SonuTv News

SonuTv News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SonuTv News, Patna.

I am a media and mass communication student and i am working on a news channel and other social worker
हमारा उद्देश्य समाज को जगाना हैं एवं समाज में हो रहें अत्याचार, भरष्टाचार एवं गैर कानूनी तरीके से किये जाने कार्य को उजागर कर के सरकार तक पहुॅंचाना हैं

गर्भवती महिला के पेट में दर्द हुआ. डॉक्टर से दवा लेने के बाद भी आराम नही हुआ. पति ने बीमार पत्नी को ओझा के पास ले गया.ओझ...
05/07/2025

गर्भवती महिला के पेट में दर्द हुआ. डॉक्टर से दवा लेने के बाद भी आराम नही हुआ. पति ने बीमार पत्नी को ओझा के पास ले गया.

ओझा ने पति से कहा बाहर बैठो. आश्रम के परिसर में ले जाकर बलात्कार किया. और महिला को जान से मारने की धमकी देकर पति के हवाले किया

और कहा कल दुबारा लेकर आना और ओझाई करेंगे. महिला की तबियत बिगड़ने लगी, आनन फानन में SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ओझा को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना मुजफ्फरपुर की है.. विज्ञान के जमाने में भी लोग ओझा ओझाई पर भरोसा कर पत्नी की इज्जत दांव पर लगा देते हैं. कितने पिछड़े लोग हैं....।।

अंधविश्वास सिर्फ मूर्खता नहीं है — यह अपराध की जमीन तैयार करता है।
इलाज डॉक्टर से करवाएं, ढोंगियों से नहीं।
ऐसे दरिंदों के लिए त्वरित न्याय हो और समाज को भी बदलना होगा।

🛑 यह समय है जागने का, अंधविश्वास को चुनौती देने का।
🛑 यह समय है पीड़िता के लिए न्याय की माँग करने का।
🛑 यह समय है ऐसे ढोंगी बाबाओं और ओझाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करने का।

🙏 हम सब मिलकर आवाज़ उठाएं ताकि कोई और महिला इस दरिंदगी का शिकार न बने।


























सुहागरात पर पति का कत्ल करने वाली खुशी तिवारी निकली 'शाहिदा बानो', प्रेमी ने भी बदला था नामजबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी ...
30/06/2025

सुहागरात पर पति का कत्ल करने वाली खुशी तिवारी निकली 'शाहिदा बानो', प्रेमी ने भी बदला था नाम

जबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी की हत्या सुहागरात पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. जिस लड़की को इंद्र ने खुशी तिवारी समझकर शादी की दरअसल वह शाहिदा बानो निकली. इंद्र कुमार के पास 18 बीघा जमीन थी और 45 साल का हो जाने के बाद भी उनकी शादी नहीं हो रही थी. अनिरुद्धाचार्य आचार्य की कथा में इंद्र ने अपनी शादी की इच्छा जताई. इसका वीडियो वायरल होते ही गोरखपुर की रहने वाली शाहिदा बानो धर्म बदलकर खुशी तिवारी बन गई और प्रेमी के साथ मिलकर इंद्र को मारकर जमीन हड़पने का प्लान बनाया.

कुछ महीने पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की जबलपुर में हुई कथा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी 45 साल की उम्र होकर भी शादी नहीं होने का दर्द बयां कर रहे थे. 18 बीघा जमीन होने के बाद भी उनको चिंता सता रही थी कि शादी नहीं होगी तो उनकी संपत्ति का क्या होगा और वंश कैसे आगे बढ़ेगा.सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक रील जबलपुर से 600 किलोमीटर दूर गोरखपुर में बैठी शाहिदा बानो ने यह रील देखते ही प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर एक खतरनाक प्लान रचा।

#सुहागरात_पर_हत्या




















23/06/2025

"भतीजे से प्यार, फिर शादी — बिहार के जमुई में चाची ने रचाई अनोखी शादी!"

बिहार के जमुई ज़िले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आयुषी नाम की महिला, जो पहले अपने भतीजे सचिन दुबे की चाची थीं, अब उसकी पत्नी बन गई हैं।
पहले से शादीशुदा आयुषी ने अपने भतीजे से नज़दीकियाँ बढ़ाईं और आखिरकार मंदिर में शादी रचा ली।
इस शादी ने सामाजिक मान्यताओं को चुनौती दी है।

ये नव दंपत्ति सचिन दुबे और आयुषी हैं। सचिन आयुषी का भतीजा हुआ करता था, लेकिन आज से वो आयुषी का पति है।

यह मामला बिहार के जमुई जिले का है। जहां सचिन दूबे ने अपनी चाची आयुषी से विवाह कर लिया। आयुषी 2021 में विशाल दूबे से शादी हुई थी, जिससे उन्हें एक संतान भी है।

लेकिन आयुषी अपने भतीजे सचिन से नैन मटक्का कर रही थी, और फिर दोनों ने गाँव के ही एक मंदिर में जाकर सामाजिक परंपराओं को दरकिनार करते हुए शादी कर ली।

📌 आपकी राय क्या है?
📣 कमेंट में बताएं — ये "प्यार की जीत" है या "परंपराओं की हार"?










पिछले हफ़्ते मेरी एक पोस्ट पर 100 से ज़्यादा रिएक्शन मिले! यह मेरे लिए अद्भुत अनुभव था जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेर...
12/06/2025

पिछले हफ़्ते मेरी एक पोस्ट पर 100 से ज़्यादा रिएक्शन मिले! यह मेरे लिए अद्भुत अनुभव था जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मैं आप सभी के समर्थन के लिए आभारी हूँ! 🎉💥👏💕😊👍💖

10/06/2025

शादी, हनीमून फिर कहानी खत्म, सफर यूपी से मेधालय तक, कहानी, राजा रधुवंशी और सोनम रधुवंशी की,

सोचिये...... जो लड़की हनीमून मनाने गयी तो.. वो आज जब लौटती तो हाथो में गिफ्ट के पैकेट होते...हंसती मुस्कुराती हुई घर आती !

लेकिन सोनम की हालत देखिये, दोनों हाथ बांधे हुए है अपने.. पुलिस धक्के दे कर ले जा रही है.. मुंह तक नही दिखा पा रही किसी को... क्या जिन्दगी होगी अब इसकी.... अब क्या इसके दिमाग में चल रहा होगा..

मेघालय पुलिस इसे अब अपने साथ ले जा रही है, और मेघालय में ही इससे पूछताछ की जाएगी.. जिस जगह हनीमून मनाने गई थी अब एक अपराधी के तौर पर जा रही है

!

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SonuTv News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share