ShriRam Gungan

ShriRam Gungan Ramayan

14/06/2025
आप सभी को रामनवमी की मंगलमय शुभकामनायें...आप सभी पर मातारानी एवं प्रभु श्रीरामचंद्र जी की असीम कृपा बनी रहे 🌹🌹🙏🙏
06/04/2025

आप सभी को रामनवमी की मंगलमय शुभकामनायें...आप सभी पर मातारानी एवं प्रभु श्रीरामचंद्र जी की असीम कृपा बनी रहे 🌹🌹🙏🙏

30/03/2025

. नववर्ष क्यों !!!
प्रश्न :-- युगाब्द, कलियुगाब्द, विक्रम संवत, शक संवत क्या होता है??? उपरोक्त विशेषण आज के प्रतिपदा के लिए क्यों लगाया जाता है???
उत्तर :--सबसे पहले चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन का महत्व जानें.......
भगवान श्रीमन्नारायण की प्रेरणा से ब्रह्मा जी ने आज ही के दिन सृष्टि का निर्माण प्रारंभ किया था अतः चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को सृष्टि का पहला दिन माना जाता है इसीलिए कहीं-कहीं इसे सृष्टि संवत भी कहते हैं। चूँकि सारे युगों की शुरुआत इसी तिथि से हुई थी इसलिए इसको युगाब्द भी कहते हैं, इस बार युगाब्द 5127 वां शुरु हो रहा है।
कलियुगाब्द :-- चूँकि कलियुग का भी शुभारंभ आज ही के दिन हुआ था, इसीलिए इसको कलियुगाब्द भी कहते हैं। कलियुगाब्द 5127 अर्थात कलियुग को आए आज 5127 वर्ष हो गए ।
मित्रों, चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मंगल का प्रतीक कलश की स्थापना इसीलिए करते हैं कि जब त्रेतायुग चल रहा था और लंका विजय के बाद भगवान राम का राज्याभिषेक हो रहा था वह दिन था चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा। जब द्वापर युग चल रहा था और महाभारत युद्ध की समाप्ति पर धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हो रहा था तिथि आज की ही थी अर्थात चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा। जब कलियुग आया और राजा विक्रमादित्य ने भी शकों, हूणों को पराजित करके भारत को स्वतन्त्र कराया, तत्पश्चात उनका राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था, दिन था चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा। ऐसे में अब बताएं कि तीनों युगों से चली आ रही विशेषतम् और पवित्रतम् दिवस को हम नववर्ष क्यों न कहें!!!! !

कुछ और कारण :-----

पूरी प्रकृति में नई नई हरियाली है, फुल पत्ते एवं वनस्पतियां झूम झूम के नया साल मना रहे हैं , प्रकृत्तिस्थ फुल पत्तों को देखकर हमारे अंदर भी नवीनता का संचार हो रहा है, बासंती बयार से मन प्रसन्न है, नये फसल का आगमन हो रहा है ऐसे में हम नववर्ष क्यों नहीं मनाएं!!!

शास्त्रों में वर्णित है कि जब पृथ्वी की उत्पत्ति हो रही थी उपरोक्त बातें जैसे कोयल की कूक, बसंत ऋतु का बयार, फुल पत्तों का सुगंध तीनों लोकों को सुगंधित कर रहा था भला ऐसे में आज के दिवस को हम नववर्ष क्यों नहीं मनाएं!!!

चूँकि आज के दिन ही पृथ्वी की उत्पति भी हुई थी इस निमित्त पृथ्वी का जन्म दिवस भी है ऐसे में हम नववर्ष क्यों नहीं मनाएं!!!

नया पंचांग आज से ही बदलता है, सभी पर्व-त्योहार,शादी-विवाह, काल गणना, जन्मपत्री, जन्मकुंडली, लग्नपत्री, गृहप्रवेश, यज्ञ, उपनयन, सतइसा, खरमास, मलमास, मुहुर्त, ग्रहण, ग्रह, नक्षत्र,अन्यान्य ज्योतिषीय गणना, खगोलीय गणना जैसे मास, शुक्ल पक्ष, कृष्ण पक्ष, की गणना आदि भी इन्हीं पंचागों से की जाती है। जो आज से ही बदलता है ऐसे में आज हम नववर्ष क्यों नहीं मनाएं!!!!

अतः इस पुनीत अवसर पर हम आप सभी सनातन धर्मी मित्रों को व आपके परिवारिजनों को नववर्ष के पावन पर्व पर हृदय की गहराई से बहुत बहुत बधाईयाँ व ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।

आप सभी को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनायें 🌹🌹
14/03/2025

आप सभी को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनायें 🌹🌹

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें...भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे.....
26/02/2025

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें...भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे.....

दीदी,जीवन संगिनी, सुपुत्री एवं भैया -भाभी (साला -सरहज ) के साथ प्रयाग जी में महाकुम्भ के पावन अवसर पर स्नान करने का सौभा...
21/02/2025

दीदी,जीवन संगिनी, सुपुत्री एवं भैया -भाभी (साला -सरहज ) के साथ प्रयाग जी में महाकुम्भ के पावन अवसर पर स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..हर हर गंगे, हर हर महादेव...जय जय श्रीराम 🙏🙏

आज हीं के दिन 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में माँ भारती के वीर सपुत शहीद हुए थे, उन सभी वीर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजल...
14/02/2025

आज हीं के दिन 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में माँ भारती के वीर सपुत शहीद हुए थे, उन सभी वीर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🙏

24/01/2025

अंगद कहइ जाउँ मैं पारा!
जिय संसय कछु फिरती बारा!!
जामवंत क़ह तुम्ह सब लायक!
पठइअ किमि सब ही कर नायक!!
प्रभु श्रीराम जी की कृपा सभी
पर बनी रहे 🌹🌹🙏🙏🙏🙏

प्रनवऊँ  पवनकुमार खल बन पावक     ग्यानघन !जासु ह्रदय आगार बसहिं राम सर चाप धर!!प्रभु श्रीराम जी एवं हनुमान जी की असीम कृ...
23/01/2025

प्रनवऊँ पवनकुमार खल बन पावक
ग्यानघन !
जासु ह्रदय आगार बसहिं
राम सर चाप धर!!
प्रभु श्रीराम जी एवं हनुमान जी की
असीम कृपा हम सभी पर बनी रहें

चक्रवर्ती सम्राट,  मर्यादा पुरुषोत्तम,तीनों लोकों के स्वामी, हमारे अराध्य प्रभु श्रीराम जी के दिव्य मंदिरनिर्माण के प्रथ...
22/01/2025

चक्रवर्ती सम्राट, मर्यादा पुरुषोत्तम,तीनों लोकों के स्वामी, हमारे अराध्य प्रभु श्रीराम जी के दिव्य मंदिरनिर्माण के प्रथम वार्षिकोत्सव की आप सभी सनातनियों को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ ।
#जयश्रीराम 🚩

Address

Beur
Patna
800002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ShriRam Gungan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share