Ping News Media

Ping News Media राजनीति की रणनीति पर हम रखते है पैनी न?

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
17/09/2022

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. नया मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के मोलरबंद इलाके में स्थित ...
14/09/2022

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. नया मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के मोलरबंद इलाके में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अस्थायी पोर्टकैबिन में बच्चों को पढ़ाने का है. स्कूल की ईमारत के निर्माण में देरी की वजह से बच्चों को इतनी गर्मी में इस मेकशिफ्ट स्कूल में पढ़ाया जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. AAP संयोजक आज भी गुजरात दौरे पर थे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उ...
13/09/2022

अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. AAP संयोजक आज भी गुजरात दौरे पर थे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अटपटा सा बयान दिया. केजरीवाल ने कहा, "मैंने सुना है कि पीएम मोदी बैकडोर से सोनिया गांधी को पीएम उम्मीदवार बना रहे हैं." दरअसल केजरीवाल की ये टिप्पणी उन खबरों पर तंज मानी जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को AAP सीएम पद का उम्मीदवार बना सकती है.

उज़्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में 16 सितंबर को होने वाली SCO शिखर बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और च...
13/09/2022

उज़्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में 16 सितंबर को होने वाली SCO शिखर बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी. करीब 34 महीने बाद दोनों देशों के नेता आमने-सामने होंगे. दोनों नेता पिछली बार ब्राजील में 13 नवंबर 2019 को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे.

देशभर में गणपति विसर्जन हो रहा है. लोग गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणपति को विदाई दे रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच ...
10/09/2022

देशभर में गणपति विसर्जन हो रहा है. लोग गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणपति को विदाई दे रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच दुर्घटनाएं भी हुई हैं. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में गणपति विसर्जन के दौरान कई मौतें हो गई हैं. हरियाणा में 4 लड़कों की डूबने से मौत हो गई है. वहीं बताया जा रहा है कि यूपी के उन्नाव और संत कबीर नगर में भी 7 लोगों की डूबने से मौत हुई है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. ये ...
09/09/2022

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. ये देखकर जर्मनी में रह रहीं बोस की बेटी अनीता बोस फाफ भावुक हो गईं. खुशी का इजहार करते हुए अनीता ने कहा कि 'नेताजी की प्रतिमा किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा की जगह लेगी, यह महान प्रतीकात्मक मूल्य का है कि भारत स्वतंत्रता संग्राम के एक नेता को ऐसे स्थान पर ले गया है, जहां एक बार औपनिवेशिक शक्तियां आराम करती थीं.'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ने आरएसएस को लेकर बड़ा बयान दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रव...
08/09/2022

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ने आरएसएस को लेकर बड़ा बयान दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने शुक्रवार को आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने जारी किए बयान में सीधा-सीधा आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाया है. दानिश ने कहा कि बिहार में आतंकी हमला हो सकता है. आरोप लगाने के साथ ही दानिश रिजवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि इस मामले में जांच कराई जाए.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम बीजेपी नेता रूबी खान ने अपने घर में गणपति स्थापित किए थे. अब वो गणपति विसर्जन की तैयार...
07/09/2022

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम बीजेपी नेता रूबी खान ने अपने घर में गणपति स्थापित किए थे. अब वो गणपति विसर्जन की तैयारी कर रही हैं लेकिन उससे पहले उन्होंने योगी सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. गणपति स्थापन के बाद ही रूबी के खिलाफ फतवा जारी हो गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी नेता ने सुरक्षा मांगी है क्योंकि मुस्लिम संगठन लगातार उनका विरोध कर रहे हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को घोषणा की है कि TRS अलग राज्य के आंदोलन से प्रेरणा लेकर 'बीजेपी मुक...
06/09/2022

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को घोषणा की है कि TRS अलग राज्य के आंदोलन से प्रेरणा लेकर 'बीजेपी मुक्त भारत' के नारे के तहत राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेगी. राव ने कहा कि '2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में अगर गैर-बीजेपी सरकार का गठन होता है तो देशभर के किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी.'

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने झारखंड में हो रहीं लड़कियों की मौत मामले पर हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. द...
05/09/2022

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने झारखंड में हो रहीं लड़कियों की मौत मामले पर हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. दास ने कहा कि ये लव जिहाद-लैंड जिहाद की साजिश है. उन्होंने कहा, "मैं झारखंड के मुख्यमंत्री को सलाह देता हूं राज्य के भोले-भाले लोगों को बख्श दो, इस राज्य की बहू-बेटी की इज्जत को बख्श दो, इस राज्य की जल-जंगल-जमीन को बख्श दो."

बीजेपी से जेडीयू द्वारा गठबंधन तोड़ने के बाद से बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. आए दिन बीजेपी और जेडीयू के नेता ए...
05/09/2022

बीजेपी से जेडीयू द्वारा गठबंधन तोड़ने के बाद से बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. आए दिन बीजेपी और जेडीयू के नेता एक-दूसरे पर सियासी हमले कर रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में बीजेपी (2017 में) के साथ जाने को गलती मानते हुए कहा कि यह हमारी मूर्खता थी.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बाढ़ से त्राहि त्राहि मची हुई है. बारिश और जल प्रलय ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बाढ़ म...
05/09/2022

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बाढ़ से त्राहि त्राहि मची हुई है. बारिश और जल प्रलय ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बाढ़ में अब तक कुल 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. अब संक्रमण रोग बढ़ने का खतरा बढ़ गया है जिसके चलते अधिकारियों ने संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई है. उसे इस बाढ़ में 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो चुका है.

Address

Boring Road
Patna
800001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ping News Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ping News Media:

Share