PK views

PK views Trending News Ka Duniya

ये तस्वीर बताती है कि,किस्मत कभी भी पलटा खा सकती है,आपने बस कर्म पथ पर डटे रहना है😂😂
01/08/2025

ये तस्वीर बताती है कि,
किस्मत कभी भी पलटा खा सकती है,
आपने बस कर्म पथ पर डटे रहना है😂😂


कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर हड्डियों की "चटक-चटक" ट्रीटमेंट की वीडियो ने धमाल मचा रखा है! ये है चिरोप्रैक्टिक चिकित्सा,...
31/07/2025

कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर हड्डियों की "चटक-चटक" ट्रीटमेंट की वीडियो ने धमाल मचा रखा है! ये है चिरोप्रैक्टिक चिकित्सा,

जो एलोपैथी का हिस्सा नहीं, मगर हड्डियों और जोड़ों के दर्द में कईयों की फेवरेट बन गई है।
लोग इसे स्पॉन्डिलोसिस जैसे दर्द में आरामदायक मानते हैं

चिरोप्रैक्टर डॉ. रजनीश कांत लड़की का इलाज करते दिखते हैं। लड़की ने कम कपड़े पहने हैं, जबकि आमतौर पर मरीज फुल कपड़ों में रहते हैं। ये क्या, मार्केटिंग का नया दांव तो नहीं?

राजा रघुवंशी की हत्या के दो महीने भी पूरे न होने पर उनके परिवार द्वारा "हनीमून इन शिलांग" नामक फिल्म बनाने की घोषणा पर स...
31/07/2025

राजा रघुवंशी की हत्या के दो महीने भी पूरे न होने पर उनके परिवार द्वारा "हनीमून इन शिलांग" नामक फिल्म बनाने की घोषणा पर सवाल उठाए गए हैं।

यह फिल्म राजा की शिलांग में हनीमून के दौरान हुई हत्या पर आधारित है, जिसके बाद उनकी पत्नी सोनम और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

परिवार के इस कदम को असंवेदनशील माना गया है, क्योंकि वे अपने बेटे-भाई की मौत के गम के बजाय फिल्म और प्रचार में व्यस्त हैं। मां का सज-धजकर मीडिया को इंटरव्यू देना और बहन का इंस्टाग्राम पर प्रमोशन वीडियो बनाना भी आलोचना का विषय बना।

देश में पहले कई हाई-प्रोफाइल हत्याएं हुईं, लेकिन किसी ने इतनी जल्दी इसे मुनाफे का जरिया नहीं बनाया|

कल अमेरिका ने भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, और आज फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने एनाउंस किया है किअमेरिका ने पा...
31/07/2025

कल अमेरिका ने भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, और आज फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने एनाउंस किया है कि

अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ डील की घोषणा की जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान में ऑयल फ़ील्ड विकसित करेगा, डोनाल्ड ट्रंप यही नहीं रुके उन्होंने मजाकिया लहज़े में कहा कि

"क्या पता एक दिन भारत पाकिस्तान से तेल ख़रीदे"

यही तो वो ट्रंप है न जिसके लिए हमारे देश में हवन पूजन किए गए थे और तमाम नेता उसके आने से खुश भी थे।

ये हुकुम सिंह है इसने SBI बैंक में खाता खुलवाया तो SBI वालों ने एक ही नाम और एक ही एकाउंट नंबर से 2 खाते खोल दिये।मतलब  ...
31/07/2025

ये हुकुम सिंह है इसने SBI बैंक में खाता खुलवाया तो SBI वालों ने एक ही नाम और एक ही एकाउंट नंबर से 2 खाते खोल दिये।
मतलब हुकुम सिंह नाम के 2 व्यक्ति लेकिन खाता एक ही , अब पहले वाले हुकुम सिंह पैसे डालते और ये भाई पैसे निकाल लेते थे।

जब जांच हुई और इन भाई साहब से पूंछा गया कि आप जब अपने खाते में पैसे डालते नही थे तो निकालते क्यों थे?
तो भाई साहब ने जबाब दिया कि मुझे लगा मोदी जी 15 लाख डाल रहे है किस्तों में।😂 🤭

इनके कथनों के अनुसार --  वही शोर मचा रहे हैं जो खुद को 95% में पा रहे हैं... बाकी जिन्हें खुद की चरित्र के बारे में पता ...
30/07/2025

इनके कथनों के अनुसार -- वही शोर मचा रहे हैं जो खुद को 95% में पा रहे हैं...
बाकी जिन्हें खुद की चरित्र के बारे में पता है, वे ठीक शांति से हैं।

Bacche Ka rang dark hone ke vajah se troll kiye Ja Rahe Hain Devo LeelaKya bacche Ka rang Kala hone ki vajah se Maa Ki m...
30/07/2025

Bacche Ka rang dark hone ke vajah se troll kiye Ja Rahe Hain Devo Leela
Kya bacche Ka rang Kala hone ki vajah se Maa Ki majak udana sahi hai???

62 वर्षीय संजय दत्त की एक प्रशंसक, जिनका नाम निशा पाटिल था, उन्होंने अपनी ₹72 करोड़ की संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी...
29/07/2025

62 वर्षीय संजय दत्त की एक प्रशंसक, जिनका नाम निशा पाटिल था, उन्होंने अपनी ₹72 करोड़ की संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी।

एक लंबी बीमारी के बाद भी संजय के लिए निशा की तारीफ कभी कम नहीं हुई और अपने अंतिम दिनों में उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति एक्टर को देने का फैसला किया।

​हालांकि, जब संजय दत्त को इस बारे में पता चला, तो वह इस नेक दिल जेस्चर से बेहद भावुक हो गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह निशा पाटिल को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते थे और इस संपत्ति पर कोई दावा नहीं करेंगे।
इसके बजाय, संजय दत्त ने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए यह सुनिश्चित किया कि निशा पाटिल की पूरी संपत्ति उनके परिवार को लौटा दी जाए।

WWE Ka First SuperheroWWE ka Pahla Bacho Ko Hero WWE Ka Carrier Maker WWE Ka Luck Ab Hamare Bech Nahi Raha 😢
24/07/2025

WWE Ka First Superhero
WWE ka Pahla Bacho Ko Hero
WWE Ka Carrier Maker
WWE Ka Luck
Ab Hamare Bech Nahi Raha 😢

इस महिला का पति बीमार था,ये पति से बोली,तुम्हारे लिए दवाई लेने जा रही हूं,दवाई लेने की जगह ये अपने आशिक के पास पहुँच गई,...
23/07/2025

इस महिला का पति बीमार था,
ये पति से बोली,
तुम्हारे लिए दवाई लेने जा रही हूं,

दवाई लेने की जगह ये अपने आशिक के पास पहुँच गई,
और वहाँ रास रचाने लगी,

पत्नी के पीछे पीछे पति भी जेम्स बॉन्ड बनकर पुलिस लेकर पहुंच गया,
और फिर भाई साहब जो कांड हुआ कि पूछो मत

उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने छांगुर बाबा के खि...
19/07/2025

उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने छांगुर बाबा के खिलाफ फतवा जारी किया है.

उन्होंने कहा कि बाबा ने जो काम किए हैं वो न सिर्फ गैर कानूनी हैं बल्कि इस्लाम के सिद्धांतों के भी खिलाफ हैं

आपकी क्या राय है कमेंट में अपने विचार ज़रूर दे

14/07/2025

अखिलेश यादव ने सबको सिखाया स्वामी अनुरोधाचार्य जी को



Music: Last Hero by Alex-Productions / alexproductionsmusic
License: Creative Commons — Attribution 3.0 Unported — CC BY 3.0
Free Download / Stream: https://audiolibrary.c...
Music promoted by Audio Library: • Epic · Cinematic · Orc...
––––––––––––––––––––––––––––––

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PK views posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PK views:

Share