
24/12/2024
यह ख़बर है जयपुर से,
पुलिस के बीच में बैठी महिला का नाम निक्की है, इसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अब इसकी गिरफ्तारी के पीछे की वजह जान लो,
निक्की ने जयपुर के एक तगड़े ज्वैलर से शादी की और 5 महीने घर रही, एक दिन मौका पाकर 30 लाख का जेवर और 6.5 लाख रुपए लेकर फरार हो गई,
उसके बाद इसने ज्वैलर के ख़िलाफ़ मुकदमा भी करवाया, बाद में पता चला कि निक्की का यह बिजनेस है,
इसने पहले 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी और शादी तोड़कर 75 लाख वसूले थे,
फिर इसने 2017 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और 10 लाख वसूले और इस बार
इसी वसूली के चक्कर में पकड़ी भी गई, अब आप ही देख लीजिए कि
कुछ महिलाओं ने झूठे केस कर Alimony लेना अपना व्यापार बना लिया है।