04/09/2024
एक व्यक्ति बेंगलुरु में एक ऑटो में चढ़ा तो कुछ दूर चलने के बाद उसकी नज़र ऑटो ड्राइवर पर गई, उसने देखा कि
ऑटो ड्राइवर Microsoft की जर्सी पहने हुए है, उस व्यक्ति से रहा नहीं गया तो उसने ऑटो ड्राइवर से पूछ लिया कि भाई ये T-shirt किसकी पहने हो?
तो ऑटो ड्राइवर ने जवाब दिया कि मेरी ही है सर
इसपर उसे और भी उत्सुकता हुई, उसने ऑटो ड्राइवर से कहा कि आख़िर पूरा मामला क्या है समझाओ?
तो ऑटो ड्राइवर ने उसे बताया कि
वह Microsoft में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसका लाखों रूपये का पैकेज है, तो उस पैसेंजर ने पूछा कि
भाई फिर क्यों ऑटो चलाते हो?
ऑटो ड्राइवर ने कहा कि
सर, वीकेंड पर मेरे पास कोई काम नहीं होता है तो मुझे बहुत ही अकेलापन महसूस होता है तो मैं उसी अकेलेपन से छुटकारा पाने के लिए ऑटो चलाता हूं।
सोचिए अब आप कि साल का लाखो कमाने वाला व्यक्ति अकेलेपन को दूर करने के लिए ऑटो चला रहा है।