
09/10/2025
*अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक*
आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में जिले में तैनात सभी अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने हेतु अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती एवं कार्ययोजना की समीक्षा करना था।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी कंपनी कमांडरों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्त क्षेत्रों में सघन एरिया डोमिनेशन अभियान चलाएँ, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो एवं किसी भी प्रकार की अवांछित या संदिग्ध गतिविधि पर तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी बलों को स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निरंतर गश्त, निगरानी एवं फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने भी विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कंपनी अपने निर्धारित क्षेत्र में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहाँ विशेष गश्त सुनिश्चित करेगी।इससे मतदाताओं में विश्वास का माहौल बनेगा और वे निर्भीक होकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा जाए।