29/11/2025
धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक, राईस मिलरों एवं पैक्स से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा।
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2025-26 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राईस मिलरों एवं पैक्स अध्यक्षों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान राईस मिलरों ने 05% अधिक धान पैक्सों से लिए जाने, कुटाई मद में पैक्सों द्वारा 100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान तथा पैक्सों द्वारा राईस मिलरों को देय 20 रुपये प्रति क्विंटल कुटाई राशि न मिलने से संबंधित समस्याएं रखीं। इसी प्रकार, पैक्स अध्यक्षों ने राईस मिलरों द्वारा 100 रुपये कुटाई शुल्क एवं 05% अतिरिक्त धान लिए जाने की बाध्यता पर आपत्ति जताई।
साथ ही एस.एफ.सी. द्वारा सी.एम.आर. आपूर्ति के बावजूद समिति की राशि रोककर रखने से पैक्सों पर बढ़ते ब्याज बोझ तथा पैक्सों के डिफॉल्टर हो जाने की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई। खाद्य निगम द्वारा सी.एम.आर. अस्वीकृति से संबंधित मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप धान अधिप्राप्ति हर हाल में कराई जाएगी। राईस मिलरों को अग्रिम सी.एम.आर. आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पैक्स अध्यक्षों को किसानों से स्वच्छ, मिट्टी रहित एवं निर्धारित नमी मानक के अनुरूप धान संग्रहित करने का निर्देश दिया गया।
सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं गुणवत्ता नियंत्रकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसानों द्वारा दिया जाने वाला धान खखरी रहित तथा स्वच्छ गुणवत्ता का हो। साथ ही, जिला प्रबंधक, खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि सी.एम.आर. आपूर्ति के उपरांत समिति को भुगतान राशि समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि समिति पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ न बढ़े।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !