
10/12/2023
कल बेतिया से शुरू होगी युवा जदयू की #विशेष_राज्य_संकल्प_यात्रा । आज जदयू प्रदेश कार्यालय पटना से युवा जदयू की टीम को हरी झंडी दिखाकर बेतिया के लिए रवाना करेंगे जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा। केंद्र सरकार द्वारा बिहार की उपेक्षा के विरुद्ध की जाएगी यह यात्रा।