The Voice Of Bihar News

The Voice Of Bihar News TVBN News is bihar's Most popular Hindi News channel. We covers latest News in Ground Reporting, politics, sports social News and Entertainment
(1)

बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश, दिल्ली की राजनीतिक समाजिक विज्ञान खेल और मनोरंजन की बात देखिये शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस की खबरों को अब हिंदी में पढ़िए और बेहतर ढंग से समझिए

09/09/2025

बड़ी ख़बर। नेपाल के हालात और हुए गंभीर, काठमांडू से अब नेपाल के अन्य शहरों में पहुंच आंदोलन, झापा जिला के बिरतामोर चौक स्थित नेपाली कांग्रेस के ऑफिस को छात्रों ने किया आग के हवाले, उपद्रवी तत्वों ने पूरे ऑफिस को अपने कब्जे में लेलिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया का दौरा करेंगे, जहां वे एयरपोर्ट का उद्घाटन,...
09/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया का दौरा करेंगे, जहां वे एयरपोर्ट का उद्घाटन, कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत और एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

क्यों खास है सीमांचल?

सीमांचल के चार जिलों की 24 विधानसभा सीटें पिछले पांच चुनावों में अलग-अलग पार्टियों के बीच झूलती रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास यहां उम्मीदें रखने की वजह है- पार्टी पांच में से तीन बार यहां सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है. लेकिन यह भी सच है कि यह इलाका कभी भी किसी एक दल का गढ़ नहीं रहा.

सीमांचल की 24 विधानसभा सीटों में पूर्णिया की सात, अररिया की छह, किशनगंज की चार और कटिहार की सात सीटें शामिल हैं. पिछले पांच विधानसभा चुनावों में भाजपा ने तीन बार बढ़त बनाई- 2020 में आठ सीटें, 2010 में 13 सीटें और अक्टूबर 2005 में नौ सीटें जीतकर.

कांग्रेस 2015 में यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी, उसने आठ सीटें जीती थीं. लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी रही थी, उसने छह सीटें जीती थीं. दिलचस्प यह है कि पिछली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) यहां दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जिसके खाते में पांच सीटें आई थीं.

बीजेपी का स्ट्राइक रेट

2010 और 2020 के चुनावों में भाजपा ने यहां क्रमशः 16 और 11 सीटों पर चुनाव लड़ा और 13 और आठ सीटें जीतीं. यानी जीत का औसत (स्ट्राइक रेट) क्रमशः 81 और 73 प्रतिशत रहा, जो उन दो चुनावों में किसी भी पार्टी की सबसे बेहतरीन जीत-परिवर्तन दर थी.

2015 के विधानसभा चुनाव में 14 सीटें 10 प्रतिशत से भी कम अंतर से जीती गई थीं. सिर्फ चार सीटें 20 प्रतिशत से ऊपर के अंतर से तय हो पाई थीं.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग, BJD, BRS और अकाली दल ने बनाई वोटिंग से दूरी NDA के राधाकृष्णन और विपक्ष के सुदर्शन ...
09/09/2025

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग, BJD, BRS और अकाली दल ने बनाई वोटिंग से दूरी NDA के राधाकृष्णन और विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला

देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए आज चुनाव होगा, एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं तो विपक्ष की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए NDA ने ठोस रणनीति बनाई है. उपराष्ट्रपति पद के लिए आज होने वाले चुनाव में BJD और BRS शामिल नहीं होगी. साथ ही शिरोमणि अकाली दल ने भी वोटिंग में शामिल ना होने का ऐलान किया है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. चुनाव को लेकर एनडीए ने खास रणनीति बनाई है. उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त होगा.

बीती रात एकजुट हुआ एनडीए

चुनाव से एक रात पहले संसद भवन में एनडीए सांसदों की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए. बैठक में पीएम मोदी ने NDA उम्मीदवार की जीत को तय बताया. एनडीए की ओर से मैन टू मैन मार्किंग रणनीति अपनाई जा रही है. आज शाम को ही वोटिंग के बाद चुनाव के नतीजे घोषित होंगे

सीतामढ़ी शहर में चलाया वाहन जांच अभियान, वसूले 1.62 लाखसीतामढ़ी जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आपराधिक गतिविधिय...
09/09/2025

सीतामढ़ी शहर में चलाया वाहन जांच अभियान, वसूले 1.62 लाख

सीतामढ़ी जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की निगरानी को लेकर एसपी के निर्देश पर संध्याकालीन विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को यातायात थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में शहर के किरण चौक, मेहसौल चौक, कारगिल चौक एवं डुमरा के शंकर चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।

वाहन जांच के दौरान 1 लाख 62 हजार फाइन की राशि की वसूली की गई। वही जांच के दौरान हेमलेट एवं कागजात की गहनता से जांच की गई। कागजात उपलब्ध न होने की स्थिति में चेतावनी देते हुए फाइन काटा गया। उन्होंने आम जनता से भी अपील किया कि घर से निकलते अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी चालते समय हेमलेट का प्रयोग करे।

सीतामढ़ी बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव की तबीयत बिगड़ी, देर रात डीएम से वार्ता, अनशन खत्म
09/09/2025

सीतामढ़ी बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव की तबीयत बिगड़ी, देर रात डीएम से वार्ता, अनशन खत्म

सीतामढ़ी जिले में पेयजल संकट, किसानों की बदहाली और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को लेकर बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार य.....

आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने सीतामढ़ी के जिला निबंधन कार्यालय में निबंधन से जुड़े कागजातों का सर्वे किया।
09/09/2025

आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने सीतामढ़ी के जिला निबंधन कार्यालय में निबंधन से जुड़े कागजातों का सर्वे किया।

सीतामढ़ी। आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने सोमवार को जिला निबंधन कार्यालय पहुंचकर निबंधन से जुड़े कागजातों का सर्वे...

भारी खून-खराबा, प्रदर्शन और 19 मौतों के बाद झुकी नेपाल सरकार, सोशल मीडिया से बैन
09/09/2025

भारी खून-खराबा, प्रदर्शन और 19 मौतों के बाद झुकी नेपाल सरकार, सोशल मीडिया से बैन

पड़ोसी देश नेपाल में हजारों युवाओं के हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बाद सोमवार की देर रात आखिरकार सरकार ने सोशल मीडिय....

सीतामढ़ी जिले से स्थानांतरित किए गए 2018 बैच के 28 दारोगा विरमित
09/09/2025

सीतामढ़ी जिले से स्थानांतरित किए गए 2018 बैच के 28 दारोगा विरमित

सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी के निर्देश पर जिले में पांच वर्षों से अधिक समय से जमे 2018 बैच के द....

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को युवाओं ने हिं...
08/09/2025

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन के दौरान कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटा लिया है

| | |

08/09/2025

🚨 बड़ी खबर सीतामढ़ी से 🚨
#बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव की तबीयत बिगड़ी!
पिछले 40 घंटे से #नलजल समस्या पर कर रहे थे #आमरणअनशन
डीएम ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन, लेकिन हालत अब भी गंभीर! मुकेश कुमार यादव को बेहतर इलाज के लिए किया गया पटना IGMS रेफर्ड

नेपाल में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब बैन पर बवाल, PM ओली ने बुलाई आपातकालीन कैबिनेट बैठक अलर्ट पर भारत
08/09/2025

नेपाल में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब बैन पर बवाल, PM ओली ने बुलाई आपातकालीन कैबिनेट बैठक अलर्ट पर भारत

नेपाल सरकार द्वारा फेसबुक, एक्स, यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के विरोध में सोमवार को काठमांडू ....

चुनाव आते-आते टूट जाएगा एनडीए पशुपति पारस का दावा, महागठबंधन में सीट बंटवारे की तारीख
08/09/2025

चुनाव आते-आते टूट जाएगा एनडीए पशुपति पारस का दावा, महागठबंधन में सीट बंटवारे की तारीख

एनडीए से अलग होकर हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकजन शक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति पारस...

Address

Patna
801503

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Voice Of Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Voice Of Bihar News:

Share