The Bihari News Plus

The Bihari News Plus Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Bihari News Plus, Video Creator, Patna.
(1)

आप सभी का स्वागत है The Bihari News Plus में
बिहार कि हर छोटी-बड़ी ख़बर सबसे पहले आप तक
कृपया इस Facebook पेज को follow कर दीजिए।।
Target है 100k
(ॐ卐☪︎†)

Emergency contact–(8544498001)

21/09/2025

मनी मिराज और शिला उर्फ वनू द ग्रेट विवाद पर मनी मिराज सारा पोल खोल दिया manimeraj

मणि मिराज का घटिया सच आया सामने भोजपुरी में ऐसे नीचे लोगो की वजह से एक बार फिर भोजपुरी का नाम हुआ खराब ऐसे लोगो को चप्पल...
17/09/2025

मणि मिराज का घटिया सच आया सामने भोजपुरी में ऐसे नीचे लोगो की वजह से एक बार फिर भोजपुरी का नाम हुआ खराब ऐसे लोगो को चप्पल से मारना चाहिए

15/09/2025

मनी मिराज ने दिया अनु दी ग्रेट को धोखा ।
2 साल शारी*रिक सं*बंध बनाया और उसको छोड़ दिया




Note : यह वीडियो फेसबुक से लिया गया है हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं.!!

14/09/2025

सीतामढ़ी में रोजगार सेवक (PRS) ने मासूम किसानों से ठगे दो-दो हजार लेकर हुए फ*रा*र

कड़ी कारवाई : दो जीविका दीदी बर्खास्त.🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभ दिलाने के नाम पर जीविका दीदियों से अवै...
10/09/2025

कड़ी कारवाई : दो जीविका दीदी बर्खास्त.
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभ दिलाने के नाम पर जीविका दीदियों से अवैध राशि की वसूली करने के गंभीर आरोप में दो जीविका मित्रों को दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
भारत सी.एल.एफ. द्वारा जाँचोपरांत माधुरी कुमारी, जीविका मित्र (अर्चना जीविका महिला ग्राम संगठन, लगमा) तथा संध्या कुमारी, जीविका मित्र (मीरा जीविका महिला ग्राम संगठन, मुरादपुर) को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने इस कृत्य को अत्यंत गंभीर अनियमितता मानते हुए दोनों दोषियों पर एफ.आई.आर. दर्ज कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं तक पारदर्शी ढंग से पहुँचना चाहिए। किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जो आपकी  #खुशी के लिए अपना सबकुछ   Sacrifice कर दे, उससे ज्यादा   life partners ♥️ आपके लिए कोई हो नहीं सकती!!          ...
04/09/2025

जो आपकी #खुशी के लिए अपना सबकुछ Sacrifice कर दे, उससे ज्यादा life partners ♥️ आपके लिए कोई हो नहीं सकती!!

03/09/2025

आज़ादी के 79 साल बाद भी नहीं बना। एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज परिहार विधानसभा में?
सच्चाई देखिए।

29/08/2025

"एक बार ये अवश्य पढ़े "

*मृत्यु क्यों आवश्यक है?*🚩

🩷 *हर कोई मृत्यु से डरता है,* लेकिन जन्म और मृत्यु सृष्टि के नियम हैं... यह ब्रह्मांड के संतुलन के लिए आवश्यक है। इसके बिना, मनुष्य एक-दूसरे पर हावी हो जाते। कैसे? इस कहानी से जानिए...
🚩 *एक बार, एक राजा एक संत के पास गया, जो राज्य के बाहर एक पेड़ के नीचे बैठे थे।* राजा ने पूछा, "हे स्वामी! क्या कोई औषधि है जो अमरता दे सके? कृपया मुझे बताएं।"
🚩 *संत ने कहा, "हे राजा! आपके सामने जो दो पर्वत हैं, उन्हें पार कीजिए। वहाँ एक झील मिलेगी। उसका पानी पीने से आप अमर हो जाएंगे।"*
🚩 *राजा ने पर्वत पार कर झील पाई।* जैसे ही वह पानी पीने को झुके, उन्होंने कराहने की आवाज सुनी। आवाज का पीछा करने पर उन्होंने एक बूढ़े और कमजोर व्यक्ति को दर्द में देखा।
🚩 *राजा ने कारण पूछा, तो उस व्यक्ति ने कहा, "मैंने इस झील का पानी पी लिया और अमर हो गया।* जब मेरी उम्र सौ साल की हुई, तो मेरे बेटे ने मुझे घर से निकाल दिया। मैं पचास साल से यहाँ पड़ा हूँ, बिना किसी देखभाल के। मेरा बेटा मर चुका है, और मेरे पोते अब बूढ़े हो चुके हैं। मैंने खाना- पीना बंद कर दिया है, फिर भी जीवित हूँ।"
🤔👳‍♀️ *राजा ने सोचा, "बुढ़ापे के साथ अमरता का क्या फायदा?* अगर मैं अमरता के साथ यौवन भी प्राप्त कर सकूँ तो?" राजा वापस संत के पास गए और समाधान पूछा, "कृपया मुझे अमरता के साथ यौवन प्राप्त करने का उपाय बताएं।"
🚩 *संत ने कहा, "झील पार करने के बाद, आपको एक और पर्वत मिलेगा।* उसे पार करिए, और एक पेड़ मिलेगा जिस पर पीले फल लगे होंगे। उन फलों में से एक खा लीजिए, और आपको अमरता के साथ यौवन भी मिल जाएगा।"
🤔 *राजा ने दूसरा पर्वत पार किया और एक पेड़ देखा, जिस पर पीले फल लगे थे।* जैसे ही उन्होंने फल तोड़ने के लिए हाथ बढ़ाया, उन्हें तेज बहस और लड़ाई की आवाजें सुनाई दीं। उन्होंने सोचा, इस सुनसान जगह में कौन झगड़ सकता है?
🤔 *राजा ने चार जवान आदमियों को ऊंची आवाज़ में झगड़ते देखा।* राजा ने पूछा, "तुम लोग क्यों झगड़ रहे हो?" उनमें से एक बोला, "मैं 250 साल का हूँ और मेरे दाहिने वाले व्यक्ति की उम्र 300 साल है। वह मुझे मेरी संपत्ति का हिस्सा नहीं दे रहा।"
🤔 *जब राजा ने दाहिने वाले व्यक्ति से पूछा, उसने कहा, "मेरा पिता, जो 350 साल का है, अभी भी जीवित है और उसने मुझे मेरा हिस्सा नहीं दिया। तो मैं अपने बेटे को कैसे दूं?"*
🤔 *उस आदमी ने अपने 400 साल के पिता की ओर इशारा किया, जिन्होंने भी वही शिकायत की।* उन्होंने राजा से कहा कि संपत्ति के इस अंतहीन झगड़े की वजह से गांववालों ने उन्हें गांव से निकाल दिया है।
🤔 *राजा हैरान होकर संत के पास लौटे और बोले, "धन्यवाद, आपने मुझे मृत्यु का महत्व समझाया।"*
🩷 *संत ने कहा, "मृत्यु के कारण ही इस संसार में प्रेम है।"*
🩷 *"मृत्यु के बारे में चिंता करने के बजाय, हर दिन और हर पल को खुशी से जियो। खुद को बदलो, दुनिया बदल जाएगी।"*
*1. जब आप स्नान करते समय* भगवान का नाम लेते हैं, तो वह एक पवित्र स्नान बन जाता है। *2. जब आप खाना खाते समय* नाम लेते हैं, तो वह भोजन प्रसाद बन जाता है।
*3. जब आप चलते समय* नाम लेते हैं, तो वह एक तीर्थ यात्रा बन जाती है।
*4. जब आप खाना पकाते समय* नाम लेते हैं, तो वह भोजन दिव्य बन जाता है।
*5. जब आप सोने से पहले* नाम लेते हैं, तो वह ध्यानमय नींद बन जाती है।
*6. जब आप काम करते समय* नाम लेते हैं, तो वह भक्ति बन जाती है।
*7. जब आप घर में* नाम लेते हैं, तो वह घर मंदिर बन जाता है।
🙏🌹 *राम-राम जी।*🌹🙏
🎺🩷🚩🎺🩷🚩🎺🩷🚩🎺

*𝐓𝐫𝐮𝐞* 💯

पाकिस्तानी फिर से घुसा भारत में नेपाल के रास्ते
28/08/2025

पाकिस्तानी फिर से घुसा भारत में नेपाल के रास्ते

28/08/2025

वोटर अधिकार यात्रा में इंडिया गठबंधन के नेता का भव्य स्वागत। सीतामढ़ी में

सीतामढ़ी जानकी मंदिर में पहुंचकर राहुल गांधी ने की पूजा
28/08/2025

सीतामढ़ी जानकी मंदिर में पहुंचकर राहुल गांधी ने की पूजा

27/08/2025

आज वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी में

Address

Patna
800008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Bihari News Plus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Bihari News Plus:

Share

Category