29/11/2025
पटना पुलिस की बड़ी सफलता – चैन छिनतई गिरोह का भंडाफोड़
दिनांक 28.11.2025 को #राजीवनगर थानांतर्गत से एवं #कंकड़बाग थानांतर्गत से सोने की चेन छीनने की घटना दर्ज की गई।
वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गठित SIT ने #तकनीकी व #मानवीय आसूचना तथा फुटेज के आधार पर महज कुछ घंटे के अंदर मुख्य आरोपी शुभम कुमार (श्रीकृष्णापुरी थाना कांड सं0-129/25 के मुख्य आरोपी) को गिरफ़्तार किया। उसकी निशानदेही पर इसमें संलिप्त अन्य 03 अभियुक्तों को भी #गिरफ्तार किया गया तथा चोरी के सामान बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सोने का- 01चैन, 01 गला हुआ सिक्का, 01 गला हुआ टुकड़ा, 14 पीस ईयरिंग, घटना में प्रयुक्त बाइक, 03 मोबाइल, 9,350 रुपए नगद #बरामद किया गया है।
जांच में पता चला कि गिरोह के मुखिया शुभम कुमार के विरुद्ध 25 से अधिक कांड पहले से दर्ज हैं।
इससे पूर्व इनके साथी संतोष कुमार एवं बिट्टू कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पटना पुलिस शहर में अपराध पर सख्त कार्रवाई जारी रखे हुए है।
उक्त मामले एवं अग्रतर कार्रवाई के संबंध में सुश्री दिक्षा नगर पुलिस अधीक्षक(मध्य) पटना, द्वारा दी गई बाइट...
District Administration Patna Bihar Policee Home Department, Govt. of Bihar SP Central,Patna Information & Public Relations Department, Government of Bihar DDNewsLive