Naman News

Naman News नमन न्यूज है आपकी अपनी आवाज़ जो समझता है आपके हर जज़्बातों को!!

बैकुंठ शुक्ला बिहार के जलालपुर गाँव (वैशाली जिला) में 15 मई 1907 को जन्मे एक महान क्रांतिकारी थे। बचपन से ही स्वतंत्रता ...
15/05/2025

बैकुंठ शुक्ला बिहार के जलालपुर गाँव (वैशाली जिला) में 15 मई 1907 को जन्मे एक महान क्रांतिकारी थे। बचपन से ही स्वतंत्रता की लौ उनके दिल में जल रही थी। वे हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़े।

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फाँसी से आहत होकर, उन्होंने सरकारी गवाह फणींद्रनाथ घोष की हत्या की जिम्मेदारी ली, जिसकी गवाही के कारण तीनों क्रांतिकारियों को फाँसी दी गई थी। 9 नवंबर 1932 को उन्होंने और चंद्रमा सिंह ने घोष को मार दिया।

14 मई 1934 को गया जेल में उन्हें फाँसी दे दी गई। उनका बलिदान गया सेंट्रल जेल की पहली और आखिरी फाँसी मानी जाती है। बैकुंठ शुक्ला का जीवन साहस, देशभक्ति और बलिदान की मिसाल है, जिन्होंने अपने युवा जीवन को मातृभूमि के नाम कर दिया।

उनकी जयंती पर विनम्र श्रदांजलि। 🙏🏽

~ बिहार फाउंडेशन

दरभंगा- बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक ...
15/05/2025

दरभंगा- बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है।

बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को बड़ा झटका लगा. सुप्रीम कोर्ट ने बृ...
15/05/2025

बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को बड़ा झटका लगा. सुप्रीम कोर्ट ने बृजबिहारी हत्याकांड के दोषी पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की उम्रकैद की सजा बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने सजा को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा पर फिर से विचार करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई के फैसले में कहा कि पुनर्विचार का कोई केस नहीं बनता!




15/05/2025

पटना के आधा दर्जन CNG स्टेशनों पर गैस की किल्लत, वाहनों की लगी लंबी कतार;

Martyr Manish Kumar: भारत-पाक संघर्ष में बिहार का एक और लाल शहीद, नवादा के मनीष की 2 महीने पहले ही हुई थी शादी!छपरा के म...
15/05/2025

Martyr Manish Kumar: भारत-पाक संघर्ष में बिहार का एक और लाल शहीद, नवादा के मनीष की 2 महीने पहले ही हुई थी शादी!

छपरा के मोहम्मद इम्तियाज, सीवान के राम बाबू सिंह, नालंदा के सिकंदर राउत और अब नवादा के मनीष कुमार. भारत-पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी के बाद से अबतक बिहार के चार जवान शहीद हो चुके हैं. नवादा के कौआकोल प्रखंड स्थित पांडेयगंगौट गांव के जवान मनीष कुमार कारगिल में तैनात थे. बुधवार (14 मई) को सेना के कर्नल ने मनीष कुमार के परिजनों को उनके निधन की जानकारी दी. हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों से लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. बेटे के निधन का समाचार पाते ही पिता के हाथ-पांव सुन्न हो गए. वहीं मां और पत्नी बेसुध होकर जमीन पर गिर गईं. पड़ोसियों ने किसी तरह से परिवार वालों को संभाला और ढांढ़स बंधाया!
उम्मीद की जा रही है कि आज गुरुवार (15 मई) की शाम तक पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 #विभूतिपुर प्रखंड के बन्हैती निवासी पशु चिकित्सक अनिल कुमार की तीनों पुत्री एक साथ बनी पुलिस,गाँव मे हर्ष।उज्जवल भविष्य...
15/05/2025

#विभूतिपुर प्रखंड के बन्हैती निवासी पशु चिकित्सक अनिल कुमार की तीनों पुत्री एक साथ बनी पुलिस,गाँव मे हर्ष।

उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं💐💐

सतीश डुडी गांव कुलेरी निवासी ने अग्रोहा में झाड़ियों में मिली नवजात शिशु बेटी को गोद लिया,हरियाणा के हिसार जिले के अग्रो...
15/05/2025

सतीश डुडी गांव कुलेरी निवासी ने अग्रोहा में झाड़ियों में मिली नवजात शिशु बेटी को गोद लिया,
हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा में झाड़ियों में लावारिस मिली एक नवजात बच्ची, जिसे जन्म के कुछ ही घंटों बाद उसके माता-पिता ने ठुकरा दिया था, अब एक नए जीवन की शुरुआत कर चुकी है। गांव कुलेरी निवासी सतीश डूडी ने उस मासूम को गोद लेकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। कांटों से घिरी उस नन्ही जान को सतीश ने अपनी बेटी बनाया और यह दिखा दिया कि ममता सिर्फ जन्म से नहीं, अपनाने से भी मिलती है। समाज की बेरुखी के बीच सतीश जैसे लोग उम्मीद की किरण हैं।

बिहार नालंदा के वीर सपूत सिकंदर राउत जी ने कश्मीर में माँ भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह केवल एक ...
14/05/2025

बिहार नालंदा के वीर सपूत सिकंदर राउत जी ने कश्मीर में माँ भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह केवल एक परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। भारत माँ के वीर सपूत को शत-शत नमन। उनका साहस, समर्पण और देशभक्ति हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति दें।

जम्मू में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का घर है। आवास का नाम द्वार के ऊपर पढ़कर आप को सुखद अ...
14/05/2025

जम्मू में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का घर है। आवास का नाम द्वार के ऊपर पढ़कर आप को सुखद अनुभव होगा।

14/05/2025

Nalanda: भारत पाकिस्तान गोलीबारी मामला..

गोलीबारी में घायल नालंदा के आर्मी जवान सिकंदर राउत भी हुए शहीद!

पता नही बिहार के कितने जवान शहीद होगें। भाई गुजरात का कोई व्यक्ति देश के बॉडर पर नही जाता हां देश जरुर चलाता है। पूँजीपतियों को सिर्फ पैसे से मतलब होता है ना की देश सुरक्षा और देश प्रेम से। बिहार और यूपी के जवानों ने ही शायद देश को संभाले रखा है।
बाकि जो है सो तो है ही।

हमारी ओर से वीर सपूत को सादर नमन🙏

BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने लौटा दिया है, 20 दिन पहले पूर्णम ग़लती से सीमा पार कर गए थे। पाकिस्तानी रेंजर्स...
14/05/2025

BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने लौटा दिया है, 20 दिन पहले पूर्णम ग़लती से सीमा पार कर गए थे। पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी वाघा बार्डर से पूर्णम कुमार को वापस भेजा है। पूर्णम आज सुबह 10.30 बजे वापस लौटे हैं।

14/05/2025

ISI जासूस के पकड़े जाने पर बौखलाया Pakistan…भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने का अल्टीमेटम!
अब और कितना झुकिएगा मोदी जी। आप तो जानते हैं की लातों के भूत बातों से नही मानते फिर काहे की मजबूरी!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naman News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Naman News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share