दिनेश कुमार दास फैंस क्लब

  • Home
  • India
  • Patna
  • दिनेश कुमार दास फैंस क्लब

दिनेश कुमार दास फैंस क्लब जनता के संपूर्ण विकास के लिए दृढ़ संकल्प

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन विधान सभा अंतर्गत दिनांक:- 20/9/2025 दिन शनिवार समय 11 बजे दिन से इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के ...
14/09/2025

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन विधान सभा अंतर्गत दिनांक:- 20/9/2025 दिन शनिवार समय 11 बजे दिन से इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के द्वारा आरक्षण वापसी इंकलाबी पान महारैली का आयोजन किया जा रहा है आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आदरणीय नेता इंजीनियर आई पी गुप्ता जी के हाथों को मजबूत करें।



इस दुःखद घड़ी में आपके समर्थन प्यार और अपनेपन के साथ मेरी हौसला बढ़ाने के लिए आभारी हूँ। आपने रुबन हॉस्पिटल पटना में हमस...
28/08/2025

इस दुःखद घड़ी में आपके समर्थन प्यार और अपनेपन के साथ मेरी हौसला बढ़ाने के लिए आभारी हूँ। आपने रुबन हॉस्पिटल पटना में हमसे मिलने के लिए समय निकाला, इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार 🙏

अखिल भारतीय पान महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुखिया श्री दिनेश कुमार दास जी से मिलने रूबन हॉस्पिटल पहुंचा। उनका सफल शल्य उपचार ऊपर हुआ और वे अभी ठीक हैं। उनके जल्द स्वस्थ होकर राजनीतिक जीवन में लौटने की कामना करता हूं।

Ruban Memorial Hospital पटना, इस दुःखद समय ने हमारी आंखों से अपने और पराए का परदा हटा दिया।Dinesh Kumar Das
26/08/2025

Ruban Memorial Hospital पटना, इस दुःखद समय ने हमारी आंखों से अपने और पराए का परदा हटा दिया।
Dinesh Kumar Das

आप लोगों के दुआ आशीर्वाद से आज मेरा ऑपरेशन हो गया और मैं अब खतरा से बाहर हूँ। धन्यवाद रूबन मेमोरियल अस्पताल पटना मुझे नई...
25/08/2025

आप लोगों के दुआ आशीर्वाद से आज मेरा ऑपरेशन हो गया और मैं अब खतरा से बाहर हूँ। धन्यवाद रूबन मेमोरियल अस्पताल पटना मुझे नई जिंदगी देने के लिए।

22/08/2025

पटना राजधानी में मात्र 25 हजार रुपये के टोकन मनी के साथ आसान मासिक किश्तों पर अपने नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराएं।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद, जय भारत!🇮🇳
15/08/2025

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद, जय भारत!🇮🇳

पति की मृत्यु के बाद उसकी विधवा को एक कटोरा भांग और धतूरा पिलाकर नशे में मदहोश कर दिया जाता था..जब वह श्मशान की ओर जाती ...
11/08/2025

पति की मृत्यु के बाद उसकी विधवा को एक कटोरा भांग और धतूरा पिलाकर नशे में मदहोश कर दिया जाता था..

जब वह श्मशान की ओर जाती थी,कभी हँसती थी,कभी रोती थी तो कभी रास्ते में जमीन पर लेटकर ही सोना चाहती थी..

और यही उसका सहमरण (सती) के लिए जाना था..इसके बाद उसे चिता पर बैठा कर कच्चे बांस की मचिया बनाकर दबाकर रखा जाता था क्योंकि डर रहता था कि शायद दाह होने वाली नारी दाह की जलन न सह सके..

चिता पर बहुत अधिक राल और घी डालकर इतना अधिक धुआँ कर दिया जाता था कि उस रसम को देखकर कोई डर न जाए और दुनिया भर के ढोल,करताल और शंख बजाए जाते थे ताकी कोई उसका चिल्लाना,रोना-धोना,अनुनय विनय न सुनने पाए..बस यही तो था "सहमरण" यानी सतीप्रथा..

"सतीप्रथा" से छुटकारा दिलाने वाले महापुरुष राजा राम मोहन राय जी को कोटि कोटि नमन जिन्होंने नारी को समझा नारी को सम्मान दिया.......🙏

जब आप मुस्कुराते हैं, तो सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वालों में नव ऊर्जा और आशा का संचार होता है, जबकि नकारात्मक दृष्टिकोण र...
06/08/2025

जब आप मुस्कुराते हैं, तो सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वालों में नव ऊर्जा और आशा का संचार होता है, जबकि नकारात्मक दृष्टिकोण रखने वालों में भी आत्ममंथन और सकारात्मक परिवर्तन की संभावना प्रेरित होती है, जिससे सभी में बेहतर भविष्य की उम्मीद जगती है।

आज 10.01.2025 को मेरा जन्म दिन हैं। मेरे जन्मदिन पर विभिन्न माध्यमों से प्रेषित स्नेहिल शुभकामनाओं के लिए मैं सहृदय आभार...
10/01/2025

आज 10.01.2025 को मेरा जन्म दिन हैं।
मेरे जन्मदिन पर विभिन्न माध्यमों से प्रेषित स्नेहिल शुभकामनाओं के लिए मैं सहृदय आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी का अपनत्व, स्नेह, शुभकामना, बधाई और आशीर्वाद ही मेरी ऊर्जा और मेरे जीवन का संबल है। आपका यही अपनत्व मुझे निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। आप सभी का साथ, सहयोग एवं आशीर्वाद हमेशा इसी तरह बना रहे।
🙏दिनेश कुमार दास(मुखिया),
प्रदेश अध्यक्ष "युवा अखिल भारतीय पान महासंघ "
मो. 7004276398

अपनेपन का नाटक करना सबसे बड़ा धोखा है....... 🫂 👉सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता साहब, अपनेपन का नाटक करना सबसे बड़ा धो...
24/12/2024

अपनेपन का नाटक करना सबसे बड़ा धोखा है....... 🫂
👉सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता साहब, अपनेपन का नाटक करना सबसे बड़ा धोखा है, इसलिए हमेशा सही के साथ खड़े रहिए,गलत के साथ नहीं, भले ही अकेला ही क्यों न रहने पड़े.।
👉दिनेश कुमार दास (मुखिया जी) समस्तीपुर
मो. 7004276398

आज दिनाँक 15.12.24 को महिला जिला अध्यक्ष समस्तीपुर ABPM श्रीमति कृष्णा देवी जी की बेटी एव दमाद(इंस्पेक्टर साहब) की शादी ...
15/12/2024

आज दिनाँक 15.12.24 को महिला जिला अध्यक्ष समस्तीपुर ABPM श्रीमति कृष्णा देवी जी की बेटी एव दमाद(इंस्पेक्टर साहब) की शादी की सालगिरह में उपस्थित होकर अपनी ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।
👉 दिनेश कुमार दास (मुखिया जी)
युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ बिहार
मो. 7004276398

आज जब मैं जा रहा था अपनी ड्यूटी और देश का कमांडो हमारे समाज का स्वाभिमान लक्ष्मी दास कमांडो जा रहा था अपनी ड्यूटी तो रेल...
03/12/2024

आज जब मैं जा रहा था अपनी ड्यूटी और देश का कमांडो हमारे समाज का स्वाभिमान लक्ष्मी दास कमांडो जा रहा था अपनी ड्यूटी तो रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूँ।

Address

Patna

Telephone

+917004276398

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दिनेश कुमार दास फैंस क्लब posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दिनेश कुमार दास फैंस क्लब:

Share