श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल

  • Home
  • India
  • Patna
  • श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल

श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल श्री राजपूत करनी सेना प्रदेश आई टी सेल बिहार
(1)

13/09/2025

#जलालपूर िहार से महिपाल सिंह मकराना dada लाइव 🚩🙏
Mahipal Singh Makrana श्री राजपूत करणी सेना बिहार अमित सिंह उज्जैन कुँवर रोहित राजपूत Rana Brajesh Singh Rajput

13/09/2025

शिवहर में क्षत्रिय सम्मान रैली, करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भरी हुंकार 💪🚩

बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व शिवहर में श्री राजपूत करणी सेना बिहार के द्वारा भव्य क्षत्रिय सम्मान रैली का आयोजन किया गया। शहर के गांधी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टाइगर राजेश कुमार सिंह ने की। रैली में बतौर मुख्य वक्ता करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहे कि अब समय आ गया है कि राजपूत समाज एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास कराए।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आजाद भारत में पहली बार बिहार से कोई राजपूत मंत्री नहीं है, जो हमारी कमजोरी को दर्शाता है। इसे शीघ्र दूर किया जाएगा। मकराना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा—“जिन लोगों ने हमारे पत्ते काटे हैं, उनकी भी पत्ते कटेगी।” उन्होंने कहा कि राजपूत राजनीति करने वाला वह समाज है, जिसने भारत की राजनीति को जन्म से ही दिशा दी है।

रैली में उन्होंने दो प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया—पहला, पटना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा जाए। दूसरा, राजपूत नेता प्रभुनाथ सिंह, जिन्हें साजिश के तहत जेल में डाला गया है, की शीघ्र रिहाई हो। मकराना ने कहा कि करणी सेना किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है, लेकिन जो पार्टी उनकी मांगों को मानेगी, करणी सेना उसी का साथ देगी।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन प्रदेश संयोजक कुँवर रोहित राजपूत , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष Priyanshu Sarkar Monu Singh,बिहार आई टी सेल प्रभारी राणा ब्रजेश सिंह, बड़े भाई गार्जियन स्वरूप Ajay Singh , बिहार प्रदेश प्रवक्ता Antesh Singh, बिहार प्रदेश महामंत्री अमित सिंह नरगी , पटना से हिमांशु हरि जी , डॉ. नूतन माला, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश सिंह गोलू, मुखिया मुकेश सिंह, बंटी सिंह, सनी सिंह चौहान, रौशन सिंह, दीपू कुमार, निखिल सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रामचेला सिंह, सन्नी सिंह, विकास सिंह, हर्षित समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

रैली में जुटी भीड़ और जोशीले नारों ने स्पष्ट संकेत दिया कि करणी सेना आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है।
Mahipal Singh Makrana श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल श्री राजपूत करणी सेना बिहार Followers अमित सिंह उज्जैन महिपाल सिंह मकराना कुँवर रोहित राजपूत श्री राजपूत करनी सेना

आज 5 दिवसीय दौरे तीसरा दिन श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना दादा का शिवहर जिला के कार्यक्रम...
13/09/2025

आज 5 दिवसीय दौरे तीसरा दिन श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना दादा का शिवहर जिला के कार्यक्रम।
अभी तो हमने नापी है बस मुठ्ठी भर जमीन अभी पूरा आसमान बाकी है।
जय भवानी 💪 💪 💪

श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल
Mahipal Singh Makrana अमित सिंह उज्जैन कुँवर रोहित राजपूत Rana Brajesh Singh Rajput

13/09/2025

शिवहर में राजपूत समाज की शक्ति प्रदर्शन!
श्री राजपूत करणी सेना के सेना पति महिपाल सिंह मकराना जी राजपूत समाज के लिए क्यों है खास?
देखिए 👇👇
Mahipal Singh Makrana अमित सिंह उज्जैन श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल

📢  #मुजफ्फरपुर चले _  #मुजफ्फरपुर चले 📢                        🚩🙏🚩 #क्षत्रिय_सम्मान_रैली_एक_दिन_एक_समय_समाज_के_नाम_मुजफ्...
09/09/2025

📢 #मुजफ्फरपुर चले _ #मुजफ्फरपुर चले 📢
🚩🙏🚩
#क्षत्रिय_सम्मान_रैली_एक_दिन_एक_समय_समाज_के_नाम_मुजफ्फरपुर_चले।🙏🙏

श्री राजपुत करणी सेना बिहार के प्रदेश
⚔️👑महा मंत्री अमित सिंह नरगी जी की अगुवाई में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना जी पधार रहे हैं।🙏💐💐
कृपया आप सभी #क्षत्रिय_समाज से आग्रह है कि आप सभी #मुजफ्फरपुर चले।
स्थान _
#नितिश्वर_सिंह_हाई_स्कूल #अनुग्रह नगर #धनपुरा ( #मुजफ्फरपुर #देवरिया_रोड )
तारीख 11/09/2025
दिन ____ रोज__बृहस्पतिवार
समय 12:00 दोपहर
Mahipal Singh Makrana अमित सिंह उज्जैन श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल कुँवर रोहित राजपूत Rana Brajesh Singh Rajput अमित सिंह नरगी श्री राजपूत करणी सेना बिहार Followers

श्री राजपूत करणी सेना बिहार के 💪 ान_शान व  #क्षत्रिय समाज की  #धड़कन  #बिहार_प्रदेश  #अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन जी को  #ज...
06/09/2025

श्री राजपूत करणी सेना बिहार के
💪 ान_शान व #क्षत्रिय समाज की #धड़कन #बिहार_प्रदेश #अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन जी को #जन्मदिन की बहुत-बहुत #बधाई एवं ढेर सारी #शुभकामनाएं ।
माता रानी 🚩की कृपा आप पर #सदैव बनी रहे ! 🙏🚩
आप ऐसे ही #देश 🇮🇳 हित तथा #सामाज हित में कार्य करते रहे ।❤️❤️❤️
🎂😍 😍🎂
#जन्मदिन की #हार्दिक #बधाई ।
Mahipal Singh Makrana

श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल
महिपाल सिंह मकराना
Followers Hilight Design HighLight

📜 आमंत्रण पत्र 📜🚩🔥 ☝️अन्याय के खिलाफ़, अब राजपूतों की हुंकार! 🔥🚩आपको सादर आमंत्रण है“प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो – जन समर्...
04/09/2025

📜 आमंत्रण पत्र 📜

🚩🔥 ☝️अन्याय के खिलाफ़, अब राजपूतों की हुंकार! 🔥🚩

आपको सादर आमंत्रण है
“प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो – जन समर्थन महापंचायत”
में उपस्थित होकर समाज की आवाज़ को और बुलंद करें।

🗓️ 13 सितम्बर 2025 | ⏰ शाम 4 बजे
📍 गंगाजल हाई स्कूल, सोनपुर

✨ मुख्य अतिथि
💐 माननीय महिपाल सिंह मकराना जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
श्री राजपूत करणी सेना

✨ विशिष्ट अतिथि
✊ अमित सिंह उज्जैन जी
प्रदेश अध्यक्ष, बिहार

✊ यह सिर्फ़ सभा नहीं ,
बल्कि राजपूत स्वाभिमान की ललकार है।

🚩 जय राजपूताना – जय करणी माता – जय महाराणा 🚩
श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल Mahipal Singh Makrana अमित सिंह उज्जैन Hilight Design Rana Brajesh Singh Rajput कुँवर रोहित राजपूतत

कृपया ध्यान दे ।एक आवश्यक सूचना 👇 👇 5 दिवसीय दौरे पर श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा महिपाल सिंह मकराना ...
03/09/2025

कृपया ध्यान दे ।
एक आवश्यक सूचना 👇 👇
5 दिवसीय दौरे पर श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा महिपाल सिंह मकराना जी बिहार पहुँच रहे है l
10 से 14 तक ।
पधारो सा 👏👏
Mahipal Singh Makrana श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल महिपाल सिंह मकराना अमित सिंह उज्जैन कुँवर रोहित राजपूत श्री राजपूत करनी सेना

सत्यवादी,वीर कुंवर  #तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी पर सादर नमन🙏🙏     Mahipal Singh Makrana श्री राजपूत करणी सेन...
02/09/2025

सत्यवादी,वीर कुंवर #तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी पर सादर नमन🙏🙏



Mahipal Singh Makrana श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल श्री राजपूत करणी सेना बिहार Rana Brajesh Singh Rajput Followers अमित सिंह उज्जैन कुँवर रोहित राजपूत राजपुत

पूरे देश में हो रहे क्षत्रिय समाज के लोगो की हत्या और सरकारी तंत्र का चुप रहना कही न कही सरकार के मिलीभगत या उनके क्षत्र...
23/12/2024

पूरे देश में हो रहे क्षत्रिय समाज के लोगो की हत्या और सरकारी तंत्र का चुप रहना कही न कही सरकार के मिलीभगत या उनके क्षत्रिय समाज के प्रति द्वेष पूर्ण व्यवहार को प्रदर्शित करता है ।

इसी क्रम आज बिहार में समाज के लिए सदा तत्पर रहने वाले आरा जिला के भाई राजपूत विजय सिंह को घर से मध्यरात्रि में बुला कर छल से 13 गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई।

मेरा प्रशासन से निवेदन है कि यथा शीघ्र हत्यारों को पकड़ कठोरतम सजा दिलाने का काम करें।
अगर प्रशासन असमर्थ है तो क्षत्रिय समाज को पकड़ कर सौंप दें समाज कानून के सम्मान में चुप है वरना क्षत्रिय समाज खुद सक्षम है ।

एक और राजपूत भाई को हमनें खों दिया
😭

Mahipal Singh Makrana श्री राजपूत करणी सेना बिहार श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल अमित सिंह उज्जैन

 #फरवरी महीने में  #जगदीशपुर में किया जाएगा ,  #क्षत्रिय_सम्मान_रैली का  #आयोजन श्री राजपूत करणी सेना बिहार की बैठक  #आर...
13/11/2024

#फरवरी महीने में #जगदीशपुर में किया जाएगा ,
#क्षत्रिय_सम्मान_रैली का #आयोजन श्री राजपूत करणी सेना बिहार की बैठक #आरा में हुई जहां यह #निर्णय लिया गया l
Mahipal Singh Makrana अमित सिंह उज्जैन श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल श्री राजपूत करणी सेना बिहार

लोक आस्था व  #सूर्य_उपासना के  #महापर्व_छठ_पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं  #शुभकामनाएं।सभी व्रतियों का ...
07/11/2024

लोक आस्था व #सूर्य_उपासना के #महापर्व_छठ_पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं #शुभकामनाएं।
सभी व्रतियों का व्रत पूरा हो तथा छठी मईया की कृपा सब पर बनी रहे।
छठी मैया समस्त देश वासियों की मनोकामना पूर्ण करें।
🚩🙏🏻 ी_मैया🙏🏻🚩
महिपाल सिंह मकराना श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल अमित सिंह उज्जैन श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रहलाद सिंह पाँचलवाडा 🙏🚩

Address

Boring Road
Patna
842004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल:

Share