07/01/2026
#अवैध #खनन, अवैध #परिवहन एवं अवैध #भंडारण के विरुद्ध #कठोर एवं सतत #कार्रवाई सुनिश्चित
#जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में टास्क #फोर्स की बैठक आयोजित
नवादा में आज जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, अवैध खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि दिनांक 01.01.2025 से 31.12.2025 तक शराबबंदी से संबंधित कुल छापामारी की संख्या 25,722 है। इस अवधि में कुल 5,172 मामले दर्ज किए गए, 5,950 गिरफ्तारियाँ की गईं। जप्त देशी शराब की मात्रा 2,34,174 लीटर, विदेशी शराब 26,337.479 लीटर तथा कुल जप्त शराब 2,60,511.479 लीटर रही। इसके अतिरिक्त 3,05,375 लीटर जावा महुआ जप्त किया गया।मद्य निषेध नीति के अंतर्गत उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक कुल 6,279 वाहन जब्त किए गए, जिनमें से 3,460 वाहन अधिहृत किए गए। 2,793 वाहनों की नीलामी की गई, 1,145 वाहन जुर्माना पर छोड़े गए, जबकि 275 वाहन न्यायालय द्वारा मुक्त किए गए।जिलाधिकारी ने शराब तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने तथा आपसी समन्वय के साथ त्वरित सूचना साझा करने का निर्देश दिया।
अवैध खनन के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिनांक 01.04.2025 से 31.12.2025 तक कुल वार्षिक लक्ष्य 13,657.04 लाख रुपये के विरुद्ध 8487.30 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति की गई है। अप्रैल से नवंबर 2025 तक की कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि इस अवधि में 1,201 छापेमारियाँ की गईं, 176 प्राथमिकी दर्ज की गईं, 52 गिरफ्तारियाँ हुईं, 336 वाहन जप्त किए गए तथा 441.04 लाख रुपये की वसूली की गई।जिलाधिकारी ने अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण के विरुद्ध कठोर एवं सतत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरेंडर किए गए घाटों पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखने को कहा, जिससे जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने में भी सहायता मिलेगी।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर श्री अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली श्री स्वतंत्र कुमार सुमन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) श्री निशु मल्लिक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर श्री हुलास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली श्री गुलशन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह विधि शाखा प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंहा, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रत्यय अमन सहित संबंधित विभागों के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।