Prime 4 News

Prime 4 News Portal News Channel
खबर हमारी नजर आपकी
https://www.prime4news.com
(2)

29/09/2025

Soni Singh Rajput के साथ हुआ गरबा नाइट का प्रोग्राम! The ARL Hotel में..
Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News

28/09/2025

Garba Night 6.0! अनुप्रिया श्रीवास्तव ने पटना के The ARL Hotel में डांडिया का आयोजन किया।
Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News

26/09/2025

औराई विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सरकारी अधिकारी आदित्य शिवमशंकर | prime4news |
"prime4news" को शेयर, लाइक, सब्सक्राइब व फॉलो जरूर करे।

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News
BR01 जिला पटना
BR06 जिला मुजफ्फरपुर

औराई विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व सरकारी अधिकारी आदित्य शिवमशंकर से मुलाकात।Abhishek Avik The Republic Point Prime India ...
26/09/2025

औराई विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व सरकारी अधिकारी आदित्य शिवमशंकर से मुलाकात।

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News
BR01 जिला पटना
BR06 जिला मुजफ्फरपुर

26/09/2025

औराई विधानसभा के प्रत्याशी आदित्य शिवमशंकर जी से बातचीत।

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News

डबल इंजन की सरकार बचत और निवेश के दोहरे लक्ष्य को साधने में जुटी : विजय कुमार सिन्हाAbhishek Avik The Republic Point Pri...
22/09/2025

डबल इंजन की सरकार बचत और निवेश के दोहरे लक्ष्य को साधने में जुटी : विजय कुमार सिन्हा

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News
BR01 जिला पटना
.............................................................................
पटना, विजय कुमार सिंह, 22-सितंबर-2025 / बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के सतत प्रयासों से हमारा बिहार आने वाले दिनों में देश का 'इंडस्ट्रियल हब' बनकर उभरेगा। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और निर्णयों से राज्य के लोगों, खासकर हमारे युवाओं में आगे बढ़ने की ललक और गतिशीलता आई है। जिसका व्यापक लाभ आने वाले दिनों में राज्य को मिलेगा।

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने अपनी नीतियों से आम लोगों को सशक्त करने के बहुमुखी प्रयास किये हैं । मिसाल के तौर पर GST सुधारों से घरेलू बचत को बढ़ावा मिलने के साथ कर ढांचे के सरलीकरण से छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर 18 % से घटकर शून्य कर, वाहनों पर 28 % से घटकर 18%, ट्रैक्टर पर 12% से घटकर 5% , कला एवं सांस्कृतिक सामग्रियों पर 12 % से घटकर 5% GST होने तथा उपकारों के क्रमिक न्यूनीकरण से MSME आधारित उद्योगों को एक नई ताकत मिलेगी। साथ ही पर्यटन, सेवा और कृषि से जुड़े व्यापार को इसका सीधा लाभ मिलने जा रहा है। अनुमानित है कि देश स्तर पर GDP में तकरीबन 1 % तक की वृद्धि हो सकती है । अपनी सबसे युवा कार्यशील आबादी के कारण बिहार जैसे राज्य इसके सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। इसके अलावा बीते दिनों जो राष्ट्रीय सहकारिता नीति आई है उसका लक्ष्य प्रखंडवार 5-5 मॉडल गांव को विकसित करते हुए अगले 10 वर्षों में 50 करोड़ लोगों को सहकारी ढांचे से जोड़ना है। निश्चित रूप से इसका बड़ा लाभ हमारे ग्रामीण,कृषक, महिला और वंचित तबके के उद्यमियों को मिलेगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि 2005 से माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य की NDA सरकार ने पहले वित्तीय अनुशासन से शुरू कर बुनियादी ढांचे, विद्युतीकरण और सामाजिक सेवाओं की पहुँच को सुलभ कराया। बीते दिनों आई एशियन डेवलपमेंट रीसर्च इंस्टीट्यूट (ADRI) की रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की है। इसके अनुसार बीते 13 वर्षों में बिजली के औद्योगिक उपभोक्ताओं की संख्या करीब 11 गुना बढ़ी है। कृषि क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या में करीब 9 गुना उछाल आया है। जो जिले कभी माओवादी हिंसा से ग्रस्त थे आज वे बिहार के विकास के अगुआ बन रहे हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि विकास के इन रुझानों को गति देने के लिए राज्य सरकार ने बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-2025 को मंजूरी देने के साथ 32 औद्योगिक पार्क विकसित करने की रूपरेखा तैयार की है। इसके समानांतर युवाओं के इंटर्नशिप के लिए 'प्रतिज्ञा' योजना तथा आधी आबादी की उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' जैसे पहल किये जा रहे हैं। इन सबके सम्मिलित प्रयास से हमारा बिहार अब देश की 'आत्मनिर्भर औद्योगिक क्रांति' में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा।

मगही साहित्यकारों का प्राणवंत दस्तावेज है 'मगही के थाती'डा ओम् प्रकाश जमुआर की पुस्तक का हुआ लोकार्पण, आयोजित हुआ 'लोक भ...
18/09/2025

मगही साहित्यकारों का प्राणवंत दस्तावेज है 'मगही के थाती'

डा ओम् प्रकाश जमुआर की पुस्तक का हुआ लोकार्पण, आयोजित हुआ 'लोक भाषा कवि-सम्मेलन'

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News
BR01 जिला पटना
#हिन्दीसाहित्य ......................................................................

पटना, विजय कुमार सिंह, 18-सितम्बर-2025 / डा ओम् प्रकाश जमुआर अपने पिता स्मृतिशेष साहित्यकार सुरेंद्र प्रसाद जमुआर की भाँति, बिहार के मगही साहित्यकारों के अवदानों और उनके कृतित्व को अमरता प्रदान कर रहे हैं। इनकी सद्यः प्रक्षित पुस्तक 'मगही के थाती', मगही के दिवंगत साहित्यकारों का प्राणवंत दस्तावेज है। इसमें 49 साहित्यकारों की संक्षिप्त जीवनियाँ हैं, जिनमे उनके साहित्यिक अवदानों को रेखांकित किया गया है।

यह बातें गुरुवार को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह एवं लोक-भाषा कवि-सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही। उन्होंने कहा कि मगही-साहित्यकारों मगही भाषा में लिखी गयी यह पुस्तक न केवल सुधी पाठकों के लिए अपितु शोध के विद्यार्थियों के लिए भी बहुत उपयोगी है। इस पुस्तक के माध्यम से अनेक अलक्षित साहित्यकारों पर भी पर्याप्त प्रकाश पड़ा है।

समारोह का उद्घाटन करते हुए, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि अपने बड़ों का स्मरण करना, दिवंगत साहित्यकारों को थाती के रूप में सम्मान देना एक बड़ा काम है, जो डा ओम् प्रकाश जी ने बहुत ही श्रम पूर्वक किया है। लोकार्पित पुस्तक से साहित्य जगत में मगही के महान योगदान का पता चलता है।

समारोह के मुख्य अतिथि और राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग, बिहार के अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय कुमार ने कहा कि मगही के साहित्यकारों की स्मृति को नमन कारने वाली, डा जमुआर की यह पुस्तक अत्यंत उत्कृष्ट और लाभकारी है। इसमें अनेक साहित्यकारों को स्थान मिला है। डा जमुआर इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

अतिविशिष्ट अतिथि और विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य डा उपेंद्र नाथ वर्मा ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि मगही के साहित्यकारों ने मगही के साथ हिन्दी की भी बड़ी सेवा की है। मगही बहुत समृद्ध भाषा है। इसे संविधान की अष्टम अनुसूची में स्थान अवश्य ही मिलना चाहिए।

सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष जियालाल आर्य, पत्रिका 'मगही' के संपादक धनंजय श्रोत्रिय, मगही पत्रिका 'सारथी' के संपादक जयनंदन सिंह, डा रत्नेश्वर सिंह, डा अशोक प्रियदर्शी तथा कुमार अनुपम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर आयोजित लोक-भाषा कवि-सम्मेलन में, आशा रघुदेव, डा पुष्पा जमुआर, श्याम बिहार प्रभाकर, ईं अशोक कुमार, गोपाल सागर तथा अशोक कुमार सिंह ने 'मगही' में, डा रत्नेश्वर सिंह, डा प्रतिभा रानी, कमल किशोर वर्मा, डा मीना कुमारी परिहार, सूर्य प्रकाश उपाध्याय तथा नीता सहाय ने भोजपुरी में, डा विद्या चौधरी ने बज्जिका में तथा श्रीकांत व्यास ने अंगिका में अपनी मधुर रचनाओं का सस्वर पाठ किया। मंच का संचालन कवि ब्रह्मानन्द पाण्डेय ने तथा धन्यवाद- ज्ञापन कृष्ण रंजन सिंह ने किया।

वरिष्ठ कथा-लेखिका विभारानी श्रीवास्तव, वरिष्ठ कवि मधुरेश नारायण, चंदा मिश्र, शायरा शमा कौसर 'शमा', कवि सिद्धेश्वर, बाँके बिहारी साव, मिथिलेश कुमार, इन्दु भूषण सहाय, वीणा सिन्हा, हरेश कुमार, उषा सिंह, कमला सिंह, कोमल बरनवाल, पवन कुमार सिन्हा, डा बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, भास्कर त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार, अभय सिन्हा, सतीश चन्द्र आज़ाद, उपेंद्र कुमार, प्रणय कुमार सिन्हा, डा पंकज कुमार आदि अनेक प्रबुद्धजनों की समारोह में उपस्थिति रही।

निर्वाचन आयोग की ओर से ये न्यूज़ है।Abhishek Avik The Republic Point Prime India News Prime 4 News
15/09/2025

निर्वाचन आयोग की ओर से ये न्यूज़ है।
Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News

संतोष सुमन का RJD-कांग्रेस पर हमला: इनसे बिहार के सम्मान को खतरा, घुसपैठियों को बाहर करना जरूरीसंतोष सुमन ने पीएम मोदी म...
15/09/2025

संतोष सुमन का RJD-कांग्रेस पर हमला: इनसे बिहार के सम्मान को खतरा, घुसपैठियों को बाहर करना जरूरी

संतोष सुमन ने पीएम मोदी मोदी के बिहार विजन की तारीफ की, कहा- RJD-कांग्रेस का कुशासन भूलकर सीमांचल तरक्की की राह पर

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News

..........................................................................

पटना, अभिषेक कुमार, 15.09.2025 / हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्णिया आगमन बिहार की प्रगति का प्रतीक है। 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन सीमांचल के विकास का द्वार खोलेगा।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सही कहा कि RJD-कांग्रेस गठबंधन बिहार के सम्मान और पहचान के लिए खतरा है। ये लोग बिहार को बीड़ी से तुलना कर अपमानित करते हैं। इनकी नजर सिर्फ वोट बैंक पर है। SIR मुद्दे पर घुसपैठियों को बचाने के लिए नारे लगाना और यात्राएं निकालना बिहार की सुरक्षा और संसाधनों को दांव पर लगाना है। बिहार की मिट्टी घुसपैठियों को नहीं सहन करेगी। इन्हें बाहर जाना ही होगा।

RJD-कांग्रेस के कुशासन पर निशाना साधते हुए संतोष सुमन ने कहा कि"इनके राज में सीमांचल पिछड़ा रहा। जंगलराज का दौर था, जहां हत्या-बलात्कार आम थे। महिलाएं असुरक्षित थीं। आज NDA सरकार में वही बहनें जीविका दीदी बन स्वरोजगार से जुड़ रही हैं। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण मिल रहा है। ये परिवारवादी दल सिर्फ अपने तिजोरी भरते हैं, जबकि मोदी जी सबका साथ-सबका विकास का मंत्र दे रहे हैं।

उन्होंने पीएम मोदी द्वारा GST कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि 22 सितंबर से GST कम होना दिवाली-छठ का तोहफा है। इससे माताओं-बहनों का खर्च घटेगा। बिहार की डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुनी कर रही है। RJD-कांग्रेस का कुशासन भूलकर बिहार आगे बढ़ रहा है। हम सबको एकजुट होकर विकास के इस पथ पर चलना होगा।

अपराध पर लगेगा पूरी तरह से लगाम- विजय कुमार सिन्हा,बिहार पुलिस को तकनिकी रुप से संशक्त बनाने की प्रक्रिया तेज- विजय कुमा...
13/09/2025

अपराध पर लगेगा पूरी तरह से लगाम- विजय कुमार सिन्हा,

बिहार पुलिस को तकनिकी रुप से संशक्त बनाने की प्रक्रिया तेज- विजय कुमार सिन्हा,

जंगलराज की नहीं होगी वापसी- विजय कुमार सिन्हा,

विकसित बिहार के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है एन.डी.ए सरकार- विजय कुमार सिन्हा

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News
..................................................................................

पटना, विजय कुमार सिंह, 13.09.2025 / बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार पुलिस को तकनिकी रुप से संशक्त बनाने की प्रक्रिया तेज की गई है। जिसके तहत 66 करोड़ योजना तैयार हुई है। जिसमें बेहतर कट्रोल रुम, आधुनिक सी.सी.टी.वी और साईबर क्राईम सेल का निर्माण किया जायेगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी स्थिति में बिहार को 2005 के पहले की स्थिति में नहीं लौटने देंगे। राजद शासन काल में भय और भूख के कारण बड़े स्तर पर पलायन हुआ था। शहरों में शाम के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल था।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में 2005 से बिहार के पुनर्निर्माण का कार्य लगातार जारी है। राज्य में सड़कों की उन्नत व्यवस्था हो चुकी है। गांव में गांव बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास के व्यापक कार्य किये जा रहे है। महिलाओं के उत्थान एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार के प्राथमिकता के विषय है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता फिर से 2005 के पहले वाला बिहार नहीं देखना चाहती है। इंडिया गठबंधन सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार कर रहा है। जिसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों में मैं नियमित रुप से एन.डी.ए की बैठकों में शामिल हो रहा हूँ और जनता का उत्साह यह बतता है कि 2025 के विधानसभा चुनाव के परिणाम 2010 के विधानसभा चुनाव परिणामों के अनुरुप होंगे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता बिहारी शब्द को एक सम्मान के रुप में देखने लगी है। बिहार जात-पात की राजनीति से बहार निकल चुका है। विकसित बिहार के लिए सभी बिहारी संकल्पित है।

कथा-लेखन से विद्यार्थियों में बढ़ती है कल्पना-शक्ति और सृजन-शीलताहिन्दी-पखवारा के 13वें दिन साहित्य सम्मेलनमें आयोजित हु...
13/09/2025

कथा-लेखन से विद्यार्थियों में बढ़ती है कल्पना-शक्ति और सृजन-शीलता

हिन्दी-पखवारा के 13वें दिन साहित्य सम्मेलनमें आयोजित हुई विद्यार्थियों के लिए कथा-लेखन-प्रतियोगिता

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime India News
Prime 4 News
............................................................................

पटना, विजय कुमार सिंह, 13- सितम्बर-2025 / रचनात्मक-प्रतिभा के विकास में कथा-लेखन की विशेष भूमिका होती है। इससे विद्यार्थियों में कल्पना-शक्ति और सृजन-शीलता विकसित होती है। प्रत्येक विद्यार्थी को कथा-लेखन में रूचि लेनी चाहिए। इससे आंतरिक-प्रतिभा निखरती है। भाषा शुद्ध होती है और वाणी में शालीनता आती है।

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में विगत 1 सितम्बर से आयोजित हिन्दी पखवारा एवं पुस्तक चौदस मेला के 13वें दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए आयोजित 'कथा-लेखन-प्रतियोगिता' का उद्घाटन करते हुए, सुप्रसिद्ध कथाकार और आकाशवाणी के पूर्व सहायक निदेशक डा किशोर सिन्हा ने ये बातें कहीं।

सम्मेलन की उपाध्यक्ष डा मधु वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन-समारोह में निर्णायक-मंडल के सदस्य प्रो एस एन आर्या, डा प्रियंका सिंह, प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक ईं अशोक कुमार, सम्मेलन के प्रबंध मंत्री कृष्ण रंजन सिंह ने भी मार्ग-दर्शन किया।

प्रतियोगिता में, 'किलकारी बाल भवन' विद्यालय, सैदपुर, बी डी पब्लिक स्कूल, कार्मेल हाई स्कूल, पटना, पी एन एंगलो संस्कृत विद्यालय, पटना, रवीन्द्र बालिका विद्यालय, राजेंद्र नगर, पटना विद्यार्थियों गणपत हिमांशु, वैष्णवी कुमारी, आरती वर्मा, आयुषी कुमारी, शादाब अख़्तर, प्रशंसा दीवान, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, रौशन कुमार, अभिजीत, नैतिक शुक्ला, आदित्य अग्रवाल आदि ने भाग लिया।

पखवारा के 14वें दिन कल 14 सितम्बर को 'हिन्दी-दिवस समारोह' आयोजित होगा, जिसमें 14 हिन्दी-सेवियों को सम्मानित किया जाएगा ।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी हेतु निर्वाची पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभAbhishek Av...
10/09/2025

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी हेतु निर्वाची पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

Abhishek Avik
The Republic Point
Prime 4 News
Prime India News

................................................................................

पटना,अभिषेक कुमार, 10.09.2025 / बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में निर्वाची पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को पटना स्थित होटल रॉयल बिहार में प्रारंभ हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर अद्यतन ज्ञान प्रदान करना तथा उन्हें व्यावहारिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को नामांकन, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, प्रतीक आवंटन, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, भेद्यता मानचित्रण, निर्वाचक सूची का शुद्धिकरण, ईवीएम-वीवीपैट का प्रबंधन, मतदान दिवस की व्यवस्थाएँ, पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया, निर्वाचन व्यय की निगरानी, मीडिया प्रबंधन, आईटी एप्लिकेशन्स का उपयोग, मतगणना की पारदर्शिता तथा स्वीप गतिविधियों जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं श्री अमित कुमार पांडे ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, और इसे सफल बनाने में निर्वाची पदाधिकारियों की भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर महानिदेशक, बिपार्ड भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को नामांकन, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, प्रतीक आवंटन, भेद्यता मानचित्रण, निर्वाचक सूची अद्यतन, पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था तथा निर्वाचन व्यय की निगरानी जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह एवं श्री रत्नांबर निलय तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती निवेदिता सिन्हा ने प्रतिभागियों से कहा कि निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक चरण का गहन अध्ययन और व्यावहारिक क्रियान्वयन ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करेगा।

इसी क्रम में, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों के तहत सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय चरण भी बुधवार को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), पटना; दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना; तथा राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा, पटना में प्रारम्भ हुआ। इन केंद्रों पर भी निर्वाचन प्रक्रिया के विविध पहलुओं पर श्री अनिल कुमार राय, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री देवव्रत मिश्र , उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री अविनाश चन्द्र, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश लाल दास, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं श्री सौरभ कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अवसर से उन्हें अनेक व्यावहारिक जानकारियाँ मिली हैं, जिन्हें वे चुनाव की वास्तविक प्रक्रिया में लागू करेंगे। प्रतिभागियों ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और अनुभव का सदुपयोग कर वे चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं सहभागी बनाने में योगदान देंगे।

Address

Prime 4 News, 4th Floor, House No/56, Road No/05, East Patel Nagar, Near Mahesh Nagar Nala
Patna
800023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime 4 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prime 4 News:

Share