Scube Media Connect

Scube Media Connect बिहार झारखंड

छपरा थावे होकर जालंधर और वापसी भी।
13/09/2024

छपरा थावे होकर जालंधर और वापसी भी।

11/09/2024

गोपालगंज - पुष्पा फिल्मी स्टाइल में शराब की तस्करी। ट्रक कंटेनर सहित करीब एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त। एक तस्कर गिरफ्तार। राजस्थान से बिहार में हो रही थी शराब की तस्करी। उत्पाद विभाग की टीम ने बल्थरी चेकपोस्ट पर की करवाई।

गोपालगंज - अपग्रेड मिडल स्कूल बेलवानवा के प्रिंसिपल पर अवैध वसूली का आरोप। छात्रों ने बताया टीचर्स डे के नाम पर छात्रों ...
11/09/2024

गोपालगंज - अपग्रेड मिडल स्कूल बेलवानवा के प्रिंसिपल पर अवैध वसूली का आरोप। छात्रों ने बताया टीचर्स डे के नाम पर छात्रों से 30-30 रुपए की कि गई थी अवैध वसूली। पैसा नही देने वाले छात्रों को स्कूल में आने से कर दिया गया था मना। वार्ड सदस्य अरविंद कुमार ने डीईओ को पत्र लिखकर की करवाई की मांग। प्रिंसिपल विनय कुमार पर लगा है अवैध वसूली का आरोप।

07/09/2024

गोपालगंज - सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के नए कार्यालय का उद्घाटन। जिला समाहरणालय स्थित योजना विभाग भवन के प्रथम तल पर बने कार्यालय का आज सुबह 11.30 बजे होगा उद्घाटन। डीएम मकसूद आलम सहित अन्य पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद। अब सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष Dr आलोक कुमार सुमन से कार्यालय समय में जिला समाहरणालय में हो सकेगी मुलाकात।

बिहार में महसूस किए गए  भूकंप के झटके
06/09/2024

बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके

05/09/2024

गोपालगंज - खबर का असर। महावीरी अखाड़ा जुलूस में प्रतिबंध के बावजूद डीजे, आर्केस्ट्रा के आयोजन को लेकर एफआईआर दर्ज। ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट ने अखाड़ा समिति के 55 लोगो को नामजद और 300 अज्ञात लोगो पर दर्ज कराई प्राथमिकी। मीरगंज के अखाड़ा समिति एक से लेकर 5 तक के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज। प्रतिबंध के बावजूद बार बालाओं से अश्लील डांस कराने का भी है आरोप। एफआईआर दर्ज कर मामले में करवाई में जुटी मीरगंज पुलिस।

गोपालगंज - केमिकल मिलाकर सोना के चूर्ण की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार। 200 ग्राम सोना भी जब्त। करीब 12 लाख रुपए कीमत ह...
05/09/2024

गोपालगंज - केमिकल मिलाकर सोना के चूर्ण की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार। 200 ग्राम सोना भी जब्त। करीब 12 लाख रुपए कीमत है जब्त सोना की। बरौली पुलिस ने कहला के समीप वाहन जांच के दौरान की करवाई। क्रेटा कार भी जब्त।

गोपालगंज - सीवान में हिना सहाब के करीबी शाहबाज आलम की गोली मारकर हत्या।
04/09/2024

गोपालगंज - सीवान में हिना सहाब के करीबी शाहबाज आलम की गोली मारकर हत्या।

*प्रेस रिलीज**BPSC के इंटरव्यू की तैयारी हेतु NACS में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ*NACS बिहार-झारखंड ने विगत सालों की तरह इस साल...
04/09/2024

*प्रेस रिलीज*

*BPSC के इंटरव्यू की तैयारी हेतु NACS में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ*

NACS बिहार-झारखंड ने विगत सालों की तरह इस साल भी BPSC की मेन्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी IGP शुरू करने की घोषणा की है। कोई भी अभ्यर्थी NACS के वेबसाइट www.nacsbiharjharkhand.org.in जाकर पंजीकरण करा सकते है। पूर्व की तरह इस बार भी IGP यानी मॉक इंटरव्यू ऑफलाइन मोड में पटना और दिल्ली में तथा ऑनलाइन मोड में भी आयोजित किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद NACS टीम के द्वारा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सतत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा व उनका मॉक इंटरव्यू का समय बताया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी NACS के ट्विटर हैंडल तथा फेसबुक पेज से जुड़े रहे ताकि IGP से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। इस संबंध में जल्द ही एक इनेगुरल सेशन आयोजित किया जाएगा जिसमे मेंस परीक्षा पास कोई भी अभ्यर्थी सीधे NACS के अधिकारियों से किसी भी तरह का प्रश्न व डाउट पूछ सकते है।

उल्लेखनीय है कि NACS का गठन 2014 में श्री बी के प्रसाद, 1983 बैच IAS के द्वारा बिहार व झारखंड के रहने वाले अन्य सिविल सेवकों के साथ मिलकर दिल्ली में किया गया था। इसका उद्देश्य न केवल अधिकारियों को उनके आपसी सहयोग व विमर्श हेतु एक मंच प्रदान करना है बल्कि अपने गृह राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु सामूहिक प्रयास भी करना है। इसी उद्देश्य के तहत पिछले कई सालों से NACS के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों हेतु निःशुल्क प्रिलिम्स, मेंस एवं साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

पिछले साल भी NACS ने काफी वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित तरीके से इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी IGP का आयोजन किया था। पिछले साल की तरह इस साल इस IGP प्रोग्राम की मुख्य विशेषता इस प्रकार है-

1. यह पूर्णतः निःशुल्क है एवं सिर्फ सिविल सेवा के अधिकारियों द्वारा आयोजित है।

2. इसमें शामिल अधिकारी विभिन्न सेवाओं के तथा विभिन्न बैच के होते है। कुछ सेवानिवृत तो कुछ युवा। अर्थात अनुभव एवं नया ट्रेंड दोनों का ही मिश्रण होता है।

3. सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों का व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया जाता है। इस ग्रुप में सीनियर अधिकारी भी होते है जहां पर कोई भी अभ्यर्थी कभी भी किसी भी तरह के डाउट पूछ सकते है।

4. ग्रुप का वातावरण फ्रेंडली तथा सकारात्मक होता है क्योंकि सभी अधिकारी सेवा भावना से स्वयं इसमें जुड़कर अपने राज्य के युवा अभ्यर्थियों को गाइड करना चाहते है।

5. हॉबी, वैकल्पिक विषय, राज्य, अंतरर्राष्ट्रीय मुद्दे, समसामयिक मुद्दे आदि जैसे प्रमुख विषयों पर एक्सपर्ट के द्वारा विशेष क्लासेस ली जाती है।

पिछली बार UPSC परीक्षा के इंटरव्यू के लिए आयोजित IGP में इस संस्थान से मार्गदर्शन प्राप्त 60 अभ्यर्थियों में से रैंक 23 सौरभ शर्मा, रैंक 25 रितिका वर्मा, रैंक 34 ज़ुफिशान हक, रैंक 69 प्रिया रानी सहित 30 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ था जबकि BPSC और JPSC परीक्षा के लिए आयोजित IGP में भी इस संस्थान से अबतक सैकड़ों अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल हो चुके है। इस प्रकार से NACS लगातार UPSC और BPSC टॉपर देने वाला देश का पहला संस्थान बन गया है। NACS की इस अद्वितीय उपलब्धि से यह संस्थान UPSC और BPSC/JPSC के सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी खासकर इंटरव्यू गाइडेंस हेतु तमाम बिहार-झारखंड के प्रतिभागियों के बीच सबसे लोकप्रिय संस्थान बन कर उभरा है।

इन सफलताओं की वजह से NACS की टीम लगातार उत्साहित है और इस बार भी दिल्ली के साथ पटना में ऑफलाइन मॉक का आयोजन किया गया है ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके। NACS के IGP की प्रमुख विशेषता यह भी है कि इस मुहिम से 1000 से भी ज्यादा अधिकारी जुड़ चुके है तथा सभी योगदान देने को तत्पर रहते है। इस बार करीब 100 से ज्यादा विभिन्न सेवाओं के अधिकारियों ने IGP में पैनलिस्ट के रूप में योगदान देने की पुष्टि की है। इससे NACS का पैनल पूरे देश मे अनोखा हो जाता है।

NACS, NACS Bihar Jharkhand nacsbiharjharkhand.org.in, IAS Preparation, IAS Free Classes, Preparation IAS Bihar Jharkhand,NACS Login, NACS Registration, NACS

04/09/2024

गोपालगंज में एक युवक को चार महिला कॉन्स्टेबल ने यूपी निर्मित देसी शराब के 450 पैकेट के साथ गिरफ्तार किया। युवक बाइक .....

गोपालगंज - बलथरी चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के कर्मियो के द्वारा अवैध वसूली। परिवहन विभाग के कर्मी दीपू कुमार और पप्पू कुं...
04/09/2024

गोपालगंज - बलथरी चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के कर्मियो के द्वारा अवैध वसूली। परिवहन विभाग के कर्मी दीपू कुमार और पप्पू कुंवर के द्वारा ट्रक चालकों से की जा रही थी अवैध वसूली। परिवहन विभाग का गाड़ी लगाकर अवैध वसूली का वीडियो वायरल। कुचायकोट पुलिस ने जांच कर एसपी को सौंपा मामला। एसपी ने परिवहन विभाग और डीएम को करवाई को लिखा पत्र।

04/09/2024

गोपालगंज - ड्रम के भीतर से 450 पीस देशी शराब के साथ एक बाइक जब्त। एक तस्कर गिरफ्तार। ड्रम में छुपाकर शराब की खेप यूपी से बिहार लाई जा रही थी। कुचायकोट थाना के कोंहवा मोड़ के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई। यूपी के कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना के बेदुपुर नवका टोला का रहनेवाला है गिरफ्तार शराब तस्कर। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने दी जानकारी।

Address

Boring Road
Patna

Telephone

+919470734587

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Scube Media Connect posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Scube Media Connect:

Share