The Financial Antivirus -BK

The Financial Antivirus -BK Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Financial Antivirus -BK, Digital creator, Patna.

स्वाभिमान फंड स्पेशलिस्ट, पर्सनल फाइनेंस प्रोफेशनल, A Certified Financial Planner, An Associate Member of Insurance Institute of India (A-III), Health, Wealth & Wellness Professional, Talks About Debt, Investment, Risk, Retirement and Tax Planning.

आपकी अमीरी के 4 स्तंभबीवीबॉस बीमाऔर Bablu
02/09/2024

आपकी अमीरी के 4 स्तंभ
बीवी
बॉस
बीमा
और
Bablu

    #तैयारी
25/06/2024


#तैयारी

03/05/2024

99% इंसान को अपने काम पर जाने से पहले आलस आता है। फिर भी रोजी इसी काम से है।

और वो 1% वाले का नाम ही अदानी अंबानी टाटा बिरला है।

जबरन बीमा प्रोडक्ट्स बेचते हैं बैंक... वित्त मंत्रालय के पास आ रही शिकायतें, दिशा निर्देश जारी किए गएकेंद्रीय सतर्कता आय...
18/03/2024

जबरन बीमा प्रोडक्ट्स बेचते हैं बैंक... वित्त मंत्रालय के पास आ रही शिकायतें, दिशा निर्देश जारी किए गए

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने भी आपत्ति जताई है क्योंकि बीमा उत्पाद बेचने के दबाव में बैंकिंग का मुख्य व्यवसाय प्रभावित होता है और कर्मचारियों के लिए कमीशन तथा प्रोत्साहन के लालच में ऋण की गुणवत्ता से समझौता हो सकता है।

I've received 400 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
15/03/2024

I've received 400 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

AMCs cannot do training programs for MFDs in exotic locations: AMFIAlso, they cannot pick MFDs for their training progra...
07/03/2024

AMCs cannot do training programs for MFDs in exotic locations: AMFI

Also, they cannot pick MFDs for their training programs based on their sales performance.

MFD/Broker with Multiple Sub Broker and Product relaxed from these amendments.

एक राज की बात है:और ये घटना आपके साथ भी होती है!जान लीजिए रहस्य तभी रोमांच बचा रहेगा!अगर आपकी कोई होल्डिंग शेयर बढ़ ही न...
09/02/2024

एक राज की बात है:

और ये घटना आपके साथ भी होती है!

जान लीजिए रहस्य तभी रोमांच बचा रहेगा!

अगर आपकी कोई होल्डिंग शेयर बढ़ ही ना रहा हो या आपको बार बार परेशान करता हो बस बेंच देना है,

फिर देखिए आपके बेंचते ही कैसा #रॉकेट की माफिक उड़ता है! जैसे सारा वजन आपका ही था जो वो झेल ना पा रहा हो

दूसरी तरह अगर आपको लगे कोई बढ़ता हुआ शेयर आपकी पहुंच से दूर हो रहा है, रोज सर्किट पे सर्किट लग रहा है, अब नही खरीदे तो फिर जीवन में दोबारा मौका ना मिलना! बस आपको एंट्री करने का देरी है

वो क्रैश होने लगेगा

ऐसा है इसे न्यूटन का नही न्यूट्रल का सिद्धांत बोलते हैं। जब कोई चीज आपके अनुसार ना हो तो न्यूट्रल रहिए। 6000 कंपनी लिस्टेड है फिर ये बेचैनी क्यों! "तू नही कोई और सही" जीवन भर काम आनी है सिर्फ कॉलेज की कॉपी राइट नही है।

और एक बात और हर चीज आपके चाहने से नही होना। अनुभव, पढ़ाई, फंडामेंटल टेक्निकल और मोमेंटम भी तो कोई चीज है.........

एक न्यूज और है- अपने अदानी साहब विश्व में दोबारा 12वे स्थान पर पहुंच गए हैं फिर भी अभी 2022 के हिंडेनबर्ग के धमाके से मात्र 50000 अरब डॉलर नीचे हैं।

अपना क्या हम तो 10% से 20% के बीच में उतर जाने वाले ठहरे। Red light पर आखिरी के 5 सेकंड बर्दास्त कर लेता हूं वही बहुत है। और जो लोग ये 5 सेकंड भी बर्दास्त ना कर पाए उन्हें इक्विटी से ध्यान हटा के अपने स्वीटी सेविंग अकाउंट पर ध्यान रखना चाहिए।

धन्यवाद
Bablu Kumarr Singh

SIP का कमाल, पार्टी मालामाल, 10 हजार प्रति माह से बना दिए 16.5 करोड़आज मार्किट में इन्वेस्टमेंट के आपको लाखों ऑप्शन मिल ...
16/01/2024

SIP का कमाल, पार्टी मालामाल, 10 हजार प्रति माह से बना दिए 16.5 करोड़

आज मार्किट में इन्वेस्टमेंट के आपको लाखों ऑप्शन मिल जायेंगे, बहुत सारे लोग FD में तो बहुत सारे लोग share market में इन्वेस्ट करते हैं , ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो Mutual fund में इन्वेस्ट करते हैं।

शेयर बाजार में सीधे निवेश की तुलना में म्यूचुअल फंड में जोखिम कम होता है। पिछले कुछ वर्षों से म्यूचुअल फंड शानदार रिटर्न दे रहे हैं। 2023 में भी म्यूचुअल फंड्स ने बंपर रिटर्न दिया है।

म्यूचुअल फंड कैसे चुनें ;

आपको पहले ये चुनना होगा की आप किस प्रकार के फण्ड में निवेश करना चाहते हैं। व्यापक रूप से, इक्विटी फंड तभी चुने जाने चाहिए जब आप ज़्यादा जोखिम उठाने को तैयार हों और इसकी समय सीमा 5 वर्ष से अधिक हो। अगर आप मध्यम जोखिम उठा सकते हैं, तो आप हाइब्रिड फंड में निवेश कर सकते हैं। यदि आप कम जोखिम लेना चाहते हैं, तो आपको डेट फंड में निवेश करना चाहिए। ध्यान दें, सभी म्यूचुअल फंड यहां तक ​​कि डेट फंड में भी कुछ जोखिम होता है।

आप किस प्रकार के फण्ड में निवेश करना चाहते हैं, इसके बाद आप एक फण्ड उसमें से चुन सकते हैं। ये फण्ड चुनने के लिए एक समयसीमा में उसका प्रदर्शन देख, उसकी तुलना कर फंड चुन सकते हैं। कुछ अन्य कारक, जिन पर आप भी विचार कर सकते हैं:

फंड मैनेज का अनुभव – फंड मैनेज करने वाली कंपनी कब से फण्ड मैनेज कर रही है और उसका ट्रैक रिकॉर्ड क्या है!

पोर्टफोलियो – क्या वह म्यूचुअल फंड है, ज़्यादा जोखिम के साथ छोटी कंपनियों में निवेश कर ज़्यादा लाभ कमा रहा है?
आपको ये भी देखना चाहिए कि वो म्यूचुअल फण्ड किसी एक क्षेत्र में अपना पैसा लगा रहा है या अलग-अलग में?
ये भी देखें कि कितना पैसा इक्विटी में लगाया गया है और कितना डेट में?

एक्सपेंस रेश्यो – ज़्यादा एक्सपेंस रेश्यो से आप जितना लाभ कमाते हैं उसका एक बड़ा हिस्सा उसके लिए दे देते हैं और इस तरह आपका लाभ घट जाता है।

तो अंत में
आज हम आपको एक ऐसे फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इन्वेस्टर्स की रकम को कई गुना बढ़ा दिया है। HDFC Flexi Cap Fund एक ओपन एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है। यह लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में इन्वेस्ट करती है। इस फंड ने 2024 में अपने 29 साल पूरे कर लिये हैं।

पिछले 29 वर्षों में एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 18.87% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से रिटर्न दिया है। अगर आप इस फंड की शुरुआत से इसमें 10,000 रुपये महीने की SIP करते, तो अब तक आपका कुल निवेश 34.8 लाख रुपये का होता। यानी आपके द्वारा एसआईपी में डाली गई कुल रकम 34.8 लाख रुपये हो जाती। इस निवेश से आपका कॉर्पस 31 दिसंबर, 2023 तक 16.5 करोड़ रुपये हो चुका होता।

इस फंड की निवेश रणनीति बॉटम-अप एप्रोच पर आधारित है। जिसमें वाजिब दाम वाले क्वालिटी कंपनीज के शेयरों पर फोकस किया जाता है। इस रणनीति का उद्देश्य मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ करने वाली मजबूत कंपनियों को चुनना है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के अनुसार, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड एक रिसर्च बेस्ड इन्वेस्टमेंट प्रोसेस को फॉलो करता है। म्यूचुअल फंड में पोर्टफोलियो की देखरेख फंड मैनेजर्स द्वारा की जाती है।

डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड्स निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। पोस्ट में एचडीएफसी फंड के नाम का इस्तेमाल; लॉन्ग टर्म के फायदे दिखाने एवम एजुकेशन परपोज के लिए किया गया है। कोई भी निर्णय के पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। ये पोस्ट प्रायोजित नही है और लेखक के स्वयं का इसमें निवेश है।

धन्यवाद
Bablu Kumarr Singh CFP®
The Financial Antivirus

Address

Patna

Opening Hours

Monday 7am - 10pm
Tuesday 7am - 10pm
Wednesday 7am - 10pm
Thursday 7am - 10pm
Friday 7am - 10pm
Saturday 7am - 10pm
Sunday 8am - 4pm

Telephone

+917280012121

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Financial Antivirus -BK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Financial Antivirus -BK:

Share