SafarTak News

SafarTak News आप तक मेरी नजर

*अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक*आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला...
09/10/2025

*अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक*

आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में जिले में तैनात सभी अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक का उद्देश्य आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने हेतु अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती एवं कार्ययोजना की समीक्षा करना था।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी कंपनी कमांडरों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्त क्षेत्रों में सघन एरिया डोमिनेशन अभियान चलाएँ, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो एवं किसी भी प्रकार की अवांछित या संदिग्ध गतिविधि पर तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी बलों को स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निरंतर गश्त, निगरानी एवं फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने भी विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कंपनी अपने निर्धारित क्षेत्र में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहाँ विशेष गश्त सुनिश्चित करेगी।इससे मतदाताओं में विश्वास का माहौल बनेगा और वे निर्भीक होकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा जाए।

*निर्वाचन कार्य को लेकर इन्फोर्समेंट एजेंसियों की समन्वयात्मक बैठक आयोजित*          आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को जिला नि...
09/10/2025

*निर्वाचन कार्य को लेकर इन्फोर्समेंट एजेंसियों की समन्वयात्मक बैठक आयोजित*

आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष, नवादा में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले की विभिन्न इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ एक समन्वयात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत यदि किसी प्रकार की अवैध नकदी, शराब, कीमती वस्तुएं अथवा अन्य सामग्री जब्त की जाती है, तो उसकी सूचना ESMS ऐप पर ससमय प्रविष्ट की जानी अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता एवं निगरानी की दृष्टि से प्रत्येक कार्रवाई का अद्यतन ESMS ऐप पर तुरंत किया जाना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को गंभीरता से लिया जाएगा।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा,गोपनीय शाखा प्रभारी,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,राज्य कर संयुक्त आयुक्त नवादा, उत्पाद अधीक्षक नवादा, एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक के साथ-साथ इन्फोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।

नाम अर्जुन kumar, पिता -अवधेश मिस्त्री घर - नारदिडीह  आज सुबह से घर से स्कूल पढ़ने जाने के लिए निकला था जो अभी तक घर नहीं...
09/10/2025

नाम अर्जुन kumar, पिता -अवधेश मिस्त्री
घर - नारदिडीह आज सुबह से घर से स्कूल पढ़ने जाने के लिए निकला था जो अभी तक घर नहीं लौटा है यदि किन्ही को दिखे को
8340751878, 9102630369 पे सम्पर्क करके जरूर जानकारी दे

09/10/2025

#सोने का चैन गले से खिंचते #महिला #चोर रंगे हाथ पकडी गई.. भीड़ ने किया पुलिस के हवाले! मामला जिले के थाना का #वीडियो #वायरल....
Nitish Kumar Bihar Police Tejashwi Yadav SafarTak News

*बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुमण्डल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू*भारत निर्व...
07/10/2025

*बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुमण्डल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू*

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 की घोषणा प्रेस नोट सं० ECI/PN/316/2025, दिनांक 06.10.2025 के माध्यम से की गयी है। आयोग द्वारा की गयी घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।

निर्वाचन की घोषणा के पश्चात् विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार, जनसभा, जुलूस एवं रोड शो आदि के आयोजन की संभावनाओं को देखते हुए विधि-व्यवस्था एवं लोक शांति भंग होने की संभावना व्यक्त की गयी है। ऐसी स्थिति में असामाजिक तत्वों द्वारा मतदाताओं को डराने–धमकाने, साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने अथवा शस्त्र एवं शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से भय का वातावरण उत्पन्न किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

उक्त पृष्ठभूमि में श्री अमित अनुराग, वि.प्र.से., अनुमण्डल दण्डाधिकारी, नवादा सदर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण नवादा सदर अनुमण्डल क्षेत्र के लिये चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक अथवा अधिकतम 60 दिनों की अवधि तक प्रभावी रहने वाली निषेधाज्ञा जारी की गयी है।

निषेधाज्ञा के प्रमुख बिंदु:
1. पाँच या उससे अधिक व्यक्ति शांति भंग करने के उद्देश्य से किसी भी स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे।
2. बिना सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के कोई भी सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन या ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
3. The Bihar Control of the use and play of Loud-Speakers Act, 1955 के अनुसार रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।
4. बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जायेगा तथा अनुमति प्राप्त होने पर भी अश्लील, उत्तेजक या भड़काऊ भाषण नहीं दिये जायेंगे।
5. बिना अनुमति के किसी राजनीतिक दल का अस्थायी या स्थायी कार्यालय नहीं खोला जायेगा, तथा कोई भी ऐसा कार्यालय मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी के भीतर नहीं होगा।
6. किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर, पर्चा, लेख या फोटो का प्रकाशन नहीं किया जायेगा।
7. किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं किया जायेगा।
8. मतदाताओं को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने का प्रयास नहीं किया जायेगा।
9. सार्वजनिक स्थलों पर आग्नेयास्त्र, लाठी, भाला, गंडासा आदि हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।
10. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जायेगा।

*अपवाद:*
यह आदेश पूर्व अनुमति प्राप्त सभा, जुलूस, शादी–बारात, शव यात्रा, हाट–बाजार तथा शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों/पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होगा।

यह आदेश दिनांक 06.10.2025 से तत्क्षण प्रभावी होगा तथा चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक अथवा अधिकतम 60 दिनों तक प्रभावी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक नवादा के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन वाह...
07/10/2025

पुलिस अधीक्षक नवादा के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन वाहन जांच किया गया।



#नवादा

बिहार विधानसभा चुनाव दो फेज में.. जानिए कब कहां..
07/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव दो फेज में.. जानिए कब कहां..

06/10/2025

सोशल मीडिया पर वायरल नारदीगंज थाना क्षेत्र के लड़का हिसुआ थाना क्षेत्र की लड़की का हुआ प्रेम विवाह

01/10/2025

खुल गया पोल हो गया हल्ला बोल बिक्रम में हो रहा था बड़ा खेला...

01 अक्टूबर से नवादा से शेखपुरा-बिहार शरीफ-जट डुमरी के रास्ते पटना लिए नई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा।
01/10/2025

01 अक्टूबर से नवादा से शेखपुरा-बिहार शरीफ-जट डुमरी के रास्ते पटना लिए नई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा।

30/09/2025

#नौबतपुर_मध्य_क्षेत्र से #जिला_पार्षद_नागेन्द्र_कुशवाहा ने दिया क्षेत्रवासियों को #दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! #दशहारा

NH 82 सड़क पर   पूर्व  #विधायक अनिल सिंह पर अपराधियों ने किया जानलेवा  #हमला, हमलावर फरार   थाना में मामला दर्ज .
27/09/2025

NH 82 सड़क पर पूर्व #विधायक अनिल सिंह पर अपराधियों ने किया जानलेवा #हमला, हमलावर फरार थाना में मामला दर्ज .

Address

Patna
800025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SafarTak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SafarTak News:

Share