Express Tv India

Express Tv India जनता की आवाज . भष्ट्राचार से जंग
(2)

  नीतीश के साथ क्या कर दिया इन चार पुलिस वालों .खाकी वर्दी वालों में हड़कंप..राजधानी  #पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...
12/09/2025

नीतीश के साथ क्या कर दिया इन चार पुलिस वालों .खाकी वर्दी वालों में हड़कंप..

राजधानी #पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 4 #पुलिसकर्मियों के संस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा #मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के दौरान सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है। दरअसल, चुनावी साल में सीएम नीतीश प्रदेश भ्रमण कर अगल अगल जिलों को बड़ी सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ी लापरवाही सामने आई है।

जाम में फंसी सीएम नीतीश की कार

जानकारी अनुसार पटना के #दीदारगंज_फतुहा फोरलेन पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के दौरान भारी जाम लग गया। दरअसल, मुख्यमंत्री का काफिला #मोकामा दौरे पर निकला था और वायरलेस पर लगातार सूचना प्रसारित की जा रही थी। बावजूद इसके फतुहा थाना क्षेत्र में ट्रैफिक को समय पर नहीं रोका गया। नतीजतन, सीएम का काफिला जाम में फंस गया और स्थिति संभालने के लिए आनन-फानन में जाम हटवाया गया।

4 पुलिसकर्मी निलंबित

वहीं दीदारगंज फोरलेन पर वाहनों को रोकने में चूक के बाद फतुहा के अपर थानेदार धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इसी थाने में तैनात एसआई पवन कुमार, एएसआई अंजली कुमारी और सिपाही दीपक कुमार को भी सस्पेंड किया गया है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए आईजी जितेंद्र राणा ने बड़ी कार्रवाई की है।

अपर #थानेदार पर कई गंभीर आरोप

धर्मेंद्र कुमार पर काफिले के दौरान सुरक्षा चूक के अलावा गंभीर मामलों में वारंट जारी न करने, स्पीडी ट्रायल के लिए कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार न करने और जांच में लापरवाही बरतने जैसे आरोप भी लगे थे। इन सभी बिंदुओं को देखते हुए #आईजी जितेंद्र राणा ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीदारगंज से मोकामा दौरे पर गए थे। इसी दौरान दीदारगंज फोरलेन पर जब उनका काफिला गुजरा तब सामान्य वाहनों को नहीं रोका गया था। इस सुरक्षा चूक ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी।

आईजी ने की कार्रवाई

आईजी जितेंद्र राणा गुरुवार को #फतुहा एसडीपीओ वन के तहत आने वाले थानों की केस समीक्षा करने पहुंचे। करीब चार घंटे तक चली समीक्षा बैठक में कई गंभीर खामियां सामने आईं। उन्होंने बताया कि दीदारगंज क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर कई संगीन घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन थाने में एक भी मामला दर्ज नहीं पाया गया। गंभीर मामलों में वारंट की कार्रवाई भी लंबित थी। इस लापरवाही पर दीदारगंज के थानेदार रणवीर कुमार और फतुहा #एसडीपीओ वन अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया गया है।

राजधानी  #पटना में कल रात  #राजद नेता तथा दबंग  #जमीन कारोबारी राजकुमार राय की गोली मारकर ह/त्या कर दी गई।राजकुमार राय  ...
11/09/2025

राजधानी #पटना में कल रात #राजद नेता तथा दबंग #जमीन कारोबारी राजकुमार राय की गोली मारकर ह/त्या कर दी गई।राजकुमार राय #राघोपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे।जमीन कारोबार को लेकर राजकुमार राय की कई लोगों से दुश्मनी थी।इस घटना से इलाके में भय तथा आलम है। #पुलिस मामले की जांच कर रही है।

10/09/2025

नेपाल में नहीं थम रहा आंदोलन !
बिहार में अलर्ट ।




10/09/2025

पिछले हफ़्ते मुझे अपनी एक पोस्ट पर 100 से ज़्यादा रिएक्शन मिले! मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद! 🎉

09/09/2025

#टीचर वैकेंसी जारी करने की मांग को लेकर आज #स्टूडेंट्स सड़क पर #पुलिस की ?

#

08/09/2025

एक्सप्रेस टीवी इंडिया की आज ५वी वर्षगांठ पर आप सभी दर्शकों का प्यार और समर्थन हमेशा बना रहे! #दर्शक

फतुहा:  #वारुणी_मेला क्षेत्र में वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी ! #पटना जिले के  #फतुहा में चल रही ऐति...
08/09/2025

फतुहा: #वारुणी_मेला क्षेत्र में वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी !

#पटना जिले के #फतुहा में चल रही ऐतिहासिक वारुणी मेला के समीप सोमवार सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोहा पुल के पास, अश्विनी #होंडा_शोरूम के सामने मिले इस शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद #फतुहा_पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है। उन्होंने काले रंग की धारीदार शर्ट और सीमेंट रंग की पैंट पहन रखी थी। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग इस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उन्होंने शोरूम के बाहर एक बुजुर्ग व्यक्ति को मृत अवस्था में देखा। शव से बदबू आ रही थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौ/त रविवार की देर रात्रि हुई होगी। हालांकि, शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मौ/त का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही अपर #थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और #एएसआई नागेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना के #नालंदा #मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक इसे सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

07/09/2025

#तेजप्रताप_यादव और तेजस्वी यादव के बीच के अंतर को उनके कार्यों और व्यवहार से समझा जा सकता है। #तेजस्वी_यादव का एक #वीडियो_वायरल हुआ था जिसमें वह #युवाओं के साथ #डांस करते नजर आ रहे थे, जो #वीआईपी कल्चर की ओर इशारा करता है। वहीं, #तेजप्रताप_यादव का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह देर रात #पाटलीपुत्रा_रेलवे_स्टेशन पर #यात्रियों और #कर्मचारियों की परेशानियों को समझने की कोशिश कर रहे थे, जो जमीनी कल्चर की ओर संकेत करता है।

06/09/2025

#बिहार में #पुलिस वालों की जान खतरे में !
जमुई में ग्रामीणों ने पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा। बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव घटना . पुलिस को इलाके में देसी शराब बनाने की सूचना मिली थी।

i

05/09/2025

#फतुहा में फैक्टिरी में लगी आ/ग
#आग

04/09/2025

बिहार बंद के दौरान एनडीए समर्थकों ने महिला के साथ सरेआम दुर्व्यवहार किया। #बिहारबंद #बीजेपी

04/09/2025

सुबह-सुबह फोटो खिंचवाने पहुंचे भाजपा के लोग . बिहार बंद फेल !

#बिहारबंद #बीजेपी #जेडीयू
#फतुहा R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Suresh Chanchal Bhai Bablu Raj Yadav Sheikhpura mail

Address

Patna
803201

Telephone

+918210400613

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Express Tv India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Express Tv India:

Share