Ppn News Hub,Nawada Bihar

Ppn News Hub,Nawada Bihar Ppn News Hub Nawada Bihar (You tube चैनल और फेसबुक पेज़ को Subscribe, लाइक और शेयर करें...

बिहार नवादा के धर्मशिला देवी अस्पताल के पास हुआ भीषण सड़क दुर्घटना।
30/11/2025

बिहार नवादा के धर्मशिला देवी अस्पताल के पास हुआ भीषण सड़क दुर्घटना।

 #दिल्ली की मुख्यमंत्री  #रेखा गुप्ता  #नईदिल्ली में दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वोट डालने के बाद एक फोटो बूथ पर अपनी स्...
30/11/2025

#दिल्ली की मुख्यमंत्री #रेखा गुप्ता #नईदिल्ली में दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वोट डालने के बाद एक फोटो बूथ पर अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए।

 : छक्के के साथ फिफ्टी, चौके के साथ सेंचुरी, रांची में गरज रहा   का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर (रविवार) को रां...
30/11/2025

: छक्के के साथ फिफ्टी, चौके के साथ सेंचुरी, रांची में गरज रहा का बल्ला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर (रविवार) को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हुए मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली ने 7 चौके और पांच छक्के की सहायता से 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। कोहली 38वें ओवर में मार्को जानसेन की 5वीं गेंद पर चौका जड़कर शतकीय आंकड़े तक पहुंचे।।

30/11/2025

अभिषेक शर्मा ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 148 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। पंजाब के कप्तान ने बंगाल के खिलाफ 12 गेंद में अर्धशतक और 32 गेंद में सेंचुरी पूरी की।

30/11/2025

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में Virat Kohli ने जड़ा शतक...
विराट कोहली ने यह शतक 102 गेंदों में बनाया है।

30/11/2025

SIR के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बचे।

नारदीगंज के फल्गु गांव के छोटे लाल यादव के भाई का हार्ट अटैक से हुई मौत। परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व राज्य मंत्...
30/11/2025

नारदीगंज के फल्गु गांव के छोटे लाल यादव के भाई का हार्ट अटैक से हुई मौत। परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव और एमएलसी अशोक यादव ।

हिसुआ के वर्तमान विधायक Anil Singh एवं पचाढ़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष  #सुनील_कुमार
30/11/2025

हिसुआ के वर्तमान विधायक Anil Singh एवं पचाढ़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष #सुनील_कुमार

धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक, राईस मिलरों एवं पैक्स से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा।जिला पदाधिकारी, नवादा श्री...
29/11/2025

धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक, राईस मिलरों एवं पैक्स से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा।

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2025-26 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राईस मिलरों एवं पैक्स अध्यक्षों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान राईस मिलरों ने 05% अधिक धान पैक्सों से लिए जाने, कुटाई मद में पैक्सों द्वारा 100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान तथा पैक्सों द्वारा राईस मिलरों को देय 20 रुपये प्रति क्विंटल कुटाई राशि न मिलने से संबंधित समस्याएं रखीं। इसी प्रकार, पैक्स अध्यक्षों ने राईस मिलरों द्वारा 100 रुपये कुटाई शुल्क एवं 05% अतिरिक्त धान लिए जाने की बाध्यता पर आपत्ति जताई।

साथ ही एस.एफ.सी. द्वारा सी.एम.आर. आपूर्ति के बावजूद समिति की राशि रोककर रखने से पैक्सों पर बढ़ते ब्याज बोझ तथा पैक्सों के डिफॉल्टर हो जाने की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई। खाद्य निगम द्वारा सी.एम.आर. अस्वीकृति से संबंधित मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप धान अधिप्राप्ति हर हाल में कराई जाएगी। राईस मिलरों को अग्रिम सी.एम.आर. आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पैक्स अध्यक्षों को किसानों से स्वच्छ, मिट्टी रहित एवं निर्धारित नमी मानक के अनुरूप धान संग्रहित करने का निर्देश दिया गया।

सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं गुणवत्ता नियंत्रकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसानों द्वारा दिया जाने वाला धान खखरी रहित तथा स्वच्छ गुणवत्ता का हो। साथ ही, जिला प्रबंधक, खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि सी.एम.आर. आपूर्ति के उपरांत समिति को भुगतान राशि समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि समिति पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ न बढ़े।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण एवं मैन्युअल स्केवेंजर निगरानी समिति की बैठक संपन्न।आज दिनांक 29 नवं...
29/11/2025

अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण एवं मैन्युअल स्केवेंजर निगरानी समिति की बैठक संपन्न।

आज दिनांक 29 नवंबर 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर श्री अमित अनुराग की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) तथा अनुश्रवण समिति एवं मैन्युअल स्केवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम-2013 के अंतर्गत अनुमंडल स्तरीय निगरानी समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।

बैठक में संबंधित योजनाओं की प्रगति, लंबित मामलों की समीक्षा, लाभुकों तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तथा अत्याचार निवारण से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की गई। मैन्युअल स्केवेंजिंग से संबंधित मामलों में पुनर्वास, सर्वेक्षण तथा जागरूकता गतिविधियों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा पीड़ित व्यक्तियों को उपलब्ध सुविधाओं एवं सहायता का तत्काल लाभ दिया जाए। साथ ही, मैन्युअल स्केवेंजर उन्मूलन हेतु आवश्यक सभी कदम समयबद्ध रूप से उठाए जाने पर बल दिया।

बैठक में संबंधित अधिकारी, कर्मी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

ओरैना ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का स्थलीय निरीक्षण।जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नवादा श्री नवीन कुमार...
29/11/2025

ओरैना ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का स्थलीय निरीक्षण।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नवादा श्री नवीन कुमार पांडेय द्वारा आज कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र नियंत्रण संगठन; प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा सदर; राजस्व अधिकारी, नवादा सदर; अंचल अमीन तथा ग्राम पंचायत ओरैना के मुखिया की उपस्थिति में ओरैना ग्राम पंचायत स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही सीएससी ब्लॉक एवं आवासीय परिसर हेतु निर्धारित भूमि का सीमांकन कराते हुए संबंधित स्थल का अवलोकन किया गया।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखिया को निर्देश दिया कि सीमांकन पूर्ण होने के उपरांत निर्धारित मानकों एवं स्वीकृत योजना के अनुरूप अविलंब कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि पंचायत सरकार भवन एवं सीएससी ब्लॉक का निर्माण समय पर पूरा हो सके।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

29/11/2025

मारपीट एवं हत्या के प्रयास के कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भूटान एवं पश्चिम बंगाल के पर्यटकों के साथ की गई थी मारपीट। हिसुआ थाना द्वारा की गई कार्रवाई।

Address

NH/31
Patna

Telephone

+917903320007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ppn News Hub,Nawada Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ppn News Hub,Nawada Bihar:

Share