Public_Awaj-पब्लिक आवाज

Public_Awaj-पब्लिक आवाज media

चकाई प्रखंड अंतर्गत बिचकोड़बा निवासी मुकेश वर्णवाल ने UPSC  ऑल इंडिया 113वां स्थान हासिल कर परचम लहराया, बहुत बहुत बधाई💐
08/08/2023

चकाई प्रखंड अंतर्गत बिचकोड़बा निवासी मुकेश वर्णवाल ने UPSC ऑल इंडिया 113वां स्थान हासिल कर परचम लहराया, बहुत बहुत बधाई💐

देश की हाई स्पीड ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच इसी महीने चलेगी, वन्दे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ जसीडीह और आसनसोल में होगा ठहराव...
04/08/2023

देश की हाई स्पीड ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच इसी महीने चलेगी, वन्दे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ जसीडीह और आसनसोल में होगा ठहराव

चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख के भाई ने दिल्ली में भर्ती चकाई के बच्ची को डोनेट किया एक यूनिट ब्लड #जमुई_चकाई-चंदन सिंह फाउं...
02/08/2023

चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख के भाई ने दिल्ली में भर्ती चकाई के बच्ची को डोनेट किया एक यूनिट ब्लड

#जमुई_चकाई-चंदन सिंह फाउंडेशन लगातार लोगों की हर जरूरतों को पूरा करने की प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा रक्तदान को लोग काफी सराह रहे हैं. इस बार दिल्ली में भर्ती चकाई की बच्ची को चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख के भाई बोंगी गांव निवासी व चकाई उपप्रमुख पुत्र बिट्टू कुमार सिंह ने ब्लड डोनेट किया है और बच्ची की जान बचाने के लिए प्रयास कर रही है। दिल्ली स्थित कलावती हॉस्पिटल में भर्ती मरीज चकाई प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के भगौन गांव निवासी रंजन कुमार सुमन की पुत्री अंशिका सुमन जो ब्लड कैंसर से जूझ रही है जिसे ब्लड की काफी आवश्यकता पड़ रही है इस कड़ी में लगातार चंदन सिंह फाउंडेशन द्वारा मदद किया जा रहा है। पुनः ब्लड की जरूरत पड़ने पर चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख श्री चंदन सिंह जी ने तुरंत अपने भाई बिटटू कुमार सिंह को अस्पताल भेजकर उन्हें ब्लड दिलाया। अभीतक चंदन सिंह फाउंडेशन द्वारा 3 यूनिट ब्लड की व्यवस्था बच्ची की इलाज हेतु दिल्ली में व्यवस्था करवाई जा चुकी है।

29/07/2023

बोकारो- मोहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत, कई घायल

चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा चाहबच्चा गांव में शिविर लगाकर चकाई और सोनो प्रखंड के विभिन्न गांव के 201 बेटियों के बीच विव...
17/07/2023

चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा चाहबच्चा गांव में शिविर लगाकर चकाई और सोनो प्रखंड के विभिन्न गांव के 201 बेटियों के बीच विवाह उपहार सामग्री का वितरण किया

कुंडा के सुप्रसिद्ध डॉ0 संजय कुमार चकाई अशोका अस्पताल में प्रत्येक रविवार को करेंगे मरीजों का इलाज #चकाई - देवघर कुंडा क...
05/04/2023

कुंडा के सुप्रसिद्ध डॉ0 संजय कुमार चकाई अशोका अस्पताल में प्रत्येक रविवार को करेंगे मरीजों का इलाज

#चकाई - देवघर कुंडा के सुप्रसिद्ध डॉ संजय कुमार चकाई अशोका अस्पताल में प्रत्येक परिवार को मरीजों का इलाज करेंगे उक्त जानकारी अशोका अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को दिन के 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक डॉ संजय कुमार द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा. डॉ राजीव रंजन ने बताया कि चकाई के मरीजों को इलाज हेतु देवघर जाना पड़ता था लेकिन डॉक्टर संजय कुमार के यहीं पर आकर इलाज करने से यहां के लोगों को फायदा होगा अब वह आसानी से चकाई में ही डॉ संजय कुमार से अपना इलाज करवा सकेंगे. वही अशोका अस्पताल चकाई पहुंचने पर डॉ संजय कुमार का चिकित्सक डॉ राजीव रंजन एवं अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पूजा राय, चिकित्सक डॉ अम्ब्रिस ठाकुर, डॉ आरपी सिंह, डॉ चंदन कुमार के अलावे अस्पताल कर्मी आनंद कुमार, मो सम्मर शादाब, रामेश्वर दास, करण रावत, पंकज कुमार, विकास वर्मा, बुधन यादव, चंदन वर्मा, श्याम सागर, श्रवण वर्मा, सोनू झा, सबिया किस्कु, निशा हेंब्रम, गीता देवी, टेक नारायण यादव, पिंटू कुमार, प्रीति हेम्ब्रम मौजूद थे

कैंडल जला पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सीएस फाउंडेशन के सदस्यों ने किया याद , दी श्रद्धांजलि #जमुई_चकाई चौक पर कै...
14/02/2023

कैंडल जला पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सीएस फाउंडेशन के सदस्यों ने किया याद , दी श्रद्धांजलि

#जमुई_चकाई चौक पर कैंडल जलाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के जवानों को सीएस फाउंडेशन के सदस्यों ने याद किया. कार्यक्रम का नेतृत्व सीएस फाउंडेशन के वरीय सदस्य पवन सिंह ने की. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कैंडल जलाकर पुलवामा हमले में देश के शहीद हुए 40 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन यादव ने शहीद जवानों को याद करते हुए पुलवामा हमला काफी कायरतापूर्ण हमला था. इस हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले में हमारे देश के 40 होनहार सिपाही शहीद हो गए थे. इस मौके पर नेपाली पासवान उर्फ बाघो पासवान, नारायण गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, संजय पासवान, डॉ सुधांशू कुमार, अनिल सिंह, परवीन सिंह, पंकज चौधरी, अभय पासवान, हर्ष नारायण सिंह, गौतम पांडेय, गौरव शुक्ला,राकेश पासवान,राजू राम, शनिचर पासवान, मनोज पासवान, दीपक पासवान, गुड्डू यादव, मुटर पासवान, दीनदयाल राम सहित अन्य मौजूद थे.

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public_Awaj-पब्लिक आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share