बिहार ख़बर

बिहार ख़बर A medium of news on social media, which introduce you with important News of the Bihar, India, and all over the world.

"Bihar Khabar" is such a medium of information and news that presents the events and information happening in the country and world with full transparency to you, for "Bihar Khabar", news and information is the first priority which directly or indirectly Influences the lives of the common people.

Patna: प्रशांत किशोर पर केस दर्ज..माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप, प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन का आरोप, PK के साथ 30...
24/07/2025

Patna: प्रशांत किशोर पर केस दर्ज..माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप, प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन का आरोप, PK के साथ 300 लोगों पर केस।

सीएम योगी ने रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा, "रामगढ़ ताल क्षेत्र में कई जगह नाले पर अतिक्रमण हुआ है। सांसद जी ने भी वहीं अ...
24/07/2025

सीएम योगी ने रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा, "रामगढ़ ताल क्षेत्र में कई जगह नाले पर अतिक्रमण हुआ है। सांसद जी ने भी वहीं अपना मकान बना लिया है और नाले पर कब्जा किया है। अगर वहां जलजमाव की समस्या हुई तो इन पर भी कार्रवाई तय है।

बिहार से 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है। 31 जुलाई सेप्रतिदिन होगा संचालन, ट्रेन इस प्रकार है:1. राजेन्...
18/07/2025

बिहार से 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है। 31 जुलाई सेप्रतिदिन होगा संचालन, ट्रेन इस प्रकार है:
1. राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली
2. मालदा टाउन से गोमतीनगर
3. दरभंगा से गोमतीनगर (लखनऊ)
4. बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल

बिहार के मोतिहारी से 7200 करोड़ रुपए लागत वाले विकास कार्य बिहार को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इनमें सॉफ्...
18/07/2025

बिहार के मोतिहारी से 7200 करोड़ रुपए लागत वाले विकास कार्य बिहार को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इनमें सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क, चार नई अमृत भारत रेलगाड़ियां और सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिनसे लोगों के लिए अवसर के द्वार खुलेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा: चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह संविधान के तहत अनिवार्य है और इस तरह की पिछली प्रक्रिया 2003 में की गई...
11/07/2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा: चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह संविधान के तहत अनिवार्य है और इस तरह की पिछली प्रक्रिया 2003 में की गई थी। SIR प्रक्रिया में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यह आगामी चुनाव से कई महीने पहले ही कर ली जानी चाहिए थी। भारत में मतदाता बनने के लिए नागरिकता की जांच करना आवश्यक है, जो संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत आता है।

बिहार मे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण की हुई शुरुआत, 76,000 करोड़ रुपये की लागत से 45,000 किलमी ग्रामीण स...
11/07/2025

बिहार मे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण की हुई शुरुआत, 76,000 करोड़ रुपये की लागत से 45,000 किलमी ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण।

मुजफ्फरपुर के दशको का इंतजार होगा खत्म, पताही हवाई अड्डा से शुरू होगी विमान सेवा, रोजगार-व्यवसाय को मिलेगी विकास की उड़ान...
10/07/2025

मुजफ्फरपुर के दशको का इंतजार होगा खत्म, पताही हवाई अड्डा से शुरू होगी विमान सेवा, रोजगार-व्यवसाय को मिलेगी विकास की उड़ान।

राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता एक ओपन ट्रक पर सवार हुए। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बाद पूर्णिया...
10/07/2025

राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता एक ओपन ट्रक पर सवार हुए। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी ट्रक पर चढ़ने की पूरी कोशिश की. लेकिन पप्पू यादव को ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया, सिर्फ पप्पू यादव ही नहीं बल्कि कन्हैया कुमार को भी ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया।

बिहार के औरंगाबाद जिले के चपरा गांव की रहने वाली खुशी सिंह ने अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर माइक्रोसॉफ्ट जैसी विश्वविख्...
09/07/2025

बिहार के औरंगाबाद जिले के चपरा गांव की रहने वाली खुशी सिंह ने अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर माइक्रोसॉफ्ट जैसी विश्वविख्यात टेक्नोलॉजी कंपनी में नौकरी पाई है, जहाँ उन्हें सालाना 52 लाख रुपये का आकर्षक पैकेज मिला है। यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है। खुशी की यह उपलब्धि तकनीकी क्षेत्र में उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन का परिणाम है।

बिहार में अब इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। बिहार के दरभंगा जिले के रामनगर में वर्ल्ड क्ल...
09/07/2025

बिहार में अब इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। बिहार के दरभंगा जिले के रामनगर में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क का निर्माण लगभग 9.28 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। पहला आईटी पार्क पटना में स्थित है। यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क है। इस आईटी पार्क में कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

21/05/2025

अब आप किसी भी मोबाइल को 4G से 5G बना सकते है साथ ही अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट का मजा ले सकते है 😱

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिहार ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बिहार ख़बर:

Share