News STM

News STM News STM – Standard Times Media
Registered Media Platform
सच्ची पत्रकारिता, निष्पक्ष खबरें
हर सच, आपके साथ

ब्रेकिंग सीतामढ़ीरीगा में कब चलेगा बुलडोजर,कब हटाई जाएगी अतिक्रमण,पूछ रहा है रीगा।इन दिनों सड़कों पर अतिक्रमण के कारण घं...
17/12/2025

ब्रेकिंग सीतामढ़ी

रीगा में कब चलेगा बुलडोजर,कब हटाई जाएगी अतिक्रमण,पूछ रहा है रीगा।इन दिनों सड़कों पर अतिक्रमण के कारण घंटों जाम लगी रहती है।विदित हो कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर खाली करने को कहा गया था कुछ खाली भी हुआ लेकिन पक्के ढांचे जस के तस ही नजर आ रहे है।इस बाबत पूछे जाने पर सदर एसडीओ आनंद कुमार ने कहा कि अतिक्रमण करने वाले स्वयं जब खाली कर रहे थे तो अतिक्रमण खाली करने का डेट बढ़ा दी गई थी, अगर उस डेट पर अतिक्रमण खाली नहीं हुई तो बुलडोजर भी चलेगा और कारवाई भी होगी।

16/12/2025

ब्रेकिंग सीतामढ़ी

शहर के रेड लाइट एरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चार नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू में मुक्त।दो महिला दलाल गिरफ्तार। छापेमारी के दौरान कमरे से मिला आपत्तिजनक सामान,इस छापेमारी से मचा रहा हड़कंप

ब्रेकिंग सीतामढ़ीशहर के रेड लाइट एरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चार नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू में मुक्त।दो महिला दलाल ...
16/12/2025

ब्रेकिंग सीतामढ़ी

शहर के रेड लाइट एरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चार नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू में मुक्त।दो महिला दलाल गिरफ्तार। छापेमारी के दौरान कमरे से मिला आपत्तिजनक सामान,इस छापेमारी से मचा रहा हड़कंप

बड़ी खबरसहरसा पतरघट प्रखंड कार्यालय में जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने वाले राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को ...
16/12/2025

बड़ी खबर

सहरसा पतरघट प्रखंड कार्यालय में जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने वाले राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को विजिलेंस टीम ने 5 हजार रुपये के साथ किया गिरफ्तार। पूछताछ जारी!!!

सुमित कुमार ....जिलाधिकारी ने देर रात सड़क पर उतर कर शहर का लिया जायजासीतामढ़ी।जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने देर रात सड़क प...
16/12/2025

सुमित कुमार
....जिलाधिकारी ने देर रात सड़क पर उतर कर शहर का लिया जायजा

सीतामढ़ी।जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने देर रात सड़क पर उतरे,शहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बाईपास स्थित कारगिल चौक बस स्टैंड का भी जायजा लिया। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, पेवर ब्लॉक, कैंटीन, शुद्ध पेयजल सहित अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु नगर निगम के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने नगर निगम कार्यालय परिसर में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया तथा दी जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की, ताकि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

सुमित कुमार ......सीतामढ़ी महिला थाने में रिश्वत लेते  होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा  सीतामढ़ी! महिला थाना में ड्यूट...
13/12/2025

सुमित कुमार
......सीतामढ़ी महिला थाने में रिश्वत लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा

सीतामढ़ी! महिला थाना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को शनिवार को निगरानी विभाग की एक टीम द्वारा रिश्वत के 15 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। वहीं जिस मुकदमे में होमगार्ड जवान पैसे ले रहा था उससे जुड़ी अवर निरीक्षक मौके पर नहीं मिल सकी। निगरानी की टीम देर शाम तक उसे तलाशती रही। गिरफ्तार होमगार्ड जवान सहियारा थाना क्षेत्र के धुम्मा गांव निवासी योगेन्द्र साह बताया गया है। होमगार्ड जवान को महज एक माह पूर्व ही महिला थाना में ड्यूटी दी गई थी। वहीं केस की अनुसंधानक भी कुछ दिन पहले वैशाली से सीतामढ़ी जिला में आई है। वह वैशाली में महिला थानाध्यक्ष भी रह चुकी है। जानकारी के अनुसार डुमरा थाना क्षेत्र के माधोपुर रौशन भिसा निवासी पदमकांत झा पर उनकी पत्नी ने 4 दिसंबर 25 को दहेज उत्पीडन का एक मामला महिला थाना में दर्ज कराया था। आरोप के अनुसार इस केस में जमानत दिलाने एवं कांड में लाभ दिलाने को लेकर आरोपित से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। आरोपित द्वारा इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी गई। निगरानी की एक टीम ने सत्यापन के बाद शनिवार को महिला थाना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को रिश्वत के 15 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। बाद में पूछताछ के आधार पर निगरानी की टीम महिला दरोगा की तलाश में जुट गई। बताया जाता है कि उस समय कुछ महिला दरोगा व जवानों की ड्यूटी अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगी थी। जैसे ही होमगार्ड जवान की गिरफ्तारी की खबर फैली अफरातफरी मच गई और अचानक छिप गई। उनका मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ हो गया। महिला थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज भी काफी देर बाद थाना पहुंची। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में केस को लेकर वह निकली थी । जब थाना पहुंची तो पता चला कि थाने में तैनात होमगार्ड के जवान को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा है। हालांकि इसके बारे में उन्होंने इससे ज्यादा कुछ भी बोलने से बचती रही। उन्होंने कहा कि निगरानी की टीम किस अवर निरीक्षक को तलाश रही थी यह निगरानी विभाग ही बता पाएगी लेकिन दहेज प्रताड़ना के उक्त मामले की अनुसंधान की जिम्मेदारी अपर थानाध्यक्ष रचयिता कुमारी को दी गई है।

ब्रेकिंग सीतामढ़ीभासर पिकेट की पुलिस ने गांजा के साथ दो महिला को कांटा चौक से किया गिरफ्तार। महिला के पास से 13.06  ग्रा...
13/12/2025

ब्रेकिंग सीतामढ़ी

भासर पिकेट की पुलिस ने गांजा के साथ दो महिला को कांटा चौक से किया गिरफ्तार। महिला के पास से 13.06 ग्राम गांजा बरामद,चल रही पूछताछ!!

ब्रेकिंग सीतामढ़ीसीतामढ़ी के महिला थाना में तैनात गृहरक्षक योगेन्द्र साह को 15 हजार रिश्वत लेते अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने...
13/12/2025

ब्रेकिंग सीतामढ़ी

सीतामढ़ी के महिला थाना में तैनात गृहरक्षक योगेन्द्र साह को 15 हजार रिश्वत लेते अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार, महिला थाना के सामने चाय की दुकान पर कर था खेला, परिवादी को जमानत में लाभ दिलाने एवं कांड में मदद करने के ऐवज में मांगी जा रही थी पैसा।केश के अनुसंधानकर्ता रचयिता भारती की तलाश कर रही थी निगरानी की टीम। महिला थाने में छापेमारी से पुलिस महकमे में मचा रहा हड़कंप!!

ब्रेकिंग सीतामढ़ी रीगा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुखिया की लूटी गई बाइक में शामिल बदमाशों को एक देशी कट्टा व दो जिंदा...
13/12/2025

ब्रेकिंग सीतामढ़ी

रीगा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुखिया की लूटी गई बाइक में शामिल बदमाशों को एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी किया बरामद!!

ब्रेकिंग सीतामढ़ी बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शुक्रवार की रात बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली बस स्टै...
13/12/2025

ब्रेकिंग सीतामढ़ी

बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शुक्रवार की रात बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली बस स्टैंड के समीप कुख्यात बदमाश शांतनु को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली, बदमाश जख्मी। जख्मी बदमाश का मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल तीन खोखे किए बरामद। बदमाशों के विरुद्ध बेलसंड थाने में पुजारी की हत्या कर मूर्ति चोरी करने तथा रवि सिंह हत्याकांड सहित कई मामले हैं दर्ज!!!

सुमित कुमार  ....मां व भाई करते मजदूरी, खुद फर्जी आइएएस बनकर घूमता रहा ललित....छात्रों को भरोसा दिलाने के लिए मेधावी छात...
13/12/2025

सुमित कुमार
....मां व भाई करते मजदूरी, खुद फर्जी आइएएस बनकर घूमता रहा ललित
....छात्रों को भरोसा दिलाने के लिए मेधावी छात्रों को करता रहा सम्मानित, नौकरी दिलाने वीएड व विभिन्न कोर्सों में एडमिशन का झांसा देकर करने लगा ठगी

सीतामढ़ी।गांव देहात में प्रचलित लोकोक्ति-घर में भूजी भांग नाहीं... गोरखपुर में गिरफ्तार फर्जी आईएएस ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार सिंह पर बहुत ही सटीक बैठती है। शहर के महसील थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 37 मेहसील पूर्वी सुंदर नगर निवासी ललित किशोर के घर और उसके स्वजन की स्थिति देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि यह आइएएस के रूप में इस कदर रौब-रूतबा मेंटेन करता होगा। पिता स्व. चलितर राम व मां जहरी देवी की ललित किशोर समेत पांच पुत्र थे। इसमें राजकुमार राम सबसे बड़े हैं। इसके बाद हरि किशोर राम, राजकिशोर राम, ललित राम, राजनंदन राम हैं। उसके शेष चारों भाई और मां आज भी गांव में मेहनत मजदूरी कर किसी प्रकारजीवन यापन कर रहें। ललित जहां फर्जी आइएएस बनकर शानों शौकत भरी जिंदगी जी यहा था वहीं उसके परिवार के लोग झोपड़ीनुमा एक घर में गुजर बसर कर रहे हैं। बताया जाता है कि यह 2017 से ही घर आना-जाना छोड़ रखा था। वह अपने पिता के निधन पर श्राद्धकर्म के दिन आया और उसके दूसरे दिन हो चला गया। वह घर को कचरा बताकर कहता था कि यहां उसे नहीं रहना है। सभी चार भाई एक क‌ट्ठा जमीन में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते हैं। खेती बारी के लिए भी जमीन नहीं है। ललित ने कुछ दिनों तक उसने गांव में ही एक कोचिंग भी चलाया जिसमें मात्र 30 रुपये फीस लेकर बच्चों को पढ़ाता था। मगर, गरीच बच्चों से यह कोई फीस नहीं लेता था। ललित ने फर्जी आइएएस बनने के लिए अपना नाम भी बदलकर गौरव कुमार सिंह रख लिया था।

.....गौरव का साला अभिषेक था मास्टरमाइंड

जानकारी के अनुसार ललित उर्फ गौरव को फर्जी आइएएस बनने के पीछे उसका साला अभिषेक मास्टर माइंड था। उसने उसकी काफी मदद की थी। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव निवासी राकेश सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार साफ्टवेयर इंजीनियर था। इसलिए वह साफ्टवेयर पर अच्छा खासा काम कर लेता था। ललित किशोर राम ने अभिषेक कुमार की बहन से लव मैरिज किया था। ललित किशोर राम ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। इसी दैरान अभिषेक की बहन से उसे प्यार हो गया और उसे लेकर फरार हो गया, उसी कोचिंग में उसका साला अभिषेक भी पढ़ा करता था।जिससे उसने बाद में शादी कर ली। ललित उर्फ गौरव को फर्जी आईडी, नेम-प्लेंट और अन्य दस्तावेज बनाकर देने का काम अभिषेक करता था और उसे स्टेनो बाबू कहता था। पहले वह जालसाजों ड्राइवर आदि का काम करता था। ललित ने गलत रास्ते पर चलने के लिए पहला कदम बांका में रखा था। वह 2017 में बांका पहुंचा और वहां गरीब छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देना शुरू किया था।

....लड़कियों का भी शौकीन था ललित उर्फ गौरव

सीतामढ़ी फर्जी आइएस के रूप में गिरफ्तार ललित उर्फ गौरव लड़कियों का भी शौकीन था। उसके मोवाइल में कई लड़कियों से चेट किए जाने की बात बताई जा रही है। उसकी चार गर्लफ्रेंड बताई गई है। उसके लंबे-लंबे चैट को देखकर पता चलता है कि वह तीन लड़कियों को गर्भाती भी कर चुका है। बताते चलें कि ललित ने करीव पांच वर्ष पहले सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में एक लड़की को भगाकर उससे शादी की। जिसमें मुकदमा भी हुआ। अपने साले अभिषेक को रुपये देकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाता था। जब से एआई का जमाना आया उसके लिए यह सब तैयार करना काफी आसान हो गया। अखबार की कटिंग से लेकर सरकारी टेंडर तक सब वह एआर्ई की मदद से तैयार करने लगा। वहीं गौरव कोचिंग देना शुरू किया। लोगों को लगने लगा कि वह समाज के लिए कुछ करना चाहता है, लेकिन उसकी प्लानिंग कुछ और थी। उसने आदित्य सुपर 50 नाम से कोचिंग संस्थान खोल लिया। वहां गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। फिर पटना के शिक्षा विभाग में उसने अपनी अच्छो पकड़ बना ली। वह मुफ्त कोचिंग के नाम पर विभाग से पत्र जारी करा लेता था।इन पत्रों का इस्तेमाल कर यह जिले के सरकारी स्कूलों में प्रवेश परीक्षा तक आयोजित करता था। छात्रों को भरोसा दिलाने के लिए मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्रों को समय-समय पर सम्मानित भी करता रहा। उसको यह एहसास हो गया कि यहां के लोग उसपर भरोसा करने लगे तो उसने अपना असली काम शुरू कर दिया। नौकरी दिलाने, वीएड कराने और विभिन्न कोसों में एडमिशन कराने का झांसा देकर यह लोगों से पैसे लेने लगा। बताया जाता है कि बांका के कई लोगों से उसने करीब दो करोड़ से अधिक रुपये वसूले और एक मई 2023 को रातों-रात बांका से फरार हो गया। उसके बारे में यह बताया जाता है कि उसने अपनी करीबियों तक को नहीं छोड़ा है। जिस मकान में वह किराए पर रहता था उसके मालिक से भी 10 लाख की उसने ठगी कर रातोंरात भाग निकला।

ब्रेकिंग सीतामढ़ीजिले के सुरसंड में नाइट सुपर कोच एवं ट्रक में जोरदार टक्कर, टक्कर में दोनों गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर...
11/12/2025

ब्रेकिंग सीतामढ़ी

जिले के सुरसंड में नाइट सुपर कोच एवं ट्रक में जोरदार टक्कर, टक्कर में दोनों गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर हुई मौत, दर्जन भर से अधिक लोग घायल। मौके पर पहुंची पुलिस!!

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News STM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share