
05/07/2025
गर्भवती महिला के पेट में दर्द हुआ. डॉक्टर से दवा लेने के बाद भी आराम नही हुआ. पति ने बीमार पत्नी को ओझा के पास ले गया.
ओझा ने पति से कहा बाहर बैठो. आश्रम के परिसर में ले जाकर बलात्कार किया. और महिला को जान से मारने की धमकी देकर पति के हवाले किया
और कहा कल दुबारा लेकर आना और ओझाई करेंगे. महिला की तबियत बिगड़ने लगी, आनन फानन में SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ओझा को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मुजफ्फरपुर की है.. विज्ञान के जमाने में भी लोग ओझा ओझाई पर भरोसा कर पत्नी की इज्जत दांव पर लगा देते हैं. कितने पिछड़े लोग हैं....।।
अंधविश्वास सिर्फ मूर्खता नहीं है — यह अपराध की जमीन तैयार करता है।
इलाज डॉक्टर से करवाएं, ढोंगियों से नहीं।
ऐसे दरिंदों के लिए त्वरित न्याय हो और समाज को भी बदलना होगा।
🛑 यह समय है जागने का, अंधविश्वास को चुनौती देने का।
🛑 यह समय है पीड़िता के लिए न्याय की माँग करने का।
🛑 यह समय है ऐसे ढोंगी बाबाओं और ओझाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करने का।
🙏 हम सब मिलकर आवाज़ उठाएं ताकि कोई और महिला इस दरिंदगी का शिकार न बने।