
09/06/2025
सारण में "बिहार बदलाव यात्रा" के दूसरे दिन 'प्रशांत किशोर' मढ़ौरा विधानसभा पहुंचे जहां भावी प्रत्याशी, डॉ. नूतन कुमारी ने कटेसर में उनका भव्य स्वागत किया। प्रशांत किशोर ने कटेसर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सूर्य सिंह को माला अर्पण कर अपनी यात्रा आरंभ किया। मंच पर, डॉ. नूतन कुमारी ने प्रशांत किशोर को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया तथा अपनी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए चित्रकला, प्रशांत किशोर को भेंट दिया। डॉ. नूतन कुमारी ने नारी शक्ति का भरपूर प्रदर्शन इस जनसभा में दिखाया। भावी प्रत्याशी के रूप में डॉ. नूतन कुमारी मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय नेत्री के रूप में उभर कर आई हैं।