Prime 4 News

Prime 4 News Portal News Channel
खबर हमारी नजर आपकी
https://www.prime4news.com
(2)

प्रेस विज्ञप्ति--------------सत्ता के लिए बेचैन तेजस्वी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नहीं है भरोसा-संतोष सुमन*फेक नैरेटि...
03/08/2025

प्रेस विज्ञप्ति
--------------

सत्ता के लिए बेचैन तेजस्वी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नहीं है भरोसा-संतोष सुमन

*फेक नैरेटिव व अफवाह की राजनीति से नहीं मिलने वाली है सत्ता

*एसआईआर रोकवाने में विफल रहे तेजस्वी ने झूठा दावा कर अपनी विश्वसनीयता खोई................................................................................
Abhishek Avik
The Republic Point
पटना, अभिषेक कुमार - 03/08/2025

हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि सत्ता के लिए बेचैन तेजस्वी यादव को इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा नहीं है। वोटर लिस्ट से नाम कटने का नेता प्रतिपक्ष का किया। गया दावा उनकी फेक नैरेटिव गढ़ने और अफवाह आधारित राजनीति को उजागर करता है। एसआईआर रोकवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बावजूद विफल रहने वाले नेता प्रतिपक्ष ने ऐसी हरकत से अपनी बच्ची-खुची विश्वसनीयता को भी खो दिया है।

श्री सुमन ने कहा कि तेजस्वी यादव के आरोप पर इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के क्रॉस वेरिफिकेशन में उनका नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-204 में दीघा के पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन की मतदाता सूची की क्रम संख्या 416 पर पाया गया।क्रम संख्या 445 पर उनकी पत्नी राजश्री का भी नाम है।

उन्होंने कहा कि दरअसल तेजस्वी यादव एन-केन-प्रकारेण चुनाव आयोग को बदनाम करने की कुत्सित मंशा से ग्रसित हैं। तेजस्वी यादव का मकसद चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर अपने अनर्गल, अतार्किक विरोध को सही ठहराना है।

श्री सुमन ने कहा कि बैलेट बॉक्स से 'जिन्न' निकालने वाली परम्परा को तेजस्वी यादव 'बोगस' और 'फर्जी' मतदाताओं के जरिए फिर से बिहार में दोहराना चाहते हैं। लोकतांत्रिक व संवैधानिक प्रक्रिया का इस स्तर पर जाकर विरोध करना नेता प्रतिपक्ष जैसे जिम्मेवार पदधारक को जनता की नजर में अविश्वसनीय बनाता है।

प्रेस विज्ञप्ति---------------हम गरीबों की पार्टी, सभी धर्म, जाति व वर्गों को है इस पर भरोसा- संतोष सुमनमध्य प्रदेश के ग...
27/07/2025

प्रेस विज्ञप्ति
---------------
हम गरीबों की पार्टी, सभी धर्म, जाति व वर्गों को है इस पर भरोसा- संतोष सुमन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई हम (से.) की बैठक, पार्टी के विस्तार के लिए गए निर्णय.............................................................................

पटना, 27-07-2025 -अभिषेक कुमार / ग्वालियर में सेन्ट्रला होटल में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( सेक्युलर) की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि हम पार्टी गरीबों की पार्टी है। सभी जाति, धर्म व वर्ग के लोगों का भरोसा हमारी पार्टी पर है। हम जाति और धर्म की राजनीति नहीं, गरीबी खत्म करने की लड़ाई लड़ते हैं।

डॉ. सुमन ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी पार्टी के कार्यों का विस्तार होगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की कोई जाति नहीं होती है। जीवन के आधारभूत समस्याओं से जूझते सभी जाति, धर्म व वर्गों के गरीबों की स्थिति एक जैसी है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी के विस्तार से हम सेक्युलर को गरीबों की आवाज बनने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति का उद्देश्य केवल सांसद, विधायक बनना नहीं बल्कि सेवा के जरिए गरीबों के जीवन मे गुणात्मक सुधार लाना है। शिक्षा वह कारगर हथियार है जिसके माध्यम से समानता, सम्मान और आत्म स्वाभिमान को हासिल किया जा सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री श्याम सुन्दर शरण,बीपीएससी के पूर्व सदस्य श्री शक्ति सामंत, रजनीश कुमार, आकाश, लवकुश सहित कई लोग शामिल हुए। इस दौरान मध्य प्रदेश में पार्टी के विस्तार की योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

"राष्ट्रीय मानवाधिकार जागरूकता संगठन" का आज भागलपुर में उद्घाटन किया गया।Abhishek Avik The Republic Point .................
27/07/2025

"राष्ट्रीय मानवाधिकार जागरूकता संगठन" का आज भागलपुर में उद्घाटन किया गया।

Abhishek Avik
The Republic Point .......................................................................
भागलपुर, संदीप कुमार / आज दिनांक 27-7-2025 को भागलपुर के पावन धरती पर एक ऐसा संगठन का जन्म हुआ है, जो हर एक बेसहारे व्यक्ति का सहारा बनने के लिए जन्म लिया है। इस संगठन का नाम "राष्ट्रीय मानवाधिकार जागरूकता संगठन" है, आज इस संगठन का उद्घाटन डीप्टी मेयर (भागलपुर) द्वारा किया गया और आज ही के दिन लगभग 150 से अधिक लोग इस संगठन से जुड़े।
इस संगठन का उद्घाटन में डीप्टी मेयर मोहम्मद सलाउद्दीन, पार्सद संजय सिन्हा, जिम्मी हमीदी के साथ भागलपुर के तमाम पार्सद भी उपस्थित थे।
उद्धघाटन गणेश वंदना के साथ दिप प्रज्वलित तथा राष्ट्रीय गान के साथ रंगारंग कार्यकर्म प्रस्तुत किया गया, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से राहुल कुमार जोशी के साथ कई कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतीथियों को सम्मानित किया गया। इस संगठन के स्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित कुमार ने बतया की इस संगठन का मूल उद्देश्य गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकना और जरूरत मंद को रोजगार, कानूनी सलाह इत्यादि कार्य के लिए मदद करना एवं मानव के कौन कौन से अधिकार हैं उस से रूबरू करना ही महत्यपूर्ण उद्देश्य हैं.

प्रेस विज्ञप्ति---------------कांग्रेस और राजद में मुद्दों की छीना-झपटी-संतोष सुमन*राजद से आगे निकलने की होड़ में आयोजित ...
19/07/2025

प्रेस विज्ञप्ति
---------------
कांग्रेस और राजद में मुद्दों की छीना-झपटी-संतोष सुमन

*राजद से आगे निकलने की होड़ में आयोजित हुआ कांग्रेस का रोजगार मेला*

पटना,19/07/2025
--अभिषेक कुमार
Abhishek Avik
The Republic Point ..................................................................................
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कांग्रेस द्वारा पटना में रोजगार मेला आयोजित करने पर कहा कि बिहार का विपक्ष मुद्दाविहीन है। इसीलिए कांग्रेस और राजद में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में मुद्दों की छीना-झपटी मची हुई है।

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं के रोजगार का रोड मैप तैयार कर दिया है,10 लाख सरकारी नौकरियों का वायदा पूरा कर लिया है, बिहार की बेटियों के लिए सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कर दिया है तथा प्रधानमंत्री ने ''आगे बढ़ेगा बिहार, युवाओं को रोजगार" का जयघोष कर दिया है तो विपक्ष का परेशान होना स्वाभाविक है।

उन्होंने कहा कि राजद के रोजगार के मुद्दे को झपटने के लिए ही कांग्रेस ने अपने एक युवा नेता से बिहार में पिछले दिनों 'पलायन व बेरोजगारी' के लिए पदयात्रा करवाई। अब घटक दल से अलग रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। राजद की 'माई-बहिन मान योजना' के तर्ज पर ही कांग्रेस ने अलग से 'महिला सम्मान योजना' लांच की। महिलाओं को लुभाने के लिए सेनिटरी पैड का वितरण शुरू किया।

श्री सुमन ने कहा कि राजद-कांग्रेस की यह आपसी होड़ है। इससे बिहार की जनता को कुछ लेना-देना नहीं है। बिहार की जनता को एनडीए पर भरोसा है। इसलिए बिहार में फिर एक बार, एनडीए सरकार तय है।

प्रेस विज्ञप्ति---------------राजद को जंगलराज का न पछतावा है न परहेज- संतोष सुमन*बिहार को भयभीत कर वोट लेना चाहता है राज...
16/07/2025

प्रेस विज्ञप्ति
---------------
राजद को जंगलराज का न पछतावा है न परहेज- संतोष सुमन

*बिहार को भयभीत कर वोट लेना चाहता है राजद

*विवादास्पद नारों से नफरती माहौल बनाने में जुटा राजद

पटना,16/07/2025
-अभिषेक कुमार......................................................................

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि राजद को अपने कुशासन के 15 साल के जंगल राज का न पछतावा है और न ही उससे आज भी उसे कोई परहेज है। राजद एक बार फिर बिहार को डरा कर वोट लेना चाहता है।

श्री सुमन ने कहा कि जंगलराज के वारिस का सार्वजनिक मंच से दुर्दांत बाहुबली का 'अमर रहे' का नारा लगाना, मीडिया को धमकाना, संवैधानिक संस्थाओं को नकारना,समाज में अफवाह व बेबुनियाद तथ्यों से अविश्वास का माहौल बना कर बिहार को एक बार फिर डराने की ही कोशिश है।

उन्होंने कहा कि राजद की कोशिश एक बार फिर बिहार में नफरती माहौल बनाने की है ताकि समाज में जातीय उन्माद पैदा कर वह वोट ले सके। अपराध के अचानक बढ़े ग्राफ के पीछे किसी बड़ी राजनीतिक साजिश व नापाक मंसूबे से इनकार नहीं किया जा सकता है।

श्री सुमन ने कहा कि सिद्धांतविहीन राजनीति करने वाले विपक्ष को बिहार के विकास और बेहतरी से कोई मतलब नहीं है। उनका एकमात्र मकसद उन्माद, नफरत व अराजकता फैला कर सत्ता हासिल करना है। ऐसे में बिहार की जनता को सावधान रहने की जरूरत है।

प्रेस विज्ञप्ति---------------------दिनांकः 16 जुलाई, 2025*फिल्म अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा बने ...
16/07/2025

प्रेस विज्ञप्ति
---------------------
दिनांकः 16 जुलाई, 2025

*फिल्म अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा बने बिहार के स्टेट स्वीप आइकॉन*
--अभिषेक कुमार
Abhishek Avik
The Republic Point .................................................................................
बिहार निर्वाचन विभाग द्वारा चर्चित अभिनेता श्री क्रांति प्रकाश झा और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन (SVEEP Icon) के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

श्री क्रांति प्रकाश झा एवं सुश्री नीतू चंद्रा राज्य में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। दोनों हस्तियां स्वीप (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेंगे/करेंगी।

इनके मनोनयन संबंधी प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है

गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म संस्कृति है। सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्र...
10/07/2025

गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म संस्कृति है। सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का अर्थ अन्धकार या अज्ञान और रू का अर्थ प्रकाश । अर्थात् अज्ञान को हटा कर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता हैं।
🙏

25/06/2025

प्रेस विज्ञप्ति----------------महिला सशक्तिकरण एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- संतोष सुमन*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...
22/06/2025

प्रेस विज्ञप्ति
----------------

महिला सशक्तिकरण एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- संतोष सुमन

*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को दिया अधिकार और सम्मान
Abhishek Avik
The Republic Point ...............................................................
पटना,22/06/2025

-अभिषेक कुमार
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से महिलाओं को अधिकार व सम्मान दिया है, वह अतुलनीय है।

श्री सुमन ने कहा कि आज बिहार की महिलाएं पूरी एकजुटता से एनडीए के साथ है। इसका नजारा 'महिला संवाद' में साफ तौर पर देखा गया। विगत 18 अप्रैल से 20 जून तक सभी जिलों में 70 हजार जगहों पर हुए 'महिला संवाद' कार्यक्रम से 1 करोड़ 56 लाख महिलाएं जुड़ीं और अपनी बातें रखीं। महिलाओं की यह एकजुटता विपक्ष के लिए परेशानी का सबब है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं का एनडीए के साथ यह लगाव अकारण नहीं है। एनडीए सरकार ने ही पहली बार 2006 में पंचायती राज संस्थाओं व 2007 में नगर निकायों में उन्हें आरक्षण तथा 2013 से पुलिस की भर्ती में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया।

श्री सुमन ने कहा कि 2016 से महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण एनडीए सरकार की ही देन है। 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर एनडीए सरकार ने जीविका समूह का गठन किया जिससे जुड़ कर आज लाखों महिलाएं अपना और अपने परिवार का भविष्य संवार रही हैं।

------*-------

16/06/2025

हमारी पार्टी सबको लेकर चलती है.. सबको मौका देती है.. देवेंद्र मांझी अगर आयोग में गए हैं तो मुकेश मांझी भी बनाए गए हैं.. ...

बाबा साहब का अपमान भारी पड़ेगा लालू जी... तुरंत माफ़ी मांगिये... डॉ संतोष कुमार सुमन...
14/06/2025

बाबा साहब का अपमान भारी पड़ेगा लालू जी... तुरंत माफ़ी मांगिये... डॉ संतोष कुमार सुमन...

बाबा साहब का अपमान भारी पड़ेगा लालू जी... तुरंत माफ़ी मांगिये... डॉ संतोष कुमार सुमन... राष्ट्रीय अध्यक्ष हम (से.) सह मंत्र....

Address

Prime 4 News, 4th Floor, House No/56, Road No/05, East Patel Nagar, Near Mahesh Nagar Nala
Patna
800023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime 4 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prime 4 News:

Share