
24/06/2025
तेज प्रताप यादव अब कॉमर्शियल पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग ले सकेंगे. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय की तरफ से आयोजित फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स के इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव का सिलेक्शन हो गया है. उन्होंने साल 2023-24 में प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) और कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स में दाखिले के लिए इंटरव्यू दिया था.
इस इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने सफलता हासिल की है. हालांकि, आरक्षण को लेकर इसके रिजल्ट का मामला कोर्ट में लंबित था. लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने कैंडिडेट की अंतिम सूची जारी की है.