Apka Khabar

Apka Khabar Apka Khabar - Indian News App ( अब हर ख़बर के पैसे )

अब आप पर महंगा पड़ेगा 1 फोन में 2 SIM चलाना, TRAI करने जा रहा है बड़ा बदलावअगर आप अपने फोन में दो सिम कार्ड लगाए हुए हैं त...
13/06/2024

अब आप पर महंगा पड़ेगा 1 फोन में 2 SIM चलाना, TRAI करने जा रहा है बड़ा बदलाव

अगर आप अपने फोन में दो सिम कार्ड लगाए हुए हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ना जरूरी है। TRAI ने दो सिम को लेकर लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। एक फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाने वाला है।

नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है। इसलिए अगर आप फोन में दो सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए।

बिना किसी जररूत के कोई लोग फोन में दो सिम कार्ड रखते हैं
ET की नई रिपोर्ट से पता चलता है कि TRAI जल्द ही सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर सकता है। TRAI में मानना है कि अगर बिना किसी जररूत के कोई फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उससे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाना चाहिए। यह चार्ज मंथली या फिर सालाना हो सकता है।













Grace marks for the wrong question in NEET exam will be cancelled, Centre told Supreme Court on Thursday. Centre added t...
13/06/2024

Grace marks for the wrong question in NEET exam will be cancelled, Centre told Supreme Court on Thursday. Centre added that these 1,563 students will be given an option to take a re-test on June 23 or their result will be calculated on marks obtained without grace marks. "Counselling will go on and we'll not stop it," SC has said

Pm Modi heads to Italy today for G7 Summit, first overseas visit after assuming office for third term.

Odisha Newly elected Bjp government approved a proposal to re-open all for gates of the shree Jaganaath Temple In Puri.
















बिहार किंग मेकर बना है, नीतीश को तेजस्वी का डायरेक्ट मैसेज; कहा- समर्थन की ये तीन शर्तें होंतेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभ...
06/06/2024

बिहार किंग मेकर बना है, नीतीश को तेजस्वी का डायरेक्ट मैसेज; कहा- समर्थन की ये तीन शर्तें हों

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार किंग मेकर की भूमिका में हैं। ऐसे में 3 शर्तों पर समर्थन होना चाहिए। बिहार को स्पेशल स्टेटस, देश में जातिगत जनगणना और 75% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालना

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब एनडीए की नई सरकार की तैयारी शुरू हो गई है। जिसमें जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रहे है। जिसकी तरफ नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इशारा किय है। और ये डायरेक्ट मैसेज देने की कोशिश की है कि तीन शर्तों पर समर्थन हो।

तेजस्वी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार किंग मेकर बना है इसलिए बिहार में बेरोजगारी हटाने व पलायन रोकने एवं उद्योग-धंधे लगाने के लिए निम्न शर्तों पर समर्थन होना चाहिए। पहली शर्त- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना, दूसरी शर्त- देशभर में जातिगत जनगणना कराना, तीसरी शर्त-महागठबंधन सरकार द्वारा बढ़ाए गए 75% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालना।



राहुल बोले- रिजल्ट कह रहा, देश मोदी-शाह को नहीं चाहताः सवाल- JDU-TDP को साथ लाएंगे क्या; जवाब- गठबंधन की बैठक में तय होग...
04/06/2024

राहुल बोले- रिजल्ट कह रहा, देश मोदी-शाह को नहीं चाहताः सवाल- JDU-TDP को साथ लाएंगे क्या; जवाब- गठबंधन की बैठक में तय होगा

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान संविधान की कॉपी दिखाई।

लोकसभा की 543 सीटों पर जारी गिनती के बीच मंगलवार शाम 5.35 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बहन प्रियंका के साथ वे मुस्कुराते हुए पार्टी ऑफिस पहुंचे। उनके साथ मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश भी थे।

राहुल ने मीडिया से 7 मिनट बात की। उन्होंने लोकसभा के रिजल्ट और रुझान को लेकर कहा- देश मोदी-शाह को नहीं चाहता। ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी। मैं सच बताऊं तो मेरे माइंड में था कि जब हमारा अकाउंट सीज किया गया। दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया। तब मेरे जेहन में था कि जनता संविधान बचाने के लिए लड़ेगी।

भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी। गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई।

राहुल ने उत्तर प्रदेश में मिले रिजल्ट के लिए बहन प्रियंका की भी तारीफ की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- मैं बहुत खुश हूं। मैं यूपी के लोगों से कहना चाहती हूं कि उन्होंने बहुत विवेक दिखाया है। मुझे यूपी पर सबसे ज्यादा गर्व है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए हमारा ऐप अभी डाउनलोड करें ✅
ऐप का लिंक आपको हमारे बायो (bio) में मिल जायेगा 🖇️
आपको न्यूज डालने और पढ़ने दोनो के पैसे मिलेंगे अब 🤑💰
अभी डाउनलोड करें आपका खबर ऐप गूगल प्लेस्टोर से ✅



मीसा बोलीं-नीतीश हमारे चाचा, स्वागत करेंगे:राजभवन पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा; काउंटिंग के बीच बिहार में सियासी हलचल ...
04/06/2024

मीसा बोलीं-नीतीश हमारे चाचा, स्वागत करेंगे:राजभवन पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा; काउंटिंग के बीच बिहार में सियासी हलचल तेज

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। बिहार में नीतीश कुमार, बीजेपी को कुछ सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। राजद ने कम बैक किया है। सीटों के उलटफेर के बीच पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश से एक अणे मार्ग पहुंचकर मुलाकात की है। जबकि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने काउंटिंग के बीच राज्यपाल से मिलने पहुंचे।

वहीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है और हमने क्षेत्र की जनता से जो वादें किए हैं उन्हें हम पूरा करेंगे। यह पूछे जाने पर कि 'क्या नीतीश कुमार फिर से पल्टी मारेंगे' उन्होंने कहा, इंतजार कीजिए अभी बहुत कुछ बाकी है। वे हमारे चाचा हैं, हम क्यों नहीं उनका स्वागत करेंगे।

आरा से मोदी कैबिनेट के मंत्री आर के सिंह चुनाव हार गए हैं। लेफ्ट के सुदमा सिंह ने उन्हें पटखनी दी है। वहीं पाटलिपुत्र से लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने जीत दर्ज किया है। बेगूसराय से गिरिराज तो पूर्णिया से निर्दलीय पप्पू यादव ने जीत दर्ज की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए हमारा ऐप अभी डाउनलोड करें ✅
ऐप का लिंक आपको हमारे बायो (bio) में मिल जायेगा 🖇️
आपको न्यूज डालने और पढ़ने दोनो के पैसे मिलेंगे अब 🤑💰
अभी डाउनलोड करें आपका खबर ऐप गूगल प्लेस्टोर से ✅



Bihar School Closed: केके पाठक के आदेश को सीएम नीतीश ने पलटा, भीषण गर्मी के कारण बिहार के स्कूलों को बंद करने का दिया आद...
29/05/2024

Bihar School Closed: केके पाठक के आदेश को सीएम नीतीश ने पलटा, भीषण गर्मी के कारण बिहार के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

एससीइस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में भीषण गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए मुख्य सचिव को स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है.

दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में भीषण गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए मुख्य सचिव को 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने पत्र जारी कर बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा को आदेश दिया है कि 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराया जाए. बता दें, इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के कारण बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए थे.

लेकिन भीषण गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं तो टीचर भी गर्मी से त्रस्त हैं. लेकिन, इसके बावजूद केके पाठक ने स्कूलों को बंद करने का आदेश नहीं दिया है. हालांकि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने आदेश को बदलते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया था. वहीं अब बिहार के अलग-अलग जिलों से स्कूलों में छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की तस्वीरों के आने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.



Bihar Weather : बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, बांग्लादेश से आज टकराएगा तूफान; इन जिलों में आंधी-तूफान को लेकर अलर्टबंगा...
27/05/2024

Bihar Weather : बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, बांग्लादेश से आज टकराएगा तूफान; इन जिलों में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रविवार की रात बांग्लादेश के तटीय इलाके से टकराएगा। इसका प्रभाव राज्य के वातावरण पर भी पड़ेगा और सोमवार से प्रदेश के तापमान में थोड़ी कमी आने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में तूफान बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से गुजर रहा है।

तूफान के कारण प्रदेश के कुछ भागों में तेज हवा चलने के साथ वर्षा भी हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर शनिवार को भीषण गर्मी से प्रदेश का अधिकांश भाग तपता रहा। शनिवार को बक्सर राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। बक्सर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बांका में राज्य में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, राजधानी में अधिकतम तापमान 40.9 एवं न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को भी राज्य में भीषण गर्मी जारी रहेगी।

राजधानी समेत पूरे प्रदेश का वातावरण आजकल काफी गर्म है। शनिवार की सुबह से ही तीखी धूप एवं उमस ने पसीने छुड़ाना शुरू कर दिया। दोपहर में तो हवा इतनी गर्म हो गई कि सड़कों पर चलने पर लगता था कि बदन झुलस जाएगा। इसका असर राजधानी की सड़कों पर भी दिखा। दोपहर में बहुत कम लोग सड़कों पर दिखाई पड़े। दिन में राजधानी के बाजारों में भी भीड़ कम रही। सूर्यास्त के बाद भी हवा गर्म थी।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस वर्ष समय से ही राज्य में मानसून आएगा। सामान्यत: राज्य में मानसून का आगमन 14 एवं 15 जून को होता है। इस वर्ष राज्य में मानसून की अच्छी वर्षा होने की उम्मीद की जा रही है। प्राय: राज्य में एक हजार मिलीमीटर वर्षा होती है। वर्तमान में प्री-मानसून का दौर है। इस समय भी प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा हो रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें आपका खबर ऐप गूगल प्लेस्टोर से ✅

ख़बर पढ़ने और खबर डालने के भी मिलेंगे पैसे 🤑 💰



बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण में 55.85% वोटिंग:पिछली बार से तीन प्रतिशत कम हुआ मतदान; वैशाली में सबसे ज्यादा...गोपालगंज म...
25/05/2024

बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण में 55.85% वोटिंग:पिछली बार से तीन प्रतिशत कम हुआ मतदान; वैशाली में सबसे ज्यादा...गोपालगंज में सबसे कम

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज पर वोटिंग खत्म हो गया। शाम 6 बजे तक 55.45% मतदान हुआ है। हालांकि, यह 2019 के मुकाबले करीब 3 फीसदी कम है। 2019 में 58.47% मतदान हुआ था। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के अनुसार रविवार सुबह तक फाइनल वोटिंग परसेंटेज सामने आएंगे।

बिहार में छठे चरण में सबसे ज्यादा पश्चिम चंपारण में 59.75 प्रतिशत तो सबसे कम गोपालगंज में 50.70 फीसदी मतदान हुआ। वाल्मीकि नगर की कुछ विधानसभा में वोटिंग 4 बजे तक हुई। वहीं, इसके अलावा सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ।

READ FULL NEWS ON APP ✅
APP LINK 🖇️ IN BIO ✅
READ NEWS - UPLOAD NEWS & EARN MONEY 💰 🤑


घर के बाहर खेल रही बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को मारी गोलीदिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में 5 वर्...
24/05/2024

घर के बाहर खेल रही बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को मारी गोली

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में 5 वर्षीय बच्ची को उसके घर के बाहर से अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। पड़ोसी बच्ची को चीज दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गया था।

पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि पीड़ित परिवार पिछले पांच साल से कापसहेड़ा में किराये के मकान में रहता है। 22 मई की शाम को साढ़े 3 वर्षीय बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अनिल बच्ची के पास आया और उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने से अपने साथ ले गया। बच्ची अनिल को पहले से जानती थी, इसलिए उसके साथ चली गई। आरोपी बच्ची को कापसहेड़ा नाले के पास बने जंगलों में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने शव को नाले में फेंक दिया और वहां से वापस आ गया। बच्ची को घर के बाहर न देखकर उसके परिजनों ने उसकी तलाश अगला की तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बच्ची को अनिल अपने स लेख ले गया है। परिजनों ने पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी। इसके बाद कापसहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची की मां ने पुलिस को बयान दिया और बताया कि बच्ची को अनिल उठाकर ले गया है। पुलिस ने बच्ची की मां के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने जांच के दौरान डोर-टू-डोर चेकिंग अभियान चलाया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया तो पता चला कि आरोपी बच्ची को लेकर जंगल की ओर गया था। पुलिस ने जंगल के रास्ते में लगे कैमरों की फुटेज देखी तो 7.05 बजे आरोपी बच्ची के साथ जाते हुए और 7.25 बजे अकेला वापस आते हुए दिखाई दिया। पुलिस की एक टीम ने जंगल के इलाके में बच्ची की तलाश शुरू की और दूसरी टीम आरोपी की तलाश में जुट गई।

READ FULL NEWS ON APKA KHABAR APP
APP LINK 🔗 : IN BIO ✅
READ NEWS - UPLOAD NEWS & EARN MONEY 🤑 💰


















घर से आती हैं चीखने-चिल्लाने की आवाजें, पत्नी बेटी से भी कराती है कांड, पति ने कराई FIRलखनऊ में एक शर्मनाक घटना सामने आई...
24/05/2024

घर से आती हैं चीखने-चिल्लाने की आवाजें, पत्नी बेटी से भी कराती है कांड, पति ने कराई FIR

लखनऊ में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दुबग्गा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर देह व्यापार करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके काम पर जाते ही उसकी पत्नी शराब पीती है। महिलाओं को बुलाकर घर पर सेक्स रैकेट चलाती है। घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती हैं। विरोध करने पर उसे धमकी दी जा रही है। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पति ने एफआईआर में यह भी आरोप लगाया है कि पत्नी ने 11 साल पहले गोद ली गई बेटी को भी देह व्यापार में शामिल कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुबग्गा में रहने वाले एक मजदूर के मुताबिक उसकी पत्नी शराब पीने की लती है। उसकी गैर मौजूदगी में वह अन्य महिलाओं को घर में बुलाकर देह व्यापार कराती है। घर पर सेक्स वर्कर जुट जाती है। सब शराब पीती है। पति का आरोप है कि इस धंधे में उसकी बेटी को भी पत्नी ने शामिल कर लिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करती है। कई बार वह जान से मारने की धमकी दे चुकी है। पत्नी की हरकतों से तंग आकर ही पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी। एसीपी शकील अहमद ने बताया कि पत्नी से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो सामने आयेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

READ FULL NEWS ON APKA KHABAR APP
APP LINK 🔗 IN BIO ✅
READ NEWS - UPLOAD NEWS & EARN MONEY 🤑💰

नीतीश-तेजस्वी फिर होंगे एक? बिहार CM ने BJP कैंडिडेट के सामने कर दिया बड़ा एलान; सियासत तेजडुमरांव (बक्सर)। बिहार के मुख...
24/05/2024

नीतीश-तेजस्वी फिर होंगे एक? बिहार CM ने BJP कैंडिडेट के सामने कर दिया बड़ा एलान; सियासत तेज

डुमरांव (बक्सर)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले हिंदू-मुसलमान आपस में लड़ते रहते थे। जब भाजपा और जदयू की सरकार बनी, तो हमने हिंदू-मुसलमान के आपसी मतभेद और द्वेष को समाप्त कर दिया।

अब कहीं हिंदू-मुसलमान के बीच झगड़े नहीं होते हैं।

नीतीश कुमार गुरुवार को बक्सर लोकसभा क्षेत्र के नावानगर स्थित हाई स्कूल के मैदान में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बगैर नाम लिए राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी? शाम ढलते ही डर के मारे कोई घर से निकलता नहीं था। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार बनने के बाद सरकार ने इस दिशा जो काम किया है, उसे कभी भूलिएगा मत।

भाजपा के साथ मेरा रिश्ता...'

नीतीश कुमार ने कहा, भाजपा के साथ मेरा रिश्ता वर्ष 1995 से है। बीच में दो बार इधर-उधर हुए लेकिन वह (तेजस्वी यादव) गड़बड़ कर रहा था, इसलिए उसे हटा दिए। अब हमलोग संकल्प लिए हैं कि कहीं नहीं जाएंगे।

नीतीश ने यह भी कहा कि पहले गरीबी के कारण छात्राएं पांचवीं कक्षा से आगे नहीं पढ़ती थीं। साइकिल और पोशाक योजना शुरू की, तो शिक्षा का पंख लगाकर बेटियां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ रही हैं। पहले स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल था और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज एक-दो मरीज आते थे, लेकिन सुविधाएं बढ़ी, तो अब प्रत्येक माह 11 हजार से ऊपर मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।

'अब 10 लाख नौकरियां देंगे'

READ FULL NEWS FROM APKA KHABAR APP
DOWNLOAD LINK 🖇️ IN BIO ✅
UPLOAD NEWS - READ NEWS & EARN MONEY 💰🤑

वैशाली : चुनाव प्रचार में नोट बांटते दिखे BJP विधायक राजू सिंह, RJD प्रवक्ता का वायरल वीडियोवैशाली: बिहार के वैशाली लोकस...
24/05/2024

वैशाली : चुनाव प्रचार में नोट बांटते दिखे BJP विधायक राजू सिंह, RJD प्रवक्ता का वायरल वीडियो

वैशाली: बिहार के वैशाली लोकसभा सीट का एक वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल है। वायरल वीडियो को आरजेडी की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने ट्वीट किया है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रियंका भारती ने लिखा है -'भाजपा विधायक राजू सिंह खुलेआम प्रत्याशी वीणा देवी के साथ पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग के मौन समर्थन के बिना इस तरह खुलेआम नोट बांटा जा सकता है क्या? भाजपा ने चंदा दो धंधा लो स्कीम से अकूत उगाही की ताकि चुनाव में खलेआम नोट से वोट खरीदा जा सके. वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी विधायक अपने कुर्ते की बाईं जेब से नोटों की गड्डी निकालते हैं। इसके बाद उसे नीचे छुपाने वाले अंदाज में देखते हैं, फिर उससे एक नोट निकालकर एक शख्स को देते हुए दिख रहे हैं। बाकी बचे नोटों को कुर्ते की दाईं जेब की तरफ छुपा लेते हैं। पूरे प्रकरण में उनका हावभाव ऐसा लग रहा है जैसे वह नहीं चाहते हैं कि उन्हें नोट बांटते हुए कोई नहीं देखे

Read Full News On Apka Khabar App
App Link 🔗 In Bio ✅
Read News & Earn money 🤑💰
Upload News & Earn Money 🤑💰

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apka Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apka Khabar:

Share