08/10/2025
रजौली में लोक आस्था का महापर्व "छठ" पूजा को लेकर बैठक।
रजौली से बड़ी खबर — लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ पूजा समिति, नीचे बाजार रजौली के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार गुप्ता और अरविंद विश्वकर्मा ने की।
उन्होंने बताया कि इस बार भी छठ पूजा भव्य और दिव्य तरीके से मनाई जाएगी। पूरे रजौली बाजार में लाइटिंग, छठ घाट की सफाई, रास्तों और गलियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
श्री सूर्य नारायण देव मंदिर के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने जानकारी दी कि इस बार छठ पूजा समिति के द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर भगवान सूर्य देव और छठ मैया की ओपन वॉटरप्रूफ प्रतिमा स्थापित की जाएगी — जो भारतीय सैनिकों के शौर्य और पाकिस्तान के आतंकियों पर हुए पहलगाम हमले के जवाब में सेना के सफल अभियान को समर्पित होगी।
वहीं, समिति सदस्य संतोष लाल ने बताया कि राज शिव मंदिर से लेकर संगत तक लाइट और सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
आनंद कुमार नटरू ने कहा कि इस बार सुबह के अर्घ्य में श्रद्धालुओं के लिए गरमागरम चाय की व्यवस्था रहेगी।
बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा ने घोषणा की कि छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी।
समिति के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू ने बताया कि इस बार के आयोजन में करीब चार लाख रुपये खर्च होने की संभावना है।
राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि इस वर्ष पूरा रजौली बाजार तिरंगे झंडे और तिरंगा लाइट से सजाया जायेगा।
(वार्ड पार्षद9) राजू कुमार ने जानकारी दी कि 29 अक्टूबर, बुधवार की शाम 7 बजे से भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा।
भक्ति कार्यक्रम में वाराणसी की रानी गुप्ता, सिवान की स्नेहा सरगम, और उत्तर प्रदेश की सुनिधि श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति देंगी।
सुरक्षा की जिम्मेदारी निशांत रॉयल के नेतृत्व में रहेगी।
इस बार थीम में लव जिहाद और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक संदेश भी शामिल रहेंगे।
गौतम ताती ने जियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके ट्रांसफार्मर के कारण मुख्य छठ घाट का द्वार बाधित हो गया है, कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।
विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने सभी समिति सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि प्रतिमा का विसर्जन 30 अक्टूबर, गुरुवार की शाम 5 बजे धूमधाम से किया जाएगा। प्रतिमा बाजार भ्रमण करते हुए हरदिया डैम में विसर्जित की जाएगी।
राज शिव मंदिर के अध्यक्ष शुभाष शाहू ने सभी रजौली वासियों से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
वहीं राहुल पांडे ने बताया कि इस वर्ष पाँच यजमान और पाँच ब्राह्मणों के साथ लोहंडा घाट पर पूजा अर्चना की जाएगी।
वार्ड 10 के पार्षद संतोष वर्मा ने बताया कि यजमान के रूप में उज्ज्वल कुमार कौशिक, गौतम ताती, सोनू कुमार, जय राम सिंह और सौरव कुमार रहेंगे।
कनक सेठ ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे बड़ी संख्या में पहुँचकर भक्ति जागरण और चलंत प्रतिमा का दर्शन करें।
सोनू सिंह ने साफ कहा कि इस बार समिति ने निर्णय लिया है — कोई राजनीतिक पोस्टर या पार्टी प्रचार नहीं लगाया जाएगा।
छोटू वर्मा ने भी लोगों से आग्रह किया कि छठ जैसे पवित्र पर्व को राजनीति से दूर रखें।
मौके पर राजेश कुमार, गौरव कुमार, टिंकू सिंह, साजन कुमार, सोनू कुमार, सुबोध कुमार, सुमित सिंह, आशीष भदानी, संदीप कुमार बाना, ऋषव कुमार, राजा सिंह, सुमन सिंह, सुनील कैटरिंग, अनुज एयरटेल, सुबोध साव, चंदन सेठ, मनीष कुमार, श्यामसुंदर पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।