DHAKA DHAK News

DHAKA DHAK News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DHAKA DHAK News, Media/News Company, Kankar baag Road patna, Patna.

28/02/2025

आज दिनांक 28/02/2025 को जिला बेगुसराय के चेरिया बरियारपुर प्रखंड में जेडीयू की बैठक की गई इस बैठक में निर्णय लिया गया 2025 फिर से नितीश वही चुनाव प्रभारी #सुबोध पटेल ने जोश के साथ सभी जेडीयू कार्यकता को नितीश कुमार जी के विकाश कार्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किए
मौके पर मौजूद रहें #पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा जी सभी जदयू के समर्पित सिपाही को एक ही मंत्र दिए बूथ जीतो चुनाव जीतो और सभी NDA कार्यकता को जोश जुनून के साथ चुनाव के कार्य में डटे रहने के लिए आह्वान किए

30/11/2024

आज दिनांक 30/11/2024 को बेगूसराय के महान धरती पर JDU के तरफ से कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे बेगुसराय के चारो विधानसभा क्षेत्र से सभी प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष शिरकत किए है
मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार मंत्री माननीय
मदन सहनी जी भी मौजूद रहे साहेबपुर कमाल विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार सिंह एवं पूर्व एमएलसी भूमि पाल जी मटिहानी विधायक राज कुमार जी एवं जिला अध्यक्ष रुदल राय जी मौजूद रहे वही बेगुसराय चेरिया बरियारपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी सुबोध पटेल जी एक ही नारा दिए 2025 फिर से नीतीश

27/11/2024

आज दिनांक 27/11/2024 को प्रखंड जेडीयू की बैठक की गई जिसका अध्यक्षता रामनरेश आजाद ने किया इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 नवंबर 2024 को जिला जदयू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया वही चुनाव प्रभारी #सुबोध पटेल ने जोश के साथ सभी पंचायत अध्यक्ष को जमजुट कर आने के लिए प्रेरित किए
मौके पर मौजूद रहें #पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा सभी जदयू के समर्पित सिपाही को भारी से भारी संख्या में आने के लिए आह्वान किए

26/10/2024

आज दिनांक 26/10/2024 को बेगूसराय में कार्यकर्त्ता समागम हुआ मुख्य अतिथि थे राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा जनता दल (यू) दिनकर की धरती पर कार्यकर्त्ता को संबोधित किए एवं सुबोध पटेल चुनाव प्रभारी चेरियां बरियारपुर बेगूसराय ने अपने संबोधन के दौरान सभी पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष को एक ही नारा एक मंत्र दिए 20 से 25 फिर से नितीश साथ बोले 2025 का एक लक्ष्य है 225 सीट पर NDA का जीत सुनिश्चित करेंगे वहीं मौके पर मौजूद रहे बेगूसराय जिला अध्यक्ष रुदल राय जी प्रेम कुमार अधिवक्ता अमर सिंह पूर्व प्रत्याशी साहेबपुर कमाल पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय पूर्व मंत्री मंजू वर्मा परमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा आदी मौजूद थे।

26/10/2024
आज दिनांक 21/10/2024 को चेरिया बरियारपुर प्रखंड जिला बेगूसराय जनता दल ( यू) कार्यकारिणी बैठक किया गया वही मौके उपस्थित ह...
21/10/2024

आज दिनांक 21/10/2024 को चेरिया बरियारपुर प्रखंड जिला बेगूसराय जनता दल ( यू) कार्यकारिणी
बैठक किया गया वही मौके उपस्थित हुए जिलाध्यक्ष रुदल राय जी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा जी राजेश मुखिया मांझोल एवं मंच संचालन किए प्रखंड अध्यक्ष मो o जियाउल्लाह
चुनाव प्रभारी चेरीया बरियारपुर बेगूसराय #सुबोध पटेल ने नितीश सरकार का विकाश कार्य का गुणगान करते हुए नारा बुलंद 20 से 25 फिर से नितीश

29/07/2024

#गायत्री यादव के आवाज में ये सॉन्ग रातों रात वायरल हुआ
Facebook social media

19/04/2024

भागलपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र NDA समर्थित जदयू प्रत्यासी अजय मंडल जी के समार्थन में तपती धूप में भी जनसैलाब उमड़ पड़ा जनसैलाब को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी संबोधन करते हुए

17/12/2023

देखिए खगड़िया जिला बिहार के एक लाल ने मचाया है धमाल ऐसा गाना गाया एक बार सुनीए जरूर

 #आप तमाम देश प्रदेश वासियों छोटी दिपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
13/11/2023

#आप तमाम देश प्रदेश वासियों छोटी दिपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

18/08/2023

देखिए भोजपुरी के जाने माने चेहरा #सुनील सिंह चौहान से खास बातचीत

09/08/2023

देखिए #भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने डायरेक्टर सैफ अली हैदर ने क्या कहा

Address

Kankar Baag Road Patna
Patna
800020

Telephone

+919709766899

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DHAKA DHAK News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DHAKA DHAK News:

Share