना में आज आरजेडी कार्यालय में  खगड़िया के निवर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर आज राजद में शामिल हुए । कैसर को तेजस्वी...
21/04/2024

पटना में आज आरजेडी कार्यालय में खगड़िया के निवर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर आज राजद में शामिल हुए । कैसर को तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। वही खगड़िया सांसद को राजद में शामिल करवाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महबूब अली कैसर ने संविधान बचाने के हित में और लोकतंत्र बचाने के हित में यह फैसला लिया है, यहां दो खेमा है, एक तलवार बाटने वाला है और एक हमलोग है जो कलम बाटने वाले है। इस दौरान सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि गद्दारी मैंने नहीं की,बल्कि चिराग पासवान ने गद्दारी की है।वे चिराग पासवान पर मोटी रकम लेकर टिकट बेचने का आरोप लगा चुके है गौरतलब है की चिराग पासवान ने खगड़िया से राजेश वर्मा को टिकट दिया है।
सदस्यता दिलाने वक्त पार्टी के राष्टीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दकी के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह , श्याम रजक आदि लोग मौजूद थे।


#खगड़िया
#महबूब_अली_कैसर


19/04/2024

बिहार:- आज किशनगंज में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकाजुर्न खड़गे अपने एक दिवसीय दौरे के तहत आज किशनगंज पहुंचे थे। जहां लोकसभा चुनाव को लेकर वे बहादुरगंज के लोहागाड़ा मैदान में जनसभा को संबोधित किये। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम जनसभा को संबोधित करने के दौरान डॉ जावेद और खड़गे के सामने कहा' जनता डॉ जावेद से नाराज है। उन्होंने खुले मंच में कहा कि आज तीन पार्टी किशनगंज से चुनाव लड़ रही है लेकिन आपको या नहीं देखना है की फालना कैंडिडेट अच्छा है आपको देश का सम्मान देश का संविधान और देश का नक्शा बचाना है ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोग डॉ जावेद के खिलाफ है लेकिन आपको डॉक्टर जावेद को देखकर वोट नहीं देना है । आपको जो वोट देना है वह कांग्रेस पार्टी को देना है ।

19/04/2024

बिहार:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने पटना साहिब तथा पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से 1 जून को मतदान अवश्य करने का आह्वान किया है। निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी हेतु टॉल फ्री संख्या 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।


19/04/2024

पटना:- चिराग पासवान ने आज प्रथम चरण के लिए जनता से वोट करने के लिए अपील किया।

19/04/2024

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पिता शकुनी चौधरी ने दिया वोट ।

18/04/2024

पटना:- तेजस्वी यादव के फेसबुक वॉल से।
प्रथम चरण का प्रचार समाप्त होने तक हमने 40 चुनावी सभाएं की है। प्रथम चरण की हम चारों सीटें जीत रहे है।

बीजेपी समर्पित और संपोषित गोदी मीडिया दिल्ली के वातानुकूलित कमरों में बैठ कर कुछ भी मनगढ़ंत दिखाए लेकिन जमीन पर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, अग्निवीर इत्यादि मुद्दों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। महागठबंधन के हमारे चारों प्रत्याशी युवा है। जिसमें महिला, दलित और पिछड़े वर्ग का बेहतरीन सामंजस्य है।

𝟏. जमुई- श्रीमती अर्चना रविदास जी
𝟐. नवादा- श्री श्रवण कुशवाहा जी
𝟑. गया- श्री कुमार सर्वजीत पासवान जी
𝟒. औरंगाबाद- श्री अभय कुशवाहा जी

Address

Boring Road PATNA
Patna
800001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when On The Spot Bihari News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share