Sabzibagh 24x7

Sabzibagh 24x7 Old Sabzibagh 24x7 page is back with the same old admin team to bring every exclusive update related with the local areas of Patna.

रमना मस्जिद के इमाम साहेब जनाब मौलाना अबू नसर फ़ारूक साहेब के छोटे बेटे साकिब अहसन चौधरी टोला पेट्रोल पंप के सामने सुल्ता...
03/05/2025

रमना मस्जिद के इमाम साहेब जनाब मौलाना अबू नसर फ़ारूक साहेब के छोटे बेटे साकिब अहसन चौधरी टोला पेट्रोल पंप के सामने सुल्तानगंज पटना अपने रिहाइशगाह पर कल एक नई दुकान की इफ्तेतह कर रहें हैं । इस दुकान में बच्चों के स्कूल बैग्स, स्टेशनरी बॉक्स, वॉटर बॉटल से ले कर ट्रैवल बैग्स वगैरह मुनासिब कीमतों पर मिला करेंगी । उन्होंने इस मौके पर आप सब को हमारे ज़रिए ये दावतनामा भेजते हुए ये गुज़ारिश की है के आप उनके इस नए कारोबार के इफ्तेताही प्रोग्राम में शामिल हो कर अपनी दुआओं से उन्हें नवाज़ें ।

08/03/2025

इंजीनियर गुलज़ार अहसन (गुफरान) साहेब के बड़े भाई मोहम्मद अरमान का लंबी बीमारी के बाद अब से कुछ देर पहले इंतेकाल हो गया उनकी नमाज़ ए जनाज़ा कल बाद नमाज़ ज़ुहर 1 बजे फ़कीर बाड़ा जामा मस्जिद में अदा की जाएगी और तदफ़ीन पीरमुहानी कब्रिस्तान में होगी । अल्लाह उनकी मग़फिरत फरमाएं और उनके अहले खाना को सब्र ए जमील अता करें । आमीन
إنا لله وإنا إليه راجعون

06/03/2025
विकास का दूसरा नाम असफ़र अहमद विकास क्या होता है और कैसे होता है ये करके दिखाया है वार्ड 40 के निगम पार्षद जनाब असफ़र अहमद...
05/03/2025

विकास का दूसरा नाम असफ़र अहमद
विकास क्या होता है और कैसे होता है ये करके दिखाया है वार्ड 40 के निगम पार्षद जनाब असफ़र अहमद ने । अपने 7 वर्ष के कार्यकाल में वार्ड 40 सब्ज़ीबाग जैसे बदहाल और जर्जर वार्ड को आज बिहार के विकसित और सुव्यवस्थित वार्डों में से एक में ला खड़ा किया है पार्षद असफ़र अहमद ने । सब्ज़ीबाग एक घनी आबादी वाला इलाका है और ये बिहार के प्रमुख व्यवसायिक केंद्रों में से एक है ये इलाका होमियोपैथी दवा की होलसेल मंडी और महिलाओं पुरुषों के कपड़ों की बड़ी होलसेल मंडी के रूप में जाना जाता है इसके साथ ही ये बिहार के टॉप बाजारों पटना मार्केट, खेतान मार्केट, हथवा मार्केट के अलावा उत्तर भारत के सबसे बड़े दवा मंडी जीएम रोड और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े होने जा रहे अस्पताल पीएमसीएच के बीचों बीच स्थित है । इतने प्रमुख केंद्रों से घिरे होने के बावजूद ये इलाका विकास के दौड़ में पिछड़ सा गया था पूरे बिहार में बदलाव की बयार बह रही थी लेकिन वो बयार इस इलाके तक नहीं पहुँच पा रही थी । कुछ सालों पहले तक वार्ड 40 की पहचान हर ओर पसरी गंदगी कूड़े कचरों के ढेर और उस पर मंडराते कुत्ते, अंधेरी गलियों टूटी अतिक्रमित सड़के, बजबजाती नालियों, बरसात में कई कई दिनों तक लगने वाले जलजमाव से होती थी । लेकिन इस इलाके के जुझारू पार्षद असफ़र अहमद ने अपनी कोशिशों और मेहनत से पूरे वार्ड का हुलिया बदलते हुए इलाके की लगभग समस्याओं का मुकम्मल हल निकाल कर रख दिया है । इसी कड़ी में पिछले हफ्ते फकीरबाड़ा मस्जिद से लेकर दरियापुर मस्जिद के बीच की गली कुतुबुद्दीन लेन जो के कई सालों से टूटी पड़ी थी उसकी नालियों को अंडरग्राउंड ड्रेनेज में तब्दील करते हुए पूरी गली की ढलाई मुकम्मल करवाने का काम किया है । इस गली की नालियों को अंडरग्राउंड ड्रेनेज बना कर ढकने के बाद वार्ड 40 लगभग नाली मुक्त वार्ड बन चुका है । इससे गलियों की चौड़ाई बढ़ने साफ रहने के साथ मच्छरों के आतंक से भी इलाके को राहत मिलने लगा है । एक पार्षद के तौर पर असफ़र अहमद वार्ड के हर एक व्यक्ति की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं जब वो चुनाव में पहली दफा उतरे थे तब हमने भी उम्मीद नहीं किया था के वार्ड तब जिन समस्याओं से जूझ रहा था वो उनका हल कर पाएंगे लेकिन हमें कहने में कोई झिझक नहीं है के उन्होंने सबकी उम्मीदों से ज़्यादा कर दिखाया है । विकास के साथ ही उनकी सहजता से उपलब्धता लोगों को आकर्षित करती है । कोई भी व्यक्ति किसी भी वक्त वार्ड से जुड़ी समस्या या मदद के लिए उनसे संपर्क कर हल पा लेता है । जन्म प्रमाणपत्र मृत्य प्रमाणपत्र राशन कार्ड आधार कार्ड के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए वो अपने कार्यालय और टीम के माध्यम तत्परता से काम करवाते दिख रहे हैं । तो कुल मिला कर एक पार्षद के तौर पर असफ़र अहमद की जो हदें हैं वो उससे आगे जा कर काम करते दिख रहे हैं अगर हर वार्ड और हर विधानसभा/लोकसभा क्षेत्र को ऐसा जुझारू मेहनती जनप्रतिनिधि मिल जाए तो वो क्षेत्र विकास के नए आयाम छू सकता है ।

30/01/2025
11/10/2024

Everyone should must listen this and act accordingly

कल इतवार 29 सितंबर को दिन के 11 बजे से 4 बजे तक सब्ज़ीबाग़ इलाक़े में बिजली नहीं रहेगी -SBPDCL
28/09/2024

कल इतवार 29 सितंबर को दिन के 11 बजे से 4 बजे तक सब्ज़ीबाग़ इलाक़े में बिजली नहीं रहेगी -SBPDCL

Address

Sabzibagh
Patna
800004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabzibagh 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sabzibagh 24x7:

Share