Tausif Anwer - توصیف انور

Tausif Anwer - توصیف انور Simplicity is the Key to Happiness

हम इतने लाचार और बेबस कैसे हो गए..?आज हालात ऐसे हैं कि हमारे पास लाखों एकड़ वक्फ़ संपत्तियाँ होने के बावजूद कुछ नहीं बचा...
03/04/2025

हम इतने लाचार और बेबस कैसे हो गए..?

आज हालात ऐसे हैं कि हमारे पास लाखों एकड़ वक्फ़ संपत्तियाँ होने के बावजूद कुछ नहीं बचा, कौम आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर खड़ी है। क्या हमने कभी सोचा कि हमारी इस दुर्दशा का ज़िम्मेदार कौन है? क्या यह सिर्फ़ बाहरी ताकतों की साज़िश है, या फ़िर हमने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है..?

अगर हम खुद से सवाल करें, तो जवाब साफ़ मिलेगा हमारी लाचारी और बेबसी का सबसे बड़ा कारण हमारी खुद की गलतियां हैं, हमारी हरामखोरी, जमाखोरी, दलाली और चमचागीरी है।

वक्फ़ संपत्तियाँ एक ऐसी दौलत थीं, जो अगर सही से इस्तेमाल होती तो कौम आज किसी पर निर्भर नहीं होती। लेकिन हुआ क्या..? इन संपत्तियों पर कब्ज़े हो गए, भ्रष्टाचार ने इन्हें खोखला कर दिया और हमने आंखें मूंद लीं। अगर हम ख़ुद ही अपने हक़ के लिए आवाज़ नहीं उठाएंगे, तो कौन उठाएगा..?

हम मदरसों और सरकारी स्कूलों तक सीमित रह गए। जबकि दुनिया आगे बढ़ रही थी हमने अपने नौजवानों को डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, वैज्ञानिक और बिजनेसमैन बनाने के बजाय उन्हें सिर्फ़ रोटी कमाने में उलझाए रखा।

हमने अपनी कौम के रहनुमाओं को बिना सवाल किए अपना नेता मान लिया, लेकिन क्या उन्होंने हमें सही दिशा दिखाई? क्या उन्होंने हमारी बुनियादी समस्याओं को हल करने की कोशिश की? या फिर वे सिर्फ़ अपनी राजनीति चमकाने, अपनी गद्दी बचाये रखने और सत्ता के करीब पहुंचने में लगे रहे?

जब भी हमे एकता की ज़रूरत पड़ी, हम फिरकों, जातियों और क्षेत्रीय पहचान में उलझ गए। यह बिखराव ही हमारी बड़ी कमज़ोरी बनी और उसी का फ़ायदा हुक़ूमत ने उठाता।

पहले ट्रिपल तलाक़, फ़िर CAA और अब वक्फ़ और आगे UCC ये सब हमारी बेबसी का सबूत हैं। यह समय सिर्फ़ शिकायत करने का नहीं, बल्कि ख़ुद को बदलने का है। अपनी कमजोरियों को पहचानकर उसपर बात करने का है, उसे दूर करने का है, अपने हक़ के लिए संगठित होकर मज़बूती से खड़ा होने का है। अगर हम अब भी नहीं संभले तो हमारी दुर्दशा का सिलसिला यूँही चलता रहेगा, और हम हर मोर्चे पर पीटते और रुसवा होते रहेंगे और खुद को यूँही लाचार और बेबस महसूस करते रहेंगे।

Anwer ✍️

22/01/2025
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी पुणे के प्रोफेसर जयंत महाजन "जलवायु परिवर्तन से पहले परिवर्तन" (    ) का संदेश लेकर अररिया पहुंचे ह...
21/12/2024

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी पुणे के प्रोफेसर जयंत महाजन "जलवायु परिवर्तन से पहले परिवर्तन" ( ) का संदेश लेकर अररिया पहुंचे हैं.. अररिया पहुंचने पर "छाँव फ़ाउंडेशन" ने उनका स्वागत किया।

50 वर्षीय प्रोफेसर जयंत महाजन जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर के 20,000 किलोमीटर से भी अधिक की साइकिल यात्रा पर हैं।

23 जनवरी को यात्रा की शुरुआत इन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा से की थी, गुजरात तटरेखा, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, कन्याकुमारी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर सहित भारत के एक महत्वपूर्ण हिस्से की यात्रा कर वह वर्तमान में बिहार के अररिया पहुंचे हैं।

#छाँव_फ़ाउंडेशन #अररिया

𝐀𝐫𝐚𝐫𝐢𝐚 𝐁𝐨𝐨𝐤 𝐑𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫𝐬' 𝐂𝐥𝐮𝐛 𝐥 𝐒𝐮𝐧𝐝𝐚𝐲 𝐥 𝟏𝟎 𝐍𝐎𝐕𝐄𝐌𝐁𝐄𝐑 𝟐𝟎𝟐𝟒 𝐥 𝟎𝟗:𝟎𝟎𝐀𝐌 - 𝟏𝟏:𝟎𝟎𝐀𝐌 𝐥 जगह : पेंशनर समाज भवन, अररियाकिताबें बातें क...
06/11/2024

𝐀𝐫𝐚𝐫𝐢𝐚 𝐁𝐨𝐨𝐤 𝐑𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫𝐬' 𝐂𝐥𝐮𝐛 𝐥 𝐒𝐮𝐧𝐝𝐚𝐲 𝐥 𝟏𝟎 𝐍𝐎𝐕𝐄𝐌𝐁𝐄𝐑 𝟐𝟎𝟐𝟒 𝐥 𝟎𝟗:𝟎𝟎𝐀𝐌 - 𝟏𝟏:𝟎𝟎𝐀𝐌 𝐥
जगह : पेंशनर समाज भवन, अररिया

किताबें बातें करती हैं..
आइये! बिताइये..कुछ पल किताबों के संग!
पढ़ने का अपना अलग ही आनंद है।

आप सब आमंत्रित हैं, ज़रूर आयें।

'Club #छाँव_फ़ाउंडेशन #अररिया

Chanw Foundation - छाँव फ़ाउंडेशन - چھاؤں فاؤنڈیشن

अनुमंडल लाइब्रेरी, अररिया में पढ़ने वाले बच्चों की आग्रह पर "छाँव फ़ाउंडेशन" की ओर से एक 𝐑𝐎 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐩𝐮𝐫𝐢𝐟𝐢𝐞𝐫 (𝟓𝟎 𝐋𝐭𝐫.) अनु...
16/06/2024

अनुमंडल लाइब्रेरी, अररिया में पढ़ने वाले बच्चों की आग्रह पर "छाँव फ़ाउंडेशन" की ओर से एक 𝐑𝐎 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐩𝐮𝐫𝐢𝐟𝐢𝐞𝐫 (𝟓𝟎 𝐋𝐭𝐫.) अनुमंडल लाइब्रेरी अररिया में लगवाया गया है, पीने का साफ़ पानी मिलने की वजह से बच्चे बहुत ख़ुश हैं,
अनुमंडल लाइब्रेरी में एक भी 𝐍𝐞𝐰𝐬𝐩𝐚𝐩𝐞𝐫 नहीं आ रहा था, बच्चे 𝐍𝐞𝐰𝐬𝐩𝐚𝐩𝐞𝐫 के लिये भी आग्रह कर रहे थे, तीन 𝐍𝐞𝐰𝐬𝐩𝐚𝐩𝐞𝐫𝐬 (𝟏 हिंदी, 𝟏 उर्दू (اردو) और 𝟏 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐢𝐬𝐡) "छाँव फ़ाउंडेशन" की ओर से जारी करवा दिया गया है।

Chanw Foundation - छाँव फ़ाउंडेशन - چھاؤں فاؤنڈیشن

#𝐋𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐫𝐲 #अनुमंडल_लाइब्रेरी #𝐍𝐞𝐰𝐬𝐩𝐚𝐩𝐞𝐫𝐬 #छाँव_फ़ाउंडेशन #𝐀𝐫𝐚𝐫𝐢𝐚

کُلُّ نَفۡسٍ ذَآئِقَۃُ  الۡمَوۡتِ ؕ وَ نَبۡلُوۡکُمۡ بِالشَّرِّ وَ الۡخَیۡرِ  فِتۡنَۃً ؕ وَ اِلَیۡنَا  تُرۡجَعُوۡنَ ﴿۳۵﴾...
28/05/2024

کُلُّ نَفۡسٍ ذَآئِقَۃُ الۡمَوۡتِ ؕ وَ نَبۡلُوۡکُمۡ بِالشَّرِّ وَ الۡخَیۡرِ فِتۡنَۃً ؕ وَ اِلَیۡنَا تُرۡجَعُوۡنَ ﴿۳۵﴾

(हर जानदार को मौत का मज़ा चखना है, और हम अच्छे और बुरे हालात में डालकर तुम सबकी आज़माइश कर रहे हैं। आख़िरकार तुम्हें हमारी ही तरफ़ पलटना है।)

एक इंसान की क़ामयाबी की जब बात आती है तो हमारी जेहन में जो सबसे पहला तसव्वुर होता है वह दुनियावी तरक्की से होता है..,, हम उनकी क़ामयाबी का आंकलन यहां कमाए गए माल व दौलत, नाम व शोहरत, बेतहाशा अर्जित की गई प्रॉपर्टी और उनके ऐशो-आराम से करते हैं..,, बहुत कम लोग होते हैं जिनके जेहन में इससे हट कर आख़िरत की क़ामयाबी का तसव्वुर होता है..,, पर असल क़ामयाबी तो वही है..,, पर वो इतना आसान भी तो नहीं है..,, आप इक्कीसवीं सदी के इस समाज में ये सोंच भी कैसे सकते हैं..? अगर इस तसव्वुर के साथ आपने इस समाज में जीना चाहा तो आपको हज़ारों कठिनाईयों और रुसवाईयों का सामना करना पड़ेगा और ये समाज आपको जीने नहीं देगी..,, आप तसव्वुर कीजिए कि एक आदमी इस दौर में दुनियावी क़ामयाबी से बेफ़िक्र ज़िंदगी गुज़ार कर चला गया हो और कभी कोई रंज ना रहा हो सोचिए वो कितना मज़बूत आदमी होगा..,,

हां बेहद मजबुत, दिलेर, अंतिम साँस तक सच्चाई और ईमानदारी का दामन मज़बूती से पकड़े रहने वाले.. हक़ बात पर अडिग रहने वाले, सामने वाले की परवाह किए बगैर हक़ बात कह देने वाले, दुनियावी ज़िंदगी से बेफ़िक्र, हालात से कभी न घबराने वाले, दुनियावी छल कपट से दूर, कठिनाइयों का डट कर मुक़ाबला करने वाले, हमेशा सच्चाई और ईमानदारी पर रहने, बुराई के रास्तों से कड़ाई से रोके रखने वाले एक ऐसे इंसान को पिता के रूप में पाना खुशकिस्मती की बात है..,, आप 24 मई 2024, बरोज़ जुमा (शुक्रवार), दिन के 02:30 बजे इस फानी दुनिया से कूच कर गए..,,

انا للہ وانا الیہ راجعون,
اللہ آپکی بال بال مغفرت فرمائے اور جنت الفردوس میں اعلی مقام عطا فرمائے آمین

لَاۤ  اِلٰہَ  اِلَّا ہُوَ یُحۡیٖ وَ یُمِیۡتُ ؕ رَبُّکُمۡ  وَ رَبُّ اٰبَآئِکُمُ  الۡاَوَّلِیۡنَ..
24/05/2024

لَاۤ اِلٰہَ اِلَّا ہُوَ یُحۡیٖ وَ یُمِیۡتُ ؕ رَبُّکُمۡ وَ رَبُّ اٰبَآئِکُمُ الۡاَوَّلِیۡنَ..

Ramzan Food Kit Distribution 2024Chanw Foundation - छाँव फ़ाउंडेशन - چھاؤں فاؤنڈیشن #छाँव_फ़ाउंडेशन
08/04/2024

Ramzan Food Kit Distribution 2024

Chanw Foundation - छाँव फ़ाउंडेशन - چھاؤں فاؤنڈیشن

#छाँव_फ़ाउंडेशन

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tausif Anwer - توصیف انور posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share