Bys creations

Bys creations pk prem

एक वो दौर था जब पति भाभी को आवाज़ लगाकर अपने घर आने की खबर पत्नी को देता था,पत्नी की छनकती पायल और खनकते कंगन बड़े उतावलेप...
26/11/2024

एक वो दौर था जब पति भाभी को आवाज़ लगाकर अपने घर आने की खबर पत्नी को देता था,
पत्नी की छनकती पायल और खनकते कंगन बड़े उतावलेपन के साथ पति का स्वागत करते थे।
बाऊजी की बातों का 'हाँ बाऊजी-जी बाऊजी' के अलावा जवाब नही होता था।
आज बेटा बाप से बड़ा हो गया, रिश्तों का केवल नाम रह गया।
ये समय-समय की नही समझ-समझ की बात है।
बीवी को तो दूर बड़ो के सामने हम अपने बच्चों तक को नही बतलाते थे।
आज बड़े बैठे रहते है पर सिर्फ बीवी से ही बतियाते है।

दादू के कंधे मानो पोतों-पोतियों के लिए आरक्षित होते थे, काका जी ही भतीजों के दोस्त हुआ करते थे।
आज वही दादू 'OLD-HOUSE' की पहचान है, काकाजी बस रिश्तेदारों की सूची का एक नाम है।
बड़े पापा सभी का ख्याल रखते थे, अपने बेटे के लिए जो खिलौना खरीदा वैसा ही खिलौना परिवार के सभी बच्चों के लिए लाते थे।
'ताऊजी' आज सिर्फ पहचान रह गए और छोटे के बच्चे पता नही कब जवान हो गया?

दादी जब बिलोना करती थी
बेटों को भले ही छाछ दे पर मक्खन तो वो केवल पोतों में ही बाँटती थी।
दादी के बिलोने ने पोतों की आस छोड़ दी क्योंकि पोतों ने अपनी राह अलग मोड़ दी।

राखी पर बुआजी आती थीं , घर मे नही मोहल्ले में फूफाजी को चाय-नाश्ते पर बुलाते थे।
अब बुआजी बस दादा-दादी के बीमार होने पर आते है, किसी और को उनसे मतलब नही चुपचाप नयन नीर बरसाकर वो भी चली जाती हैं।
शायद मेरे शब्दों का कोई महत्व ना हो पर कोशिश करना इस भीड़ में खुद को पहचानने की कि हम ज़िंदा है या बस "जी रहे" हैं।
ये समय-समय की नही समझ-समझ की बात है।
अंग्रेजी ने अपना स्वांग रचा दिया, शिक्षा के चक्कर में हमने संस्कारों को ही भुला दिया।
बालक की प्रथम पाठशाला परिवार व पहला शिक्षक उसकी माँ होती थी, आज परिवार ही नही रहे तो पहली शिक्षक का क्या काम?

ये समय-समय की नही समझ-समझ की बात है।

03/06/2024
24/12/2022

I've received 300 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

Address

Chikni
Patna
848203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bys creations posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bys creations:

Share

Category