26/10/2025
यह वायरल वीडियो बिहार में पुलिसिया रौब का एक जीता-जागता मिसाल है. वायरल वीडियो कटिहार जिला स्थित बारसोई के किसी रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. इसे यश अग्रवाल नाम के एक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसमें यूज़र ने यह भी लिखा है कि "यह घटना कल रात की है जब हम अपने परिवार के साथ डिनर के लिए बाहर गए थे. चुनाव है, इसलिए हम अपनी बहन के साथ डिनर के लिए बाहर भी नहीं जा सकते हैं ".