The Rns Times

The Rns Times Bhojpuri whatsapp status & short video collection

30/07/2025

महात्मा गांधी के कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का अभियान.....!

29/07/2025
28/07/2025

जाति की दीवार
मुजफ्फरपुर, बिहार
PK फैक्टर
तोड़ रहे हैं PK

28/07/2025

अगर गुंडा नेता बनेगा, तो गुंडई ही करेगा

27/07/2025

बिहार की जनता हनुमान जी जैसे है, हम तो बस जामवंत जी की तरह उन्हें उनकी शक्ति की याद दिला रहे हैं!

🕌 डिंपल बिना दुपट्टे मस्जिद गई — मौलाना भड़के, लेकिन अखिलेश… चुप! 🧕🤐जब बीवी पर उंगली उठी, तब अखिलेश यादव की ज़ुबान सिल ग...
27/07/2025

🕌 डिंपल बिना दुपट्टे मस्जिद गई — मौलाना भड़के, लेकिन अखिलेश… चुप! 🧕🤐

जब बीवी पर उंगली उठी, तब अखिलेश यादव की ज़ुबान सिल गई!

न कोई बयान, न सफाई — जैसे मुख्यमंत्री रह चुके नेता नहीं, शर्मिंदगी का कोई मूक पोस्टर हों।
मौलवियों ने खुलकर हमला बोला, लेकिन 'सेक्युलर' अखिलेश के लब हिले तक नहीं।

जो अपनी पत्नी की इज्जत की हिफ़ाज़त नहीं कर सका, वो जनता की लड़ाई क्या लड़ेगा?

राजनीति का मतलब अगर "खामोशी से सब सह लेना" होता,
तो इतिहास में न नेता होते, न क्रांति होती।

💬 अब सवाल जनता का है — क्या हम ऐसे नामर्द नेतृत्व को बर्दाश्त करेंगे?

#डिंपलयादव #अखिलेशयादव #सपा #नामर्दराजनीति #मौलाना_vs_डिंपल

27/07/2025

"बिहार तब तक नहीं बदलेगा, जब तक बिहारी खुद को नहीं बदलेगा!"

26/07/2025

Pappu Yadav ने सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ के लोगों को खूब सुनाया _ Bihar Election 2025

बिहार की राजनीति एक बंद गली बन चुकी है।ना RJD इस दौर की उम्मीदों पर खरी उतरती है,ना भाजपा अब जनसरोकार की बात करती है।और ...
10/07/2025

बिहार की राजनीति एक बंद गली बन चुकी है।

ना RJD इस दौर की उम्मीदों पर खरी उतरती है,
ना भाजपा अब जनसरोकार की बात करती है।
और नीतीश कुमार की स्थिति तो अब किसी मानसिक भ्रम से कम नहीं लगती।

तो आखिर हम वोट किसे दें?

'तीसरा विकल्प' कहे जाने वाले जनसुराज की नीयत तो ठीक लगती है,
पर सच्चाई ये है कि उसकी सरकार बनने की संभावना दूर-दूर तक नहीं दिखती।

तो फिर क्या हम हर चुनाव में सिर्फ विकल्पहीनता के नाम पर अपनी उंगली स्याही में डुबोते रहें?

मैंने फैसला कर लिया है –
इस अप्रत्यक्ष राजतंत्र में जहां जनता सिर्फ चेहरा चुनती है, नीति नहीं,
वहां वोट देना अब मेरे लिए बेमोल है।
जब तक वोट की क़ीमत तय करने वाला सिस्टम नहीं बदलेगा,
मैं अपने वोट को ‘ना’ कहने का हक़ अपने पास रखूंगा।




The Rns Times Rns Times

Address

Patna
824112

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Rns Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share