Vikash Raj

Vikash Raj आप देखते रहिए, हम दिखा देंगे...
(1)

15/09/2023

अथाह प्यार करने वालों और Expose Media को अपना समझने वालों लव यू है आप लोग को 🙏
वक़्त आने पर सब सूद समेत वापस करूँगा 🙏❤️

15/09/2023

जश्न मनाने वालों अभी तो और जलील होना है तुमलोग को 🙏
लाइव तो आऊंगा वो भी Expose Media पर 9 बजे रात को...अभी इसलिए बता दिया की सब लोग काम निपटा के फ्री रहिये गा एक गुरु का गुरुर तोड़ना है 🙏

15/09/2023

खान मास्टर मेरा Expose Media डिमोनेटाइज कर दिया तो हम डिसपरेशन मे आ गए
😂😂
अच्छा खान मास्टर rss का सिपाही है की नहीं..?
😂

14/09/2023

तुमलोग के लिए इतना इंतेज़ाम कर दिए है की बढ़िया से रेल सके कितना पेज और id बंद करोगे गुरु धागा खोल देंगे धागा 🙏

16/03/2023

ठीक है मनीष कश्यप ने गलत किया उसपे FIR हुआ, वो जेल जायेगा। कहा जा रहा है टोटल 84 पोर्टल वालों को चिन्हित कर के बिहार पुलिस ने नोटिस भेजा है। बढ़िया बात है यह सब होना चाहिए... लेकिन अब जो हो रहा है वो क्या है। जरा ध्यान से समझिये गा...
जब से तमिलनाडु मामला चला है मीडिया दो नहीं तीन धरा मे बंट गयी है। आप और हम अमूमन 2 धरा को जानते है लेकिन असली खेल तो ये बीच वाला खेलता है।
उदाहरण के लिए समझिये तमिलनाडु मामला मे वीडियो वायरल हुआ मनीष ने उसको प्रोमोट किया। तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचा लेकिन मुद्दा से भटक गया, नेतागिरी करना चाहा भाषण बाजी करना चाहा। समाज का एक धरा इसके साथ हो चला कि मनीष भईया ने जो किया वो सही किया।
... फिर the activist के ved prakash और उनके सहयोगी md kaif तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचे हक़ीक़त जानने और लोगो को दिखाने। उसी दिन expose media का vikash raj तमिलनाडु के तिरिप्पूर पहुंचा। लोगो तक सच्चाई पहुंचाया। यहाँ सभी ने अपना काम किया... बस फर्क इतना था कि किसी ने ईमानदारी से किया किसी ने बेईमानी से... पर किया सभी ने। तो दूसरा धरा the activist और expose मीडिया के साथ हो चला।
अब आइए मुख्य रूप से सक्रिय तीसरे धरा के मीडिया कि ओर... यह वही धरा है जो किसी भी बुझते हुए चिंगारी को शोला मे बदल दे। ये वो धरा है मीडिया का जिसका काम दूसरे का नाम ले कर किसी के भी सामने माइक लगवा के कुछ भी बोलवा देना है। असल मे इनको पत्रकारिता से नहीं व्यूज से मतलब होता है... जिसका बोला हुआ ट्रेंड कर रहा है उसको तब तक ट्रेंड करवाते रहेंगे जब तक 2 मिलियन व्यू लाने वाला इंसान 200 व्यू पर न अटक जाये। मतलब ये तीसरा धरा सबसे ख़तरनाक है आप के साथ कभी भी खेल करवा सकते है..और इल्जाम भी अपने ऊपर नहीं आने देते.. दूसरे के ऊपर डलवा देते है। तभी तो इनका टाइटल पढ़ के देखिये गा लिखे रहेंगे... फलाना ने फलाना को रगड़ दिया... फलांना ने चिलाना को ये क्या बोल दिया..... फलना सिंह ने चिलना सिंह को ले कर किया खुलासा।.. और जब अंदर देखिये गा तो फुस्स रहेगा... और गलती से एक दो लाइन कुछ बोला गया तो उसको काट के सबसे आगे लगा देंगे और बोलेंगे चंक्स ख़तरनाक मिला है आज।
और जानते है ये सब क्यों लिख रहे है क्यों कि इन सब के निचे दब जाता है असली पत्रकारिता बिलकुल वैसे ही जैसे बिहार से चल कर live long कि khusboo भी अपने एक दोस्त के साथ तमिलनाडु के गयी थी.. भले वो vikash और ved prakash को देख कर दो दिन बाद गयी लेकिन गयी। पर बिहार को इससे क्या... असली पत्रकारिता अब भी बिहार मे जिन्दा है.. लोग करना चाहते है... लेकिन इन चिल्लाने वालों के आगे उनकी आवाज दब जाती है... क्यों कि अब बिहार मे बिना चिल्लाने वाले पत्रकारों के लिए कोई जगह नहीं है।
लेकिन बनाने का मौका है.. अभी सरकार और प्रशासन सक्रिय है उन गैर जिम्मेदार पत्रकारों के प्रति। तो जिम्मेदार पत्रकारों के लिए यह अवसर बढ़िया है। बिहार को सभ्य और निष्पक्ष पत्रकारिता कर के दिखा दीजिए.. यही मौका है सभी के आँखों से चस्मा हटाने का... सभी को ऐसा पत्रकारिता कर के दिखा दीजिये कि बिहार मे कोई अंधा और गूंगा भी पत्रकार बनना चाहे तो बन सके।. क्यों आप को दिखाना होगा कि चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता..
वरना करते रहिये फलाना ने क्या बोला चिलाना ने क्या बोला... वो उस जाति का है वो उस जाति का है... और धरा मे बैठ कर बिहार को धरा मे बाटते रहिये...!!
धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻

14/03/2023

कटिहार मामला याद है...आरोपी मोहना ठाकुर अपराध करने के बाद मीडिया मे इंटरव्यू देता था और आज फरार है। अब मनीष कश्यप भी यही कर रहा है.. 2 स्टेट का पुलिस जिसको गिरफ्तार करना चाहती है वो मजे से घूम घूम के इंटरव्यू दे रहा है और कश्यप ने तो बहादुरी का सिमा ही लाँघ दिया है, मोहना ठाकुर तो लोकल न्यूज़ पोर्टल को बाईट देता था और कश्यप नेशनल मीडिया मे।
अब दूसरा धरा को समझ लीजिये...
छपरा का मुबारक़ पुर कांड और अपराधी विजय यादव... जिसके यहाँ 3 दिन मे कुर्की जप्ती भी हुआ था और उसके 2 दिन बाद विजय यादव गिरफ्तार भी हुआ था।.. इस बार भी हुआ मनीष कश्यप के साथी अमन रविदास और राकेश तिवारी... लेकिन यह दोनों गुमनाम हो गया.. एक ही कांड मे अमन और राकेश दोषी हो गया और मनीष निर्दोष हो गया क्यों..?
क्यों की अमन रविदास है और राकेश तिवारी छोटा सा प्यादा..?
मनीष कश्यप को कहाँ से भगोड़ा कह सकते है उसको तो भगाया गया है... तथाकथित देश के शूरवीरों के मदद से वरना इस दो कौड़ी के मानसिक विक्षिप्त लड़का के पास इतना हिम्मत कहाँ से आया की 2 स्टेट की पुलिस को नामर्द साबित कर के टीवी चैनल मे इंटरव्यू दे... आखिर वो कौन सा टेक्नोलॉजी है जिससे न्यूज़ रिपोर्टर तो कश्यप को ढूंढ लेते है लेकिन प्रशासन के लिए उस टेक्नोलॉजी मे वायरस आ जाता है...
नहीं नहीं यहाँ जातिवाद नहीं हो सकता है.... यहाँ तो प्रशासन पर सब को भरोसा है... लेकिन कैसे...??
हाँ हम बोलेंगे तो जातिवाद होगा... बस मनीष कश्यप, मोहना ठाकुर और करणी सेना सही है 🙏🏻
धन्यवाद बिहार जातिवाद नहीं करने के लिए 🙏🏻

13/03/2023

हारने नहीं आया हूँ बे जितने आया हूँ..!
अगर है दम तो रोक के दिखा न..!!
साम दम दंड भेद सिर्फ तुम्ही को आता है...।
लगा जितना लगाना है जोड़..।।
🙏🏻🙏🏻

12/03/2023

मनीष कश्यप पर एक और FIR.. अपने गिरफ़्तारी का फ़र्ज़ी ट्वीट किया था.. माफ़ी मांगने के जगह अकड़ दिखा रहा है.. इसलिए फसता जा रहा है 🙏🏻

Address

Anishabad
Patna
800002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikash Raj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vikash Raj:

Share