
03/08/2025
प्रेस विज्ञप्ति
--------------
सत्ता के लिए बेचैन तेजस्वी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नहीं है भरोसा-संतोष सुमन
*फेक नैरेटिव व अफवाह की राजनीति से नहीं मिलने वाली है सत्ता
*एसआईआर रोकवाने में विफल रहे तेजस्वी ने झूठा दावा कर अपनी विश्वसनीयता खोई................................................................................
Abhishek Avik
The Republic Point
पटना, अभिषेक कुमार - 03/08/2025
हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि सत्ता के लिए बेचैन तेजस्वी यादव को इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा नहीं है। वोटर लिस्ट से नाम कटने का नेता प्रतिपक्ष का किया। गया दावा उनकी फेक नैरेटिव गढ़ने और अफवाह आधारित राजनीति को उजागर करता है। एसआईआर रोकवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बावजूद विफल रहने वाले नेता प्रतिपक्ष ने ऐसी हरकत से अपनी बच्ची-खुची विश्वसनीयता को भी खो दिया है।
श्री सुमन ने कहा कि तेजस्वी यादव के आरोप पर इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के क्रॉस वेरिफिकेशन में उनका नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-204 में दीघा के पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन की मतदाता सूची की क्रम संख्या 416 पर पाया गया।क्रम संख्या 445 पर उनकी पत्नी राजश्री का भी नाम है।
उन्होंने कहा कि दरअसल तेजस्वी यादव एन-केन-प्रकारेण चुनाव आयोग को बदनाम करने की कुत्सित मंशा से ग्रसित हैं। तेजस्वी यादव का मकसद चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर अपने अनर्गल, अतार्किक विरोध को सही ठहराना है।
श्री सुमन ने कहा कि बैलेट बॉक्स से 'जिन्न' निकालने वाली परम्परा को तेजस्वी यादव 'बोगस' और 'फर्जी' मतदाताओं के जरिए फिर से बिहार में दोहराना चाहते हैं। लोकतांत्रिक व संवैधानिक प्रक्रिया का इस स्तर पर जाकर विरोध करना नेता प्रतिपक्ष जैसे जिम्मेवार पदधारक को जनता की नजर में अविश्वसनीय बनाता है।