Aaj Ka Naya Bharat

Aaj Ka Naya Bharat देश की ज़मीन से उठती वो आवाज़,
जो दिखाती है आज का नया भारत... और बनाती है कल का भविष्य।

20/09/2025

फुलवरिया जलाशय घूमने पहुंचे मगही सुपर स्टार सिंगर सागर बेदर्दी, फैंस ने किया रिल्स बनाने पर मजबूर।

19/09/2025

रजौली में NDA सम्मेलन, लेकिन गरीब जनता के लिए इंतज़ाम कहाँ?
NDA कार्यकर्ता सम्मेलन रजौली में… जनता हुई नाराज़!
सम्मेलन की चमक-दमक, गरीबों की अनदेखी?
रजौली की जनता पूछ रही है – हमारे लिए इंतज़ाम कब?
NDA कार्यकर्ता सम्मेलन रजौली: जनता के लिए सुविधा क्यों नहीं?

18/09/2025

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का बिहार में राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल लोगो ने क्या कहा। #सुहेलदेव_राजभर #ओमप्रकाश_राजभर #सुहेलदेव #सुहेलदेव_भारतीय_समाज_पार्टी ्रकाश_राजभर #ओमप्रकाशराजभर

18/09/2025

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच अंजली राजभर ने महिलाओं के लिए क्या कहा? #सुहेलदेव #सुहेलदेव_राजभर #ओमप्रकाश_राजभर ्रकाश_राजभर #सुहेलदेव_भारतीय_समाज_पार्टी #ओमप्रकाशराजभर

17/09/2025

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का बिहार प्रदेश में नए कार्यालय का हुआ शुभारंभ कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर ्रकाश_राजभर #सुहेलदेव_राजभर #ओमप्रकाश_राजभर #सुहेलदेव #सुहेलदेव_भारतीय_समाज_पार्टी #ओमप्रकाशराजभर

17/09/2025

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच अंजली राजभर ने कार्यकर्ताओं का किया स्वागत सम्मान।
्रकाश_राजभर #सुहेलदेव #ओमप्रकाश_राजभर #सुहेलदेव_भारतीय_समाज_पार्टी #सुहेलदेव_राजभर #ओमप्रकाशराजभर

17/09/2025

तेरा अधिकार कोई रोक नहीं सकता, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर।
#सुहेलदेव #सुहेलदेव_भारतीय_समाज_पार्टी #सुहेलदेव_राजभर #ओमप्रकाश_राजभर ्रकाश_राजभर

17/09/2025

किसी में इतनी ताकत नहीं बिहार में आगे बढ़ने से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को रोक सके।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर
#ओमप्रकाश_राजभर #सुहेलदेव_राजभर #सुहेलदेव #सुहेलदेव_भारतीय_समाज_पार्टी ्रकाश_राजभर #ओमप्रकाशराजभर

दलित बस्ती में विकास की राह अब भी अधूरी: क्या वाकई में सौतेला व्यवहार हो रहा है?पत्रकारिता का कार्य केवल खबर देना नहीं, ...
16/09/2025

दलित बस्ती में विकास की राह अब भी अधूरी: क्या वाकई में सौतेला व्यवहार हो रहा है?
पत्रकारिता का कार्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि समाज के अनदेखे कोनों में जाकर सच्चाई को सामने लाना भी है। इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए आज हमारी टीम नवादा जिले के रोह प्रखंड अंतर्गत प्रसादी बीघा बस्ती में पहुँची, जहाँ राजवंशी समाज के दलित परिवार वर्षों से रह रहे हैं।
जैसे ही हमने इस इलाके में कदम रखा, विकास के नाम पर की गई अनदेखी साफ दिखाई देने लगी। टूटी हुई गलियां, कीचड़ से सने रास्ते, नालियों की अनुपस्थिति और मूलभूत सुविधाओं की पूरी तरह से कमी – ये सब उस बस्ती की हकीकत बयान कर रहे थे।
स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने यहां आकर न तो स्थिति का जायजा लिया, न ही कोई ठोस प्रयास किया। एक बुजुर्ग महिला ने नाराजगी भरे स्वर में कहा। "हमारे यहां न सोलिंग हुई है, न पेवर ब्लॉक डले हैं, और ना ही नालियां बनी हैं। बरसात में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं,"
ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है – क्या हमारे जनप्रतिनिधि दलित बस्तियों के साथ जानबूझकर सौतेला व्यवहार कर रहे हैं? क्या लोकतंत्र में सबके विकास की बात करने वाले नेताओं की प्राथमिकता से ये समुदाय बाहर हैं?
जब तक हर वर्ग, हर समुदाय और हर बस्ती तक विकास की रोशनी नहीं पहुँचेगी, तब तक ‘समावेशी विकास’ सिर्फ एक नारा बनकर रह जाएगा।

16/09/2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रजवार राजवंशी समाज की बैठक तेज।
#रजौली

15/09/2025

इस बार बिहार मे किसकी सरकार बनेगी
(A) तेजस्वी यादव
(B) नीतीश कुमार
(C) प्रशांत किशोर
....@कमेंट कीजिए

15/09/2025

मतदाता पेंशन योजना लागू करेंगे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष -सह-उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर।
#ओमप्रकाश_राजभर #सुहेलदेव_राजभर

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Ka Naya Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share