
15/08/2025
घाटशिला विधानसभा सीट से विधायक रहे रामदास सोरेन ने झारखंड आंदोलन में भी अहम योगदान दिया था. उनकी सादगी और जनसेवा की छवि के कारण वे जनता में लोकप्रिय थे. उनके निधन से राज्य के राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में गहरा शोक है.
कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री सोरेन अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े थे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और ब्रेन हेमरेज हो गया. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उपचार कर रही थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन का शुक्रवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में देहांत हो गया. वे कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए थे. JMM नेता कुणाल सड़ांगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन की पुष्टि की.
#झारखंड