
02/02/2025
पटना से शुरू हुआ महाकुंभ (Prayagraj) के लिए सीधी बस सेवा, मात्र ₹550 में आप पटना से प्रयागराज फौज जाएँगे। पटना के गांधी मैदान बस स्टैण्ड से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ये बस रात्रि 8.30 बजे पटना से प्रस्थान कर सुबह प्रयागराज पहुंचेगी और फिर रात्रि 10.00 बजे प्रयागराज से चलकर दूसरे दिन पटना पहुँच जाएगी।
इस बस का टिकट आप गांधी मैदान के सरकारी बस स्टैंड के काउंटर से भी ले सकते हैं ।