13/09/2025
शिवहर में क्षत्रिय सम्मान रैली, करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भरी हुंकार 💪🚩
बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व शिवहर में श्री राजपूत करणी सेना बिहार के द्वारा भव्य क्षत्रिय सम्मान रैली का आयोजन किया गया। शहर के गांधी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टाइगर राजेश कुमार सिंह ने की। रैली में बतौर मुख्य वक्ता करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहे कि अब समय आ गया है कि राजपूत समाज एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास कराए।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आजाद भारत में पहली बार बिहार से कोई राजपूत मंत्री नहीं है, जो हमारी कमजोरी को दर्शाता है। इसे शीघ्र दूर किया जाएगा। मकराना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा—“जिन लोगों ने हमारे पत्ते काटे हैं, उनकी भी पत्ते कटेगी।” उन्होंने कहा कि राजपूत राजनीति करने वाला वह समाज है, जिसने भारत की राजनीति को जन्म से ही दिशा दी है।
रैली में उन्होंने दो प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया—पहला, पटना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा जाए। दूसरा, राजपूत नेता प्रभुनाथ सिंह, जिन्हें साजिश के तहत जेल में डाला गया है, की शीघ्र रिहाई हो। मकराना ने कहा कि करणी सेना किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है, लेकिन जो पार्टी उनकी मांगों को मानेगी, करणी सेना उसी का साथ देगी।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन प्रदेश संयोजक कुँवर रोहित राजपूत , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष Priyanshu Sarkar Monu Singh,बिहार आई टी सेल प्रभारी राणा ब्रजेश सिंह, बड़े भाई गार्जियन स्वरूप Ajay Singh , बिहार प्रदेश प्रवक्ता Antesh Singh, बिहार प्रदेश महामंत्री अमित सिंह नरगी , पटना से हिमांशु हरि जी , डॉ. नूतन माला, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश सिंह गोलू, मुखिया मुकेश सिंह, बंटी सिंह, सनी सिंह चौहान, रौशन सिंह, दीपू कुमार, निखिल सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रामचेला सिंह, सन्नी सिंह, विकास सिंह, हर्षित समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
रैली में जुटी भीड़ और जोशीले नारों ने स्पष्ट संकेत दिया कि करणी सेना आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है।
Mahipal Singh Makrana श्री राजपूत करणी सेना बिहार आई टी सेल श्री राजपूत करणी सेना बिहार Followers अमित सिंह उज्जैन महिपाल सिंह मकराना कुँवर रोहित राजपूत श्री राजपूत करनी सेना