राजधानी पटना

राजधानी पटना all about patna and Bihar

29/07/2025

70 हजार करोड़ का हिसाब कौन देगा पूछता है बिहार

क्या एशिया कप मे भारत को पाकिस्तान से मैच खेलना चाहिए या नहीं! आपकी क्या राय है?
27/07/2025

क्या एशिया कप मे भारत को पाकिस्तान से मैच खेलना चाहिए या नहीं! आपकी क्या राय है?

सचिन तेंदुलकर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने पहुचे यह मुकाबला कार्लोज अल्कराज और यानिक सि...
14/07/2025

सचिन तेंदुलकर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने पहुचे यह मुकाबला कार्लोज अल्कराज और यानिक सिनर के बीच होने वाला है. इस मुकाबले को देखने के लिए भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने फैमिली के साथ पहुंचे हैं. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने ग्राउंड से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसके उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.


13/07/2025

बच्चे जल्दी बड़े हो जा रहे😶
फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान गर्लफ्रेंड की
मौतः जहानाबाद से पटना बुलाया, दोस्त के रूम पर लाया, ज्यादा ब्लीडिंग से गई जान; दोनों नाबालिग

हार्ट अटैक -: भारत में 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे। नाम था महाऋषि वागवट जी उन्होंने एक पुस्तक लिखी, जिसका नाम...
03/07/2025

हार्ट अटैक -: भारत में 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे। नाम था महाऋषि वागवट जी उन्होंने एक पुस्तक लिखी, जिसका नाम है, अष्टांग हृदयम Astang hrudayam इस पुस्तक में उन्होंने बीमारियों को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखें थे। यह उनमें से ही एक सूत्र है। वागवट जी लिखते हैं कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है मतलब दिल की नलियों मे blockage होना शुरू हो रहा है तो इसका मतलब है कि रक्त blood में acidity अम्लता बढ़ी हुई है अम्लता आप समझते हैं, जिसको अँग्रेजी में कहते हैं acidity अम्लता दो तरह की होती है एक होती है पेट की अम्लता और एक होती है रक्त blood की अम्लता आपके पेट में अम्लता जब बढ़ती है तो आप कहेंगे पेट में जलन सी हो रही है, खट्टी खट्टी डकार आ रही हैं , मुंह से पानी निकल रहा है और अगर ये अम्लता acidity और बढ़ जाये तो hyperacidity होगी और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त में आती है तो रक्त अम्लता blood acidity होती है और जब blood में acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त blood दिल की नलियों में से निकल नहीं पाती और नलियों में blockage कर देता है तभी heart attack होता है इसके बिना heart attack नहीं होता और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है ! इलाज क्या है ? वागवट जी लिखते हैं कि जब रक्त (blood) में अम्लता (acidity) बढ़ गई है तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो क्षारीय हैं आप जानते हैं दो तरह की चीजें होती हैं अम्लीय और क्षारीय ! acidic and alkaline अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है ? acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है ? neutral होता है सब जानते हैं तो वागवट जी लिखते हैं कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय (alkaline) चीजें खाओ ! तो रक्त की अम्लता (acidity) neutral हो जाएगी ! और रक्त में अम्लता neutral हो गई ! तो heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं ! ये है सारी कहानी ! अब आप पूछेंगे कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो क्षारीय हैं और हम खायें ? आपके रसोई घर में ऐसी बहुत सी चीजें है जो क्षारीय हैं जिन्हें आप खायें तो कभी heart attack न आए और अगर आ गया है तो दुबारा न आए यह हम सब जानते हैं कि सबसे ज्यादा क्षारीय चीज क्या हैं और सब घर मे आसानी से उपलब्ध रहती हैं, तो वह है लौकी जिसे दुधी भी कहते लौकी जिसे दुधी भी कहते हैं English में इसे कहते हैं bottle gourd जिसे आप सब्जी के रूप में खाते हैं ! इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है ! तो आप रोज लौकी का रस निकाल-निकाल कर पियो या कच्ची लौकी खायो वागवट जी कहते हैं रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी में ही है तो आप लौकी के रस का सेवन करें, कितना सेवन करें ? रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो कब पिये ? सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते हैं या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते हैं इसमें 7 से 10 पत्ते तुलसी के डाल लो तुलसी बहुत क्षारीय है इसके साथ आप पुदीने के 7 से 10 पत्ते मिला सकते हैं पुदीना भी बहुत क्षारीय है इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले ये भी बहुत क्षारीय है लेकिन याद रखें नमक काला या सेंधा ही डाले वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है तो आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करें 2 से 3 महीने की अवधि में आपकी सारी heart की blockage को ठीक कर देगा 21 वें दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी घर में ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा और आपका अनमोल शरीर और लाखों रुपए आपरेशन के बच जाएँगे आपने पूरी पोस्ट पढ़ी , आपका बहुत बहुत धन्यवाद। सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है

मरीन ड्राइव पटना 🥰
02/07/2025

मरीन ड्राइव पटना 🥰

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच ...
26/06/2025

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने अपने पति विजय कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है. बुधवार (25 जून ) को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
रेणु कुशवाहा के साथ ही पप्पू यादव की जाप (जन अधिकार पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष रहे राघवेंद्र सिंह कुशवाहा समेत कई नेता आरजेडी में शामिल हो गए हैं. रेणु कुशवाहा इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में रह चुकी हैं. बिहार की राजनीतिक में वो एक बड़े नेता के तौर पर जानी जाती हैं. ऐसे में RJD में उनका जाना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है तो वहीं एनडीए के लिए ये एक बड़ा झटका है.
fans राजधानी पटना

Welcome to Patna metro 🥰
24/06/2025

Welcome to Patna metro 🥰

Big shout out to my newest top fans! 💎 Raj Rekha Raj Rekha, Raj Kumar Mishra, Dilip Kumar Gupta, Vinay Tiwari, Sartaj Ra...
21/06/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Raj Rekha Raj Rekha, Raj Kumar Mishra, Dilip Kumar Gupta, Vinay Tiwari, Sartaj Raja

Drop a comment to welcome them to our community, fans

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजधानी पटना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share