Kunal Yadav

Kunal Yadav STUDENT,SOCIAL INFLUENCER,

08/10/2025

बिहार चुनाव का डेट सीट जारी कर दिया गया है चुनाव सामने है
आप सभी बिहार की सम्मानीत जनता से निवेदन है किसी भी उम्मीदवार को उसकी पार्टी के नाम पर वोट न करे। पहले आप अपने क्षेत्रों के विकास के लिए वोट करें। राज्य का विकास स्वयं हो जाएगा। 🙏. 🙏. 🙏
नोट-अगर आप किसी भी उम्मीदवार को उसकी पार्टी के नाम पर वोट करते हैं तो फिर नेता जी लोग जीत जाएंगे और जनता हार जाएगी।

07/10/2025

माननीय आदरणीय श्री Pawan Singh जी मानता हूं कि आप भोजपुरी इंडस्ट्री के टावर स्टार है लेकिन अपने फैमिली के नजर मे झूठा मक्कार घमंडी आखिर किस बात का घमंड है आपका एक दिन सब पावर टावर मिट्टी मे मिल जाएगा क्यूंकि आप भी एक इंसान है कोई भगवान नहीं जो आप अमर रहेंगे। सब पावर और पैसा के विलुप्त होने मे समय नहीं लगेगा जनता ने आपका गाना सुनना बंद कर दिया तो रोड पर आ जाएंगे। और रही बात ज्योती सिंह की टिकट मांगने की तो पहले अपना टिकटवा तो कन्फर्म कीजिए। आप एक भोजपुरी के धरोहर है किसी के छवि धूमिल करने से पहले खुद का तो सोचिए।

Note - बिहार की जनता से निवेदन है कि आपलोग ऐसे ऐसे घटिया मानसिकता और साथ ही किसी महिला के साथ अन्याय करने वाले इंसान को अपना आदर्श न माने और साथ ही ऐसे ऐसे कलाकार को #भोजपुरी इंडस्ट्री से करे।

Jyoti P Singh आप बहुत अच्छा कर रही है राजनीतिक मे राजनीति में बने रहिए। और ये बोका गेंडा के चक्कर मे अपने आप को बर्बाद न करें सक्रिय रुप से आप अपना काम किजिए।

वक्त ने दिखायी है ,         सबकी असलियत, वरना हम तो वो थे,                 जो हर किसी को ,अपना कहा करते थे.             ...
07/10/2025

वक्त ने दिखायी है ,
सबकी असलियत,
वरना हम तो वो थे,
जो हर किसी को ,
अपना कहा करते थे.
शुभ प्रभात 🙏❤️

25/09/2025

बिहार की सबसे मशहूर एतिहासिक धरती छपरा के लोकप्रिय सासंद Rajiv Pratap Rudy जी एक मे छपरा की सड़कों को बिहार की सबसे बेस्ट सड़क बता रहे है। जबकि छपरा की सड़कों की कानडिशन ईतनी खराब जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। NH-SH तक Pcc-Pwd तक ऐसे ऐसे सासंद को सत्ता मे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है बहिष्कार करे ऐसे ऐसे जुमला बाजी करने वाले सासंद का।😡✅
नोट- अगर छपरा कि विकास चाहते है तो जात पात से ऊपर उठकर वोट करें।🙏

22/09/2025

आपसभी को नवरात्रि कि ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।🌷🌷🌷🙏🙏

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ये तस्वीर मरहौरा के खरौनी गांव वार्ड नं 9 का है। यहां पीछले कई सालों से यहा की आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़त...
18/09/2025

ये तस्वीर मरहौरा के खरौनी गांव वार्ड नं 9 का है। यहां पीछले कई सालों से यहा की आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है आम जनता मे काफी आक्रोष है कूपया वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि माननीय स्थानीय विधायक Jitendra Kumar Rai
स्थानीय मुखिया से अनुरोध है कि ईस कार्य को जल्द संपन्न करें। ताकि खरौनी गांव मे विकास की लहर गुंजे।

नोट- आप सभी लोगों से निवेदन है कि आपलोग अपने गांव गांव से आवाज उठाइये। ताकि विकास हो क्योंकि जबतक गली गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है।


04/09/2025

बिहार बंद ⚠️🚨
आज बिहार बंद था क्या हमे अभी अभी पता चला है।
कुछ अंधभक्तों का लात जूता खाते हुए विडियो देखने को मिला।
🤣🤣🤣

02/09/2025
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ..🖤
02/09/2025

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ..🖤

Address

Patna

Telephone

+916299874381

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kunal Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share