रजौली विधानसभा

रजौली विधानसभा रजौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत की हर एक (post) सूचना जानकारी के लिए पेज (page) को फॉलो करें।

रजौली विधानसभा में RJD प्रत्याशी को जितने के लिए विशेष बैठक।
27/10/2025

रजौली विधानसभा में RJD प्रत्याशी को जितने के लिए विशेष बैठक।

राज शिव मंदिर नीचे बाजार रजौली।
26/10/2025

राज शिव मंदिर नीचे बाजार रजौली।

26/10/2025
26/10/2025

सवाल बड़ा है... और चुभता भी है!
सुरक्षित विधानसभा सीट — यानी वो सीट जो दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों की आवाज़ बनने के लिए आरक्षित की गई थी।
लेकिन हकीकत ये है कि यहां भी खेल वही पुराना चलता है — सत्ता और जाति का गठजोड़!
---
जी हां, तस्वीर साफ है।
आरक्षित सीट पर दलित या अनुसूचित जाति के नाम पर टिकट भले किसी को मिलता है...
लेकिन पर्दे के पीछे पूरा खेल “पॉकेट कैंडिडेट” का होता है —
यानी वो उम्मीदवार जो ऊंची जाति के नेता या प्रभावशाली परिवार की जेब में होता है!

कहने को ये लोग जनता के प्रतिनिधि हैं,
लेकिन असल में ये “पपेट” (कठपुतली) हैं — जो डोर हिलाने वाले “स्वर्ण नेता” के इशारों पर नाचते हैं।

गांव से लेकर विधानसभा तक —
हर जगह सवाल उठता है कि आखिर दलित सीट से जीतकर भी दलित समाज की हालत क्यों नहीं बदलती?
क्यों विकास की बातें वहीं अटक जाती हैं,
जहां जाति और चमचागिरी की राजनीति शुरू होती है?

क्योंकि यहां जो जीतता है, वो जनता का नहीं —
पैसे और प्रभाव का उम्मीदवार होता है।

---

साइड इफेक्ट:
👉 समाज में असली नेता उभर नहीं पाते।
👉 दलित वर्ग फिर से “नाम के नेता” तक सीमित रह जाता है।
👉 और जनता, वोट देने के बाद भी, खुद को ठगा महसूस करती है।

यानी — सीट सुरक्षित है, लेकिन समाज नहीं!
---
अब वक्त सवाल पूछने का है —
कब तक सुरक्षित सीटों पर असुरक्षित राजनीति चलेगी?
कब तक दलितों की आवाज़ दूसरों की जेब में कैद रहेगी?
और क्या इस देश की आरक्षित सीटों पर आरक्षित सोच की जीत होगी?

13/10/2025
09/10/2025

जेडीयू कोटे M.L.C नीरज कुमार सिट बटवारा पर हुए आग बबूला। #बिहार_विधानसभा

रजौली में लोक आस्था का महापर्व "छठ" पूजा को लेकर बैठक।रजौली से बड़ी खबर — लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ पूजा समिति,...
08/10/2025

रजौली में लोक आस्था का महापर्व "छठ" पूजा को लेकर बैठक।

रजौली से बड़ी खबर — लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ पूजा समिति, नीचे बाजार रजौली के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार गुप्ता और अरविंद विश्वकर्मा ने की।
उन्होंने बताया कि इस बार भी छठ पूजा भव्य और दिव्य तरीके से मनाई जाएगी। पूरे रजौली बाजार में लाइटिंग, छठ घाट की सफाई, रास्तों और गलियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

श्री सूर्य नारायण देव मंदिर के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने जानकारी दी कि इस बार छठ पूजा समिति के द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर भगवान सूर्य देव और छठ मैया की ओपन वॉटरप्रूफ प्रतिमा स्थापित की जाएगी — जो भारतीय सैनिकों के शौर्य और पाकिस्तान के आतंकियों पर हुए पहलगाम हमले के जवाब में सेना के सफल अभियान को समर्पित होगी।

वहीं, समिति सदस्य संतोष लाल ने बताया कि राज शिव मंदिर से लेकर संगत तक लाइट और सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
आनंद कुमार नटरू ने कहा कि इस बार सुबह के अर्घ्य में श्रद्धालुओं के लिए गरमागरम चाय की व्यवस्था रहेगी।
बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा ने घोषणा की कि छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी।

समिति के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू ने बताया कि इस बार के आयोजन में करीब चार लाख रुपये खर्च होने की संभावना है।
राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि इस वर्ष पूरा रजौली बाजार तिरंगे झंडे और तिरंगा लाइट से सजाया जायेगा।

(वार्ड पार्षद9) राजू कुमार ने जानकारी दी कि 29 अक्टूबर, बुधवार की शाम 7 बजे से भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा।
भक्ति कार्यक्रम में वाराणसी की रानी गुप्ता, सिवान की स्नेहा सरगम, और उत्तर प्रदेश की सुनिधि श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति देंगी।

सुरक्षा की जिम्मेदारी निशांत रॉयल के नेतृत्व में रहेगी।
इस बार थीम में लव जिहाद और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक संदेश भी शामिल रहेंगे।

गौतम ताती ने जियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके ट्रांसफार्मर के कारण मुख्य छठ घाट का द्वार बाधित हो गया है, कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।

विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने सभी समिति सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि प्रतिमा का विसर्जन 30 अक्टूबर, गुरुवार की शाम 5 बजे धूमधाम से किया जाएगा। प्रतिमा बाजार भ्रमण करते हुए हरदिया डैम में विसर्जित की जाएगी।

राज शिव मंदिर के अध्यक्ष शुभाष शाहू ने सभी रजौली वासियों से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
वहीं राहुल पांडे ने बताया कि इस वर्ष पाँच यजमान और पाँच ब्राह्मणों के साथ लोहंडा घाट पर पूजा अर्चना की जाएगी।
वार्ड 10 के पार्षद संतोष वर्मा ने बताया कि यजमान के रूप में उज्ज्वल कुमार कौशिक, गौतम ताती, सोनू कुमार, जय राम सिंह और सौरव कुमार रहेंगे।

कनक सेठ ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे बड़ी संख्या में पहुँचकर भक्ति जागरण और चलंत प्रतिमा का दर्शन करें।
सोनू सिंह ने साफ कहा कि इस बार समिति ने निर्णय लिया है — कोई राजनीतिक पोस्टर या पार्टी प्रचार नहीं लगाया जाएगा।
छोटू वर्मा ने भी लोगों से आग्रह किया कि छठ जैसे पवित्र पर्व को राजनीति से दूर रखें।

मौके पर राजेश कुमार, गौरव कुमार, टिंकू सिंह, साजन कुमार, सोनू कुमार, सुबोध कुमार, सुमित सिंह, आशीष भदानी, संदीप कुमार बाना, ऋषव कुमार, राजा सिंह, सुमन सिंह, सुनील कैटरिंग, अनुज एयरटेल, सुबोध साव, चंदन सेठ, मनीष कुमार, श्यामसुंदर पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

07/10/2025
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख तय।
06/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख तय।

04/10/2025

पुरानी बस स्टैंड रजौली

रजौली में सभी पूजा पंडालों में बेस्ट कौन?
30/09/2025

रजौली में सभी पूजा पंडालों में बेस्ट कौन?

28/09/2025

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रजौली विधानसभा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share