Mindful motivation with Atul

Mindful motivation with Atul Reality of Life lessons

25/08/2025

अगर भरोसा ईश्वर पर है तो निश्चिंत रहो, किस्मत में लिखा हर फल तुम्हें समय पर मिल ही जाएगा।

"खामोशियाँ
23/08/2025

"खामोशियाँ

" जिन्हें पिता की नसीहतें और घर की मुसीबतें याद हैं, वे भूलकर भी गलत रास्ते नहीं जाते।
21/08/2025

" जिन्हें पिता की नसीहतें और घर की मुसीबतें याद हैं, वे भूलकर भी गलत रास्ते नहीं जाते।

10/08/2025

इत्तफ़ाक़ से तो नहीं टकराए हम सब,
ए दोस्तों — थोड़ी ख़्वाहिश तो ईश्वर की भी रही होगी।

10/08/2025

"दुखी रहना है तो, हर किसी में 'कमी' खोजो और 'प्रसन्न' रहना है, तो हर किसी में 'गुण' खोजो।

10/08/2025

नसीहत वह सत्य है जिसे कोई ग़ौर से नहीं सुनता,
और तारीफ़ वह धोखा है जिसे सब पूरे ध्यान से सुनते हैं।

01/08/2025
01/08/2025

अहमियत हैसियत को मिलती है,
और हम हैं कि जज़्बात लिए फिर रहे हैं।

01/08/2025

छोड़िए शिकायत,
शुक्रिया अदा कीजिए,
जितना है पास है,
हाले उसका मजा लीजिए।

30/07/2025

हर पेड़ 'फल' दे ये जरुरी नहीं,
किसी की 'छाया' भी बड़ा 'सुकून' देती है।

30/07/2025

कभी-कभी धागे बड़े कमजोर चुन लेते हैं हम,
और फिर पूरी उम्र गाँठ बाँधने में ही निकल जाती है।

Radhey radhey 🙏🙏🙏🙏
30/07/2025

Radhey radhey 🙏🙏🙏🙏

Address

Anishabad
Patna
804453

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mindful motivation with Atul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mindful motivation with Atul:

Share