DTW 24 News

DTW 24 News DTW 24 NEWS is a news, analysis, opinion and knowledge venture, launched by Dr. Vijay Ranjan. Sharply focused on politics and policy, government and governance.
(2)

We are headquartered in Patna, and are in the process of building a network across India because we believe in investing in high-quality investigative and questioning journalism.

16/09/2025

दरभंगा में यूट्यूबर की पिटाई पर चीख - चीखकर बोले मंत्री जीवेश मिश्रा, मैं दोषी...?

प्रयागराज में बढ़ते डॉग बाइट मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. पहली बार इंसान को काटने वाले कुत्ते को 1...
15/09/2025

प्रयागराज में बढ़ते डॉग बाइट मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. पहली बार इंसान को काटने वाले कुत्ते को 10 दिन के लिए एबीसी सेंटर में रखा जाएगा. इसके बाद उसके ऊपर एक माइक्रोचिप लगाकर उसे छोड़ दिया जाएगा. दोबारा काटने पर कुत्ते को उम्रकैद की सजा मिलेगी. उसे जीवनभर (एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) एबीसी सेंटर में बने शेल्टर हाउस में ही रखा जाएगा. शहर में हर महीने चार हजार से ज्यादा डॉग बाइट केस सामने आ रहे हैं.

महाराष्ट्र के सतारा के कोरेगांव तालुका में 27 साल की एक महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. बच्चे और मां पांचों स्व...
14/09/2025

महाराष्ट्र के सतारा के कोरेगांव तालुका में 27 साल की एक महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. बच्चे और मां पांचों स्वस्थ हैं, लेकिन बच्चों का वजन कम होने के कारण ICU में रखा गया है. इस मामले को देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए. महिला पहले भी जुड़वा बच्चों को जन्म दे चुकी है. अब उन्होंने एक साथ तीन बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. इसी बीच अभी गठबंधनों में शामिल दलों के बीच सीट-शेयरिंग को लेकर फैसला नह...
14/09/2025

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. इसी बीच अभी गठबंधनों में शामिल दलों के बीच सीट-शेयरिंग को लेकर फैसला नहीं हुआ है. अभी नहीं सामने आया है कि गठबंधन का कौन-सा दल कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. फिलहाल, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नेता सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक जनसभा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुजफ्फरपुर कांटी में आयोजित एक जनसभा में कहा, तेजस्वी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अब उनके इसी बयान के बाद गठबंधन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, हर जगह से तेजस्वी चुनाव लड़ने का काम करेगा. आप लोगों से अपील है, तेजस्वी के चेहरे को देखकर वोट दीजिए

14/09/2025

26 भारतीयों की जान ज्यादा कीमती या पैसा?', IND Vs PAK मैच को लेकर बीजेपी पर भड़के ओवैसी

एशिया कप 2025 में स्टेडियम खाली होने से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की टेंशन बढ़ गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़...
12/09/2025

एशिया कप 2025 में स्टेडियम खाली होने से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की टेंशन बढ़ गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसकी वजह बताई है. उनका कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के न खेलने की वजह से फैंस इस टूर्नामेंट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकट उम्मीद के मुताबिक जल्दी न बिकने पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति को इसकी बड़ी वजह बताई. इस मुकाबले के टिकट अभी तक 50 फीसद भी नहीं बिके हैं.

उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी फैंस को खूब आकर्षित करते हैं. उनके न खेलने की वजह से इस टूर्नामेंट पर असर पड़ा है. आकाश ने कहा, “जब विराट रणजी ट्रॉफी मैच खेलने गए थे, तब भी स्टेडियम लगभग भर गया था. उनकी अनुपस्थिति टिकटों के न भरने का एक बड़ा कारण है”.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला सुरजिया की बहादुरी की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया से ले...
11/09/2025

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला सुरजिया की बहादुरी की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर पूरे इलाके में हो रही है. दरअसल, इस महिला को जंगल में अकेला देखकर एक जंगली सियार ने हमला बोल दिया. इस दौरान बहादुर महिला अपनी जान बचाने के लिए सियार से लड़ गई. करीब आधे घंटे तक बुजुर्ग महिला और जंगली सियार के बीच संघर्ष चलता रहा. सियार हमला कर महिला को घायल करता रहा..

| |

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के 32 साल बाद नौ बच्चों की मां अपने पति को धोखा द...
11/09/2025

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के 32 साल बाद नौ बच्चों की मां अपने पति को धोखा देकर प्रेमी साथ फरार हो गई. जबकि महिला के नौ बच्चों में तीन बच्चे शादीशुदा हैं.

पूरा मामला बदायूं जिले के उसैहत थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित पति ने पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है.

काठमांडू के मेयर और प्रदर्शनों के नेता माने जाने वाले बालेंद्र शाह ने अपने फेसबुक से जेन-Z से शांति बनाए रखने और अपने घर...
09/09/2025

काठमांडू के मेयर और प्रदर्शनों के नेता माने जाने वाले बालेंद्र शाह ने अपने फेसबुक से जेन-Z से शांति बनाए रखने और अपने घर लौटने की अपील की है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “Gen-Z देश आपके हाथों में है. आप ही इसे बनाएंगे. अब आप घर लौट जाएं.”

  : नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झलनाथ के घर पर आगजनी की है, जिसमें उनकी पत्नी राजलक्ष्मी की मौत हो गई ...
09/09/2025

: नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झलनाथ के घर पर आगजनी की है, जिसमें उनकी पत्नी राजलक्ष्मी की मौत हो गई है.

📢 जनता से विशेष अपील 🙏विद्यानंद उर्फ पिंटू जी के सुपुत्र आयुष कुमार (उम्र 13 वर्ष), जो हाल ही में DAV स्कूल, दरभंगा में ...
09/09/2025

📢 जनता से विशेष अपील 🙏

विद्यानंद उर्फ पिंटू जी के सुपुत्र आयुष कुमार (उम्र 13 वर्ष), जो हाल ही में DAV स्कूल, दरभंगा में पढ़ाई कर रहा था, दिनांक 8 September 2025 को अचानक अपने कमरे से लापता हो गया हैं। अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

👉 आप सभी से विशेष अनुरोध है कि दरभंगा क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग और छात्र इस विषय पर खास ध्यान दें।

👉 कृपया अपने-अपने दोस्तों, परिचितों, मोहल्ले और स्थानीय ग्रुपों में यह सूचना साझा करें और बच्चे को ढूँढने में परिवार की मदद करें।

🙏 एक मासूम की तलाश में आपका छोटा-सा सहयोग भी परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत साबित हो सकता है।

यदि किसी को भी आयुष कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत परिवार या निकटतम पुलिस थाने से संपर्क करें।

संपर्क सूत्र:
📞 Vidya Nand +91 98181 33576
8920887966
📍 दरभंगा, बिहार
DTW Bihar @

नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने और भ्रष्टाचार को लेकर युवा ओली ...
08/09/2025

नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने और भ्रष्टाचार को लेकर युवा ओली सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर बैन लगाने से युवाओं के बीच भारी आक्रोश है. राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DTW 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DTW 24 News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share