
30/11/2024
ओवरलोडिंग गन्ना एवं घटतौली की समस्या लेकर लगातार प्राप्त हो रहे शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार द्वारा कार्रवाई की गई है।
दूरभाष पर प्राप्त शिकायत के आलोक में दिनांक 28.11.2024 को रात्रि 10:00 बजे श्री गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा द्वारा ओवरलोडिंग किए हुए ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रक का जांच किया गया। जिसमें पाया गया कि बगहा चीनी मिल द्वारा गन्ना लदे वाहनों पर ओवरलोडेड गाना की ढुलाई किया जा रहा है।
ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना का वजन 148 क्विंटल था वही ट्रक पर गन्ना का वजन 252 क्विंटल था। दोनों वाहनों को पटखौली थाना में जब्त कर लिया गया है तथा MVI बेतिया को ट्रक एवं ट्रैक्टर के कागजात और किए गए वजन के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर चलान काटने का निर्देश दिया गया। उक्त जांच में श्री कुमार देवेंद्र,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा, थाना अध्यक्ष पटखौली उपस्थित थे।