
13/06/2024
अब आप पर महंगा पड़ेगा 1 फोन में 2 SIM चलाना, TRAI करने जा रहा है बड़ा बदलाव
अगर आप अपने फोन में दो सिम कार्ड लगाए हुए हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ना जरूरी है। TRAI ने दो सिम को लेकर लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। एक फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाने वाला है।
नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है। इसलिए अगर आप फोन में दो सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए।
बिना किसी जररूत के कोई लोग फोन में दो सिम कार्ड रखते हैं
ET की नई रिपोर्ट से पता चलता है कि TRAI जल्द ही सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर सकता है। TRAI में मानना है कि अगर बिना किसी जररूत के कोई फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उससे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाना चाहिए। यह चार्ज मंथली या फिर सालाना हो सकता है।