Yatri Baba

Yatri Baba नया नया जगह घूमना या देखना पसंद है तो मेरे साथ बने रहिए " Full Time Advanture and Travel "

16/07/2025

सावन की पहली सोमवार की झलक बाबा की नगरी में

07/07/2025

बिहार में किस तरह ग़रीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है | bihar ka bura hal Lakhisarai Jagran

21/06/2025

राजस्थान की प्रसिद्ध मंदिर हैरान हो जाओगे

Good morning Friends
19/06/2025

Good morning Friends

आज फिर से मेरे आँखों में आशु आने पर मजबूर हो गया था और इसका कारण था हमरे देश में बेरोजगारी का | उसी बेरोजगारी में से एक ...
18/06/2025

आज फिर से मेरे आँखों में आशु आने पर मजबूर हो गया था और इसका कारण था हमरे देश में बेरोजगारी का | उसी बेरोजगारी में से एक मैं भी अभागा हूं दरअसल आज मैं अपने पर लगा हुआ बेरोजगारी का कलंक को मिटाने के लिए आया हूं रोजगार ढूँढने पटना शहर | पूरे 5 घंटा से सेंटर के बाहर बैठा हूँ और इंतजार कर रहा था कब इंट्री होगा परिक्षा हॉल में | कुछ देर बीतने पर मेरे पास कुछ और लोग आकर बैठ गया मुझे लगा कोइ चाचा यहां बग़ल का होगा जो धूप के कारण यहां बैठे हैं और मैं उन से बात करने की कोशिश करने लगे | कुछ देर बात करने पर पता चला ये चाचा नहीं है और ना ही यहां बग़ल के है ब्लकि ये तो मुझ से भी काफी दूर से आये हैं | लेकिन सोचने वाली बात तो ये लगा कि ये चाचा भी अभी तक बेरोजगारी के चपेट में फसा हुआ है मैंने काफ़ी हिम्मत करने के बाद इनका उम्र पूछ ही लिया आखिर कार | और इनकी उम्र सुनने के बाद मैंने आप आप पे दोष ना देकर इस बार भी खुद को हौसला दिए कि बेटा इस बार भी तेरा कुछ नहीं होगा क्यूँ की तुमसे जायदा तो ये चाचा के लिए ये जॉब जरूरी है और उनकी बातों सुनकर रोने का अलावा कुछ नहीं समझ आ रहा था | आपको किया लगता है हमरे देश में बेरोजगारी का मुख्य कारण किया हो सकता है?

Quits si piyari si ek bachi se miliye friends
18/06/2025

Quits si piyari si ek bachi se miliye friends

आज जब मैं रास्ते से गुजर रहे थे तो मेरे रास्ते मे एक पुलिस स्टेशन मिला | लेकिन ये कोइ नयी बात नहीं था मेरे लिए की ये रास...
16/06/2025

आज जब मैं रास्ते से गुजर रहे थे तो मेरे रास्ते मे एक पुलिस स्टेशन मिला | लेकिन ये कोइ नयी बात नहीं था मेरे लिए की ये रास्ते से मैं सिर्फ आज ही गुजरा हूं ना जाने अब तक मैं कितना बार गुजर चुका हूं इस रास्ते से | लेकिन आज मेरे लिए एक नयी बात जरूर था और वो था कि थाने के अंदर जब थोड़ा झांक कर देखा तो| जो मेरी आँखों ने देखा उस पे विस्वास करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात था | एक सभा लगा हुआ था और उस सभा के बीच दो ऐसे पदाधिकारी बैठे थे जिनको हमारे गाँव के भासा मे "CO and SI (अंचलाधिकारी और सब-इंस्पेक्टर) कहा जाता है ! एक तरफ ये दोनों पदाधिकारी अपना अपना फर्ज निभा रहे थे एन सभी को न्याय देने के लिए लेकिन एक बात साफ़ था | और वो तब मुझे पता चला जब ये सभा में उपस्थित हुए लोगों को जब मैं गौर से देखा और कुछ नोटिस किया तो ये सभा में मुझे एक भी ऐसा लोग नजर नहीं आए जो अमीर लोग थे सब गरीब परिवार थे | इस से मुझे एक बात तो साफ हो गया कि अगर आप गरीब हो लाचार हो तो लोग हमेशा आपको सताने की कोशिश करेगा लेकिन इंसान को हार नहीं मानना चाहिए इस बात के लिए अभी भी कानून है जो गरीब को न्याय दिलाने का काम कर रहे है " आप लोगो को किया लगता है कानून सही काम कर रहे हैं या नहीं " comments Plese 🙏

आज भी इस तरह का बिल्डिंग कहीं नज़र आता है तो जिन्दगी का वो पन्ना उल्ट कर आ जाता है जो कि हमारे दादा -परदादा कहानियों जो ...
15/06/2025

आज भी इस तरह का बिल्डिंग कहीं नज़र आता है तो जिन्दगी का वो पन्ना उल्ट कर आ जाता है जो कि हमारे दादा -परदादा कहानियों जो सुनाया करते करते थे अजीब तरह की वो जिन्दगी तो थी लेकिन जो उस समय इंसानियत था लोगों के अंदर वो कहीं ना कहीं मिटने का अभ्यास हो ही गया है आज का जनरेशन को देख कर तो यही समझ आता है कि अब किसी के पास इंसानियत नहीं रहा है "खैर छोड़िए "ये बिल्डिंग कैसा है comment कीजिए?

जायदा कर लोग यही बोलते है कि घूमना तो मुझे भी पसंद है लेकिन परिवार का जिम्मेदारी का जो शिकंजा होता है वो कहीं ना कहीं मज...
09/06/2025

जायदा कर लोग यही बोलते है कि घूमना तो मुझे भी पसंद है लेकिन परिवार का जिम्मेदारी का जो शिकंजा होता है वो कहीं ना कहीं मजबूर कर देता है इस से बंधे रहने का जो इस शिकंजे में आने से बचेगा वही लोग जायदा कर घूम पाते है

लोग ना जाने इतना स्वार्थी क्यूँ होते जा रहे हैं एक दूसरे से वो तभी मतलब रखेगा जब तक उसे उस दूसरे आदमी से कोइ अपना काम ना...
07/06/2025

लोग ना जाने इतना स्वार्थी क्यूँ होते जा रहे हैं एक दूसरे से वो तभी मतलब रखेगा जब तक उसे उस दूसरे आदमी से कोइ अपना काम ना हो और यही कारण है कि आज भाई - भाई और बाप- बेटा में नहीं बनता है ये है कलयुग मेरे भाई

Address

Patna
811310

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yatri Baba posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yatri Baba:

Share

Category