ATN LIVE INDIA

ATN LIVE INDIA ATN LIVE INDIA is the nascent idea of MR. M AKRAM ALI, who is a renowned journalist with an experience of 20 years in the field of electronic media.

He has worked with prestigious news channel: DD NATIONAL, NDTV, MOURYA TV to name a few. He is also a free

         #प्रियंका सिंह एमएक्स प्लेयर और हंगामा के म्यूजिक वीडियो "रूह" में विपिन अग्निहोत्री के साथ नजर आएंगीपुरानी कहा...
04/09/2023

#प्रियंका सिंह एमएक्स प्लेयर और हंगामा के म्यूजिक वीडियो "रूह" में विपिन अग्निहोत्री के साथ नजर आएंगी

पुरानी कहावत "प्रतिभा असीमित है" प्रियंका सिंह पर बिल्कुल फिट बैठती है। एक सुपरमॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रियंका समाज के लिए भी काफी सामाजिक काम करती हैं।

और अब चीजों को और बेहतर बनाने के लिए, वह पुरस्कार विजेता निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के एमएक्स प्लेयर और हंगामा में रिलीज होने वाले आगामी म्यूजिक वीडियो "रूह" में नजर आने वाली हैं।

विकास से खुश प्रियंका को संगीत वीडियो में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

प्रियंका के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन अग्निहोत्री ने कहा कि प्रियंका आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनमें इतनी प्रतिभा है कि यह स्पष्ट रूप से उनकी पसंद थी।

इतने प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में चयन से खुश प्रियंका के मन में कोई संदेह नहीं है कि उनकी उपस्थिति की हर किसी को सराहना मिलेगी और वह अपने कौशल से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी। वह अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी मां को देती हैं।

       #
11/01/2023

#

19/12/2022

Bihar Dy CM Tejasvi yadav BJP pe Jamkar barse # उन्हे कोई काम नही है सिर्फ हंगामा करने आता हैAkramali #

07/09/2022

पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ जमानती वॉरेंट जारी हुआ हमारी टीम मोकामा में उनके पैतृक गांव पर गई लेकिन वे नहीं मिले। कल कंकड़बाग में उनके घर पर टीम गई पर वे नहीं मिले। कोर्ट को सूचित कर दिया गया है, अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी: मानवजीत सिंह ढिल्लों, SSP, पटना #

07/09/2022
07/09/2022

#राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारंभ
बिहार के गांव, मौजों और कस्बों का नक्शा अब ऑनलाइन मंगाया जा सकता है। ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य हो गया है। मंगलवार दिनांक 06.09.2022 को मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्री आलोक कुमार मेहता द्वारा इसकी विधिवत शुरूआत के साथ यह सेवा बिहार के आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गई है। उद्घाटन समारोह का आयोजन शास्त्रीनगर स्थित सर्वे भवन में किया गया। इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, भू-अभिलेख एवं परिमाप निर्देशक श्री जय सिंह, उप निदेशक, गुलजारबाग, श्रीमती सईदा खातून समेत सभी वरीय - पदाधिकारी मौजूद थे
राजस्व मानचित्रों को ऑनलाइन मंगाने के लिए निदेशालय के वेबसाइट: dirs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी icon पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही मिल रहे निदेशों का पालन करते हुए अपने मौजे के नक्शा का आर्डर और उसका ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। 1 शीट का नक्शा ऑनलाइन मंगाने के लिए 285 रूपये का भुगतान किया जाना है। इसमें कटेनर का शुल्क और डाक व्यय शामिल है। एक बार में एक कंटेनर में 5 शीट का आर्डर किया जा सकता है।

Map Sheet's Count

1 2

3

4

5

Sheet Charge (Wt.- 56gm per Sheet) (In Rs.)

150 300

450

Map Sheet Price Chart Matrix

Container Charge (Wt.-306gm)

35

35

35

362 418

600

750

Postal Charge (Inclusive tax)

(In Rs.)

100

100

100

35. 35

Total Weight (Sheet Container) (In Gram )

474 530 586

Order Total Amount ( In Rs)

285 435

585

150

150

785 935

नक्शों को कोई क्षति नहीं पहुंचे इसके लिए उसे कूट के गोल और मजबूत डिब्बे में पैक करके भेजा जाना है। डोर स्टेप डिलीवरी हेतु भारतीय डाक से एम०ओ०यू० साइन किया गया है। डाक विभाग द्वारा नक्शों की डिलीवरी में स्पीड पोस्ट सेवा की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए आवश्यक 5 लाख बार कोड का आवंटन डाक विभाग द्वारा बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग को किया जा चुका है। हरेक कटेनर पर बार कोड जेनेरेटेड स्टिकर लगाया जाना है।

डाक चार्ज नक्शे के वजन के मुताबिक देय होगा। एक कंटेनर की कीमत 35 रुपये निर्धारित की गई है और एक कंटेनर में अधिकतम पांच नक्शों को पैक किया जा सकता है। 3 नक्शा समेत कंटेनर का डाक शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि तीन से ज्यादा नक्शे का डाक शुल्क 150 रुपया तय किया गया है।
भुगतान payment gateway के जरिए किया जाएगा। सभी प्रमुख बैंक इस सुविधा से जुड़े हुए हैं। भुगतान सभी प्रमुख बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है। इस सेवा के लिए बैंक अलग से कोई चार्ज नहीं लेंगे। सिक्यूरिटी ऑडिट भी हो चुकी है। भुगतान होने के साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्ति रसीद मिलेगी जिसे भविष्य के लिए संरक्षित किया जा सकता है।

फिलहाल नक्शा के लिए पूरे बिहार के लोग गुलजारबाग स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय पहुँचते हैं। कभी-कभी यहां काफी भीड़ हो जाती है और कॉउन्टर के सामने लंबी-लंबी कतारे लगने लगती है, जिस कारण मैप लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सर्वेक्षण कार्यालय में एक शीट के 150 रूपये देने होते हैं। एक गाँव का नक्शा एक शीट का भी हो सकता है और एक से अधिक शीट का भी ।

भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा शाहाबाद के चार जिलों को छोड़ कर बिहार के बाकि 34 जिलों के सदर अंचलों में प्लॉटर का अधिष्ठापन किया गया है। इन प्लॉटरों के जरिये 40 साईज के बड़े पन्नों पर गांव का नक्शा प्रिंट किया जाता है। हर जिले में अधिष्ठापित प्लॉटर के जरिये बाकि जिलों का भी नक्शा उपलब्ध कराया जाता है, जबकि गुलजारबाग, सर्वेक्षण कार्यालय में पूरे सूबे का नक्शा मिलता है।

आम लोग बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग में उपलब्ध कुल 1,35,865 नक्शों को ऑनलाइन मंगा सकते हैं। इसमें सबसे अधिक 73,086 नक्शे कैडस्टल सर्वे से संबंधित हैं। रिविजन सर्वे से संबंधित नक्शों की संख्या 49,711 हैं जबकि चकबंदी के नक्शों की कुल संख्या 7821 है।

Total Digitization of Cadestral and

Revision Report

Map Types

Total No. Of Maps

CS RS

CK

73086 49771

7821

CM

RM

1256

3003

Anchal Map

Irrigation Map

388

512

28

District Map Total

135865

सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग में बिहार के अंचलों, जिलों एवं इरीगेशन मैप भी उपलब्ध हैं। साथ ही वहां से कैडेस्ट्रल एवं रिविजनल नगरपालिका मैप भी निर्धारित शुल्क देकर मंगाया जा सकता है। विभाग के इस कदम से लोगों को काफी सहूलियत होगी । हालांकि, जिलों में प्लॉटर के जरिए नक्शों की आपूर्ति पूर्व की भांति जारी रहेगी।

06/09/2022

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत औरंगाबाद जिले के बारून में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में पटना संभाग संकुल स्तरीय कबड्डी और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज संपन्न हो गया । प्रतियोगिता के आयोजक एवं प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवोदय विद्यालय संकुल स्तरीय कबड्डी और शतरंज प्रतियोगिता में रोहतास , कैमूर , नवादा , शेखपुरा , बक्सर , नालंदा, भोजपुर , औरंगाबाद , गया समेत 10 विद्यालयों के 306 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । इनमें कबड्डी के 54 और शतरंज के 30 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया ।
श्री सिंह ने बताया कि इस आयोजन के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समुचित अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है । इससे यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा ।आयोजन का संचालन शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों बालमुकुंद तथा गीता गौड़ ने किया mn ali

Address

Patna
800001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ATN LIVE INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category